आध्यात्मिक पुस्तक ‘आविर्भाव’ का लोकापर्ण

डाॅ. करण सिंह के करकमलों द्वारा # अन्नू कालरा द्वारा रचित आध्यात्मिक पुस्तक ‘आविर्भाव’ का लोकापर्ण

आध्यात्मिकता से प्रेरित कलाकार तथा पथप्रदर्शक अन्नू कालरा की यात्रा ; हिमालयायूके न्‍यूल पोर्टल तथा दैनिक समाचार पत्र की विशेष रिपोर्ट- www.himalayauk.org (Leading Digital NEWSPORTAL) 

नई दिल्ली – जीवन अप्रत्याशित रूप से अपना रूप पूरी तरह बदल लेता है और अचानक उसका प्रवाह थम सा गया लगता है। अधिकांश लोगों के लिए यह चकनाचूर होने का समय हो जाता है। परंतु कुछ के लिए यह सकारात्मक बदलाव का अवसर बन जाता है। अवसर, जीवन में गहराई से झांकने का तथा आकलन करने का, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। आविर्भाव- हिंदू डेयटीज़ गाइडेंस व मेडीटेशन कार्ड्स, जिन्हें जानी-मानी आध्यात्मिकता से प्रेरित कलाकार, पथप्रदर्शक तथा कम्युनिकेशन प्रोफेशनल अन्नू कालरा ने रचा है, ऐसा ही परिप्रेक्ष्य तथा मार्गदर्शन देते हैं। यह अतिविशिष्ट प्रस्तुति भारतीय संस्कृति के धनाढ्य खजाने के अद्वितीय सिद्धांतों व अवधारणाओं पर आधारित व परिकल्पित है, जिन्हें स्वयं को सहायता देने वाले मार्गदर्शक कार्ड्स के रूप में प्रस्तुत किया गया है। आविर्भाव का काॅन्स्टीट्यूशन क्लब आॅफ़ इंडिया में आयोजित एक भव्य समारोह में आज अनावरण किया गया।

आविर्भाव- हिंदू डेयटीज़ गाइडेंस व मेडीटेशन कार्ड्स, जिन्हें जानी-मानी आध्यात्मिकता से प्रेरित कलाकार, पथप्रदर्शक तथा कम्युनिकेशन प्रोफेशनल अन्नू कालरा ने रचा है, ऐसा ही परिप्रेक्ष्य तथा मार्गदर्शन देते हैं। यह अतिविशिष्ट प्रस्तुति भारतीय संस्कृति के धनाढ्य खजाने के अद्वितीय सिद्धांतों व अवधारणाओं पर आधारित व परिकल्पित है, जिन्हें स्वयं को सहायता देने वाले मार्गदर्शक कार्ड्स के रूप में प्रस्तुत किया गया है। www.himalayauk.org (NEWSPORTAL) 

इसका अनावरण काॅन्स्टीट्यूशन क्लब आॅफ़ इंडिया में माननीय डाॅ. करण सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी डाॅ. करण सिंह ही थे। इस अवसर पर डाॅ. हरबीन अरोड़ा, ग्लोबल चेयरपर्सन, आॅल लेडीज़ लीग एंड वीमेन इकोनाॅमिक फ़ोरम, माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। यह समारोह संध्या अवधूत उग्र चंदेश्वर कपाली महाराज, सत्यनाथ मठ, सुल्तानपुर की आशीर्वाद समान उपस्थिति से गरिमामंडित थी। इस अवसर पर कई अन्य जानी-मानी हस्तियां जैसे कि राजनेता व लेखक तरळण विजय, चित्रकार अपर्णा कौर, विश्व व ओलंपिक चैम्पियन शूटर अभिनव बिंद्रा, क्रिकेटर गौतम गंभीर तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।
आविर्भाव- हिंदू डेयटीज़ गाइडेंस एंड मेडीटेशन कार्ड्स- भारतीय संस्कृति की असंख्य धाराओं के सिद्धांतों व अवधारणाओं को समाहित करता है। हर एक कार्ड विभिन्न धाराओं – वेद, पुराण व तंत्र आदि – के देवों को चिन्ह्ति करता है। आविर्भाव का अर्थ है अभिव्यक्ति व हमारी मानव यात्रा में दैवीय शक्तियों की अभिव्यक्ति होती है। यह कार्ड्स दैवीय शक्तियों से मार्गदर्शन पाने का माध्यम रूप हैं।
आविर्भाव के अनावरण पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डाॅ. करण सिंह ने कहा, ‘इस पुस्तक को पढ़ना अपने आप में एक शिक्षा है। मैं निश्चय के साथ कह सकता हूं कि यह न केवल भारतीय हिंदुओं के द्वारा पसंद की जाएगी, अपितु विश्व के विभिन्न भागों में जहां हिंदू भारी संख्या में बसे हैं वहां भी हाथों हाथ ली जाएगी। यह पुस्तक व कार्ड्स बहुत सुंदरतासे रचे व छापे गए हैं। मैं अन्नू कालरा को उनकी कल्पनाशील कृति पर बधाई देता हूं।’
पुस्तक की लेखिका व रचयिता अन्नू कालरा ने इस अवसर पर कहा, ‘शांति, सौंदर्य व हर्ष का अनुभव हर किसी का अधिकार है। यदि वर्तमान में आप इनसे वंचित हैं तो यह आपका अधिकार है कि आप इसे दूर-दूर तक खोजें। आविर्भाव- हिंदू डेयटीज़ गाइडेंस एंड मेडीटेशन काडर््स एक ऐसी स्वयं सहायता प्रस्तुति है जिसके माध्यम से आप अधिकारिक सुख पाने के अपने यत्नों को और बल दे सकते हैं।
इस संध्या पर लेखिका अन्नू कालरा द्वारा गुरळ वंदना तथा गणेश स्तुति भी प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात सौंदर्या लाहिड़ी द्वारा गणेश आधारित भारतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति की गई। सौंदर्या लाहिड़ी हैदराबाद की युवा भरतनाट्यम नर्तकी हैं जिन्होंने गुरळ पद्मश्री डाॅ. आनंद शंकर से नृत्य शिक्षण लिया है। इनकी नृत्य प्रस्तुति से संध्या और भी आध्यात्मिक हो गई।

 www.himalayauk.org (Leading Digital NEWSPORTAL & Print Media) publish at Dehradun & Haridwar; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com

Mob. 9412932030 : Availble: FB, Twitter & whatsup groups & e-edition & All Social Media Plateform; CS JOSHI-CHIEF EDITOR  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *