1 Febदेश का आम बजट पेश; निवेशक,शेयर बाजार सुस्‍त

 वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया है. इस बजट में लगभग हर वर्ग के लिए कई खास ऐलान किए गए हैं. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार अप्रैल में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अपनी हिस्‍सेदारी बेचेगी. कोई कंपनी या सरकार पहली बार आम लोगों के सामने कुछ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को आईपीओ कहा जाता है. मतलब ये कि एलआईसी के आईपीओ को सरकार आम लोगों के लिए बाजार में रखेगी. इसके बाद आप एलआईसी में शेयर के जरिए अपनी हिस्‍सेदारी खरीद सकेंगे.

High Light# जट शुरू होते बाजार में रिकवरी आ गई. लेकिन बाद में बाजार में बड़ी गिरावट आ गई # बीते 10 साल में शेयर बाजार ने बजट के दिन इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी #

देश का आम बजट पेश हो चुका है. इस बजट से निवेशकों में कुछ खास उत्‍साह नहीं दिखा. इस वजह से बिकवाली बढ़ गई और कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 1000 अंक से अधिक लुढ़क गया. इसके साथ ही यह 40 हजार अंक के स्‍तर के नीचे आ गया. निफ्टी ने भी 350 अंक से अधिक की गिरावट देखी और यह 11 हजार 650 अंक के स्‍तर पर आ गया.

बीते 10 साल में शेयर बाजार ने बजट के दिन इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी है. सेंसेक्‍स तीन महीने के निचले स्‍तर पर है तो वहीं निफ्टी में अक्‍टूबर 2018 के बाद इतनी बड़ी गिरावट आई है. जानकार बताते हैं कि निवेशकों को बजट से जो उम्मीदें थीं, उसकी पूर्ति इस बजट से होती प्रतीत नहीं हो रही है, क्योंकि विनिर्माण क्षेत्र और रियल एस्टेट सेक्टर को कोई खास प्रोत्साहन नहीं मिला है

आम बजट पेश होने की वजह से साप्‍ताहिक अवकाश यानी शनिवार को भी शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बजट के मौके पर घरेलू शेयर बाजार शनिवार को खुले हैं. इससे पहले पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी, 2015 को शनिवार के दिन बजट पेश किया था और उस दिन भी बाजार में कारोबार हुआ था.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज यानी 1 फरवरी को पेश किया गया. बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव का एलाएन हुआ, साथ ही कंपनियों पर डीडीटी खत्म करने का भी एलान हुआ. हालांकि अर्थव्यवस्था को कैसे बूस्ट मिले, इसे लेकर कोई साफ रोडमैप देखने को नहीं मिला. निवेशकों को एलटीसीजी और एसटीटी पर उम्मीदें थी, लेकिन उन्हें निराशा हुई. फिलहाल वित्त मंत्री के एलानों से शेयर बाजार को निराशा हुई और सेंसेक्स करीब 700 अंक टूटकर 40000 से भी नीचे चला गया. वहीं, निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा टूटकर 11756 के स्तर पर चला गया. फिलहाल इतनी बड़ी गिरावट के बाद बाजार का पूंजीकरण करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये घट गया.

सुबह 11 बजे तक सेंसेक्‍स और निफ्टी में मामूली तेजी देखी गई. वहीं इसके 1 घंटे बाद शेयर बाजार में सुस्‍ती आ गई. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर कारोबार करता दिखा. वहीं दोपहर 1 बजे के बाद सेंसेक्‍स 500 अंक से अधिक लुढ़क गया तो निफ्टी ने 250 अंक की गिरावट दर्ज की. कुछ देर बाद सेंसेक्‍स की गिरावट 650 अंकों से अधिक हो गई. इसके बाद यह गिरावट 700 अंक तक पहुंच गया और सेंसेक्‍स 40 हजार के स्‍तर पर आ गया.

सप्‍ताह के शुरुआती दो कारोबारी दिन- सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्‍स 645 अंक तक लुढ़का था. वहीं निफ्टी में करीब 194 अंक तक की गिरावट आई. हालांकि, बुधवार को सेंसेक्स 231.80 अंकों की तेजी के साथ 41,198.66 पर और निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ.

इसके एक दिन बाद गुरुवार को सेंसेक्स करीब 285 अंकों की गिरावट के साथ 40,913.82 के स्तर पर रहा तो वहीं, निफ्टी भी 94 अंक टूटकर 12,035.80 के स्तर पर बंद हुआ. अगर शुक्रवार की बात करें तो कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.33 अंक या 0.47 फीसदी के नुकसान से 40,723.49 अंक पर बंद हुआ. वहीं  73.70 अंक या 0.61 फीसदी के नुकसान के साथ 11,962.10 अंक पर आ गया.

इस हफ्ते शेयर बाजार में सुस्‍ती की बड़ी वजह ब्रेक्जिट और कोरोना वायरस है. दरअसल, ब्रिटेन 47 साल तक यूरोपीय संघ का सदस्य रहने के बाद अलग हो गया है. यूरोपीय संघ से ब्रिटेन बाहर निकलने वाला पहला देश है. ब्रिटेन की जनता ने जून 2016 में इसके समर्थन में मतदान किया था. वहीं चीन समेत दुनिया के कई बड़े देशों में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इस वायरस की वजह से अब तक दुनियाभर में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस आउटब्रेक और ग्लोबल ग्रोथ के धीमी रहने की आशंका के चलते अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट रही है. कारोबार के अंत में नैसडेक करीब 148 अंक यानी 1.59 फीसदी टूटकर 9150.94 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, डाउ जोंस में 603 अंकों यानी 2.09 फीसदी गिरावट रही और यह 28,256.03 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 58.14 अंकों यानी 1.77 फीसदी गिरावट रही और यह 3,225.52 के स्तर पर बंद हुआ.

   आज सुबह बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत जहां गिरावट के साथ हुई. वहीं बजट शुरू होते बाजार में रिकवरी आ गई. लेकिन बाद में बाजार में बड़ी गिरावट आ गई. आज के कारोबार में आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर सभी इंडेक्स में गिरावट है. निफ्टी बैंक 1.71 फीसदी टूटकर 30,294.15 के स्तर पर आ गया. रियल्टी इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. मेटल और आटो में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *