26 जुलाई 18; देहरादून, उत्‍तराखण्‍ड ; मुख्‍य समाचार

प्रमुख नगरों के मास्टर प्लान के लिए सर्वेक्षण का कार्य
देहरादून 26 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)   हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड 
 पर्वतीय कस्बों में आधुनिक शौचालय व कूड़ा निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था हो : मुख्यमंत्री
  • पार्किंग निर्माण की नीति के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।
  • मुनि की रेती को पर्यटक स्थल घोषित करने के निर्देश।
  • मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी व उत्तरकाशी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा की। 
राज्य के टिहरी व उत्तरकाशी के  गंगोत्री, यमुनोत्री सहित सभी प्रमुख नगरों के मास्टर प्लान के लिए सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। राज्य के सभी प्रमुख पर्वतीय कस्बों में आधुनिक शौचालय के निर्माण व कुशल प्रबन्धन हेतु अच्छे परिणाम देने वाली  प्रोफेशनल ऐजेसियों  को सूचीबद्ध करने का कार्य किया जाएगा। पर्वतीय नगरों में पार्किंग निर्माण व संचालन के सम्बन्ध में शीघ््रा ही कैबिनेट में नीतिगत निर्णय लिया जाएगा। टिहरी व उत्तरकाशी के विभिन्न मोटर मार्गाे व सड़को के डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है तथा अधिकांश कार्य जून 2019 तक पूरे कर लिए जाएगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सभी पर्वतीय कस्बों में कूड़ा निस्तारण की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कूड़ा निस्तारण हेतु प्रभावी व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने मुनि की रेती को पर्यटक स्थल घोषित करने तथा पर्यटकों की सुविधाओं तथा टैªफिक की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुनि की रेती की सड़कों के चैड़ीकरण का कार्य शीघ्र सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद उत्तरकाशी व टिहरी  के समस्त विधानसभा क्षेत्रों केे लिए की गई घोषणाओं के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, श्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री उत्तरकाशी/टिहरी उच्च शिक्षा डा0 धन सिंह रावत, विधायक श्री विनोद कण्डारी, श्री प्रीतम सिंह पंवार, श्री राजकुमार, श्री केदार सिंह रावत, श्री धन सिंह नेगी, श्री गोपाल सिंह रावत, श्री शक्ति लाल शाह, श्री विजय सिंह पंवार, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह व शासन के वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी टिहरी व उत्तरकाशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
घनसाली-मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने घनसाली में कूड़ा निस्तारण हेतु ट्रंचिग ग्राउण्ड के निर्माण में हो रही देरी का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को कड़े निर्देश जारी किए कि कूड़े निस्तारण हेतु पुख्ता व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। घनसाली में हैलीपेड निर्माण पर कार्यवाही गतिमान है। घनसाली बाजार में लाइट की व्यवस्था कर ली गई है। विकासखण्ड भिलगंना में मथकुडी-पंगरियाण मोटर मार्ग का 70 प्रतिशत पूरा हो गया है तथा शेष कार्य जून 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। भिलगंना में मूलगढ़-ठेला-थार्ती मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा शेष कार्य जून 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। बूढ़ाकेदार व धमातौली में सहकारी बैंक की शाखा की स्थापना हेतु कार्यवाही गतिमान है।
देवप्रयाग– देवप्रयाग क्षेत्र के विकास कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिंसरियाखाल भवन निर्माण, पाॅलीटेकनिक हिण्डोलाखाल भवन निर्माण का कार्य एक महीने में आरम्भ हो जाएगा। श्री घण्टाकर्ण मन्दिर के सौन्दर्यीकरण का कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा।
नरेन्द्रनगर-मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने निर्देश दिए कि मुनि की रेती को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए कि पर्यटकों की सुविधाओं तथा टैªफिक की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुनि की रेती की सड़कों के चैड़ीकरण का कार्य शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि मुनि की रेती में साइनेज लगाये जाने, समुचित प्रकाश की व्यवस्था का कार्य गतिमान है। डाबरखाल से भैंस्यारों मोटर मार्ग के डामरीकरण का कार्य आरम्भ हो चुका हैं तथा जून 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। नरेन्द्रनगर घण्टाकर्ण महादेव मंदिर के पुननिर्माण, सौन्दर्यीकरण के लिए 20 लाख रूपये की राशि जारी कर दी गई है।
प्रतापनगर-मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने प्रतापनगर में डोबरा चांटी पुल को 26 जनवरी 2019 तक पूरा करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि प्रतापनगर के सेम मुखेम को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। लगभग 12 करोड़ की लागत से रैन शैल्टर, शौचालय, पाथवे, लैण्ड स्केपिंग, मंदिर के आस-पास सौन्दर्यीकरण, विद्युतीकरण, जलापूर्ति अािद का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्गा, सड़कों के डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य चल रहा है तथा जून 2019 तक अधिकांश कार्य पूरे कर लिए जाएगे।
टिहरी– मुख्यमंत्री द्वारा टिहरी क्षेत्र के लिए की गई कुल 22 घोषणाओं में से 11 घोषणाएं पूरी कर ली गई है तथा 9 घोषणाओं पर कार्यवाही गतिमान है। बताया गया कि चम्बा मिनी स्टेडियम के निर्माण हेतु भूमि चयनित कर ली गई है। नई टिहरी में सर्किट हाउस निर्माण पर कार्यवाही गतिमान है। नगाणी में कलैक्शन सेन्टर बनाकर ई-मण्डी से जोड़ने का कार्य एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा। टिहरी के विभिन्न मोटर मार्गो के डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य गतिमान है। कोटी कालोनी के समीप हैलीपैड निर्माण का कार्य जून 2019 तक पूरा हो जाएगा।
यमुनोत्री– यमुनोत्री क्षेत्र के विकास कार्यो के तहत यमुनोत्री  के  मास्टर प्लान पर कार्यवाही गतिमान है। जानकीचट्टी से यमुनोत्री के लिए रोपवे निर्माण किया जाएगा। चिन्यालीसौड में हवाई पट्टी पर हवाई सेवा जल्द शुरू की जाएगी। खरसाली मन्दिर के विकास हेतु दस लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है। जखोल में मिनी सचिवालय को ही निरीक्षण भवन के रूप में प्रयोग किया जाएगा। गंगाण पवाणी पैदल मार्ग के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। भंकोली में प्राचीन महासू देवता मन्दिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 49 लाख की डीपीआर तैयार कर ली गई है। मोरी नैटवाड में ढोढरा कंवार तक 12 किमी की मोटर रोड हेतु दो महीने मे अनुमोदन हो जाएगा। गंगनाणी में सामूहिक विवाह केन्द्र निर्माण की कार्यवाही गतिमान है। नगाणगांव के रवाडा में खेल मैदान, गंगनानी में मिनी स्टेडियम, रागगढ़ी में खेल मैदान हेतु भूमि चयनित कर ली गई है।
गंगोत्री– मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने निर्देश दिए कि गंगोत्री क्षेत्र में नेलांग वैली एवं गरतांक गली के बीच मार्ग/झूला पुल हेतु 60 लाख रूपये की राशि आवंटित की जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि गंगोत्री में वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य ओएनजीसी द्वारा करवाया जा रहा है। उत्तरकाशी में आईसीयू की व्यवस्था व रिवर फ्रन्ट डेवेल्पमेन्ट की कार्यवाही गतिमान है।
धनौल्टी-बैठक में जानकारी दी गई कि आन्नद चैक पम्ंिपग पेयजल योजना, बनाली पम्पिंग योजना, तहसील नैनबाग के भवन निर्माण, थत्यूड मराड मोटर मार्ग के मिसिंग, थत्यूड राजकीय इण्टर काॅलेज के भवन निर्माण धनोल्टी मास्टर प्लान की योजना पर कार्यवाही गतिमान है।
पुरोला-पुरोला में उद्यान विभाग द्वारा पुरोला/नौगांव में कृषि मण्डी की स्थापना हेतु नौगांव के धारी मल्ली नामक स्थान पर भूमि मण्डी समिति उत्तरकाशी के नाम हस्तानांतरित की जा रही है। रामासिरांई, पुरोला में नलकूप निर्माण हेतु शासन द्वारा वितीय स्वीकृति दी जा चुकी है। मोरी में दूरसंचार सुविधाओं के विस्तार के लिए मोबाइल टावर की स्थापना हेतु बीएसएनएल को पत्र भेजा जा चुका हैं।

उत्तराखंड से 9500 करोड़ रुपये का निर्यात विदेशों में; मुख्य सचिव

देहरादून 26 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो ; हिमालयायूके)
उत्तराखंड के अनुकूल व्यापार और निर्यात संवर्धन रणनीति बनाई जा रही है। इसके लिए अलग क्षेत्रों में राज्य निर्यातकों से फीड बैक लिया जा रहा है। अन्य राज्यों द्वारा अपनायी जा रही रणनीति का भी अध्ययन किया जा रहा है। राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अगले दो महीने में रणनीति बन जाएगी। मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह व्यापार और निर्यात संवर्धन के बारे में गुरुवार को सचिवालय में बैठक कर रहे थे।

मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखंड से 9500 करोड़ रुपये का निर्यात विदेशों में हो रहा है। निर्यात को बढ़ाने के लिए कॉमन टेस्टिंग लैब, जॉलीग्रांट और पंतनगर में कार्गो सुविधा, कोल्ड चेन विकसित किया जाएगा। हरिद्वार में 35 एकड़ भूमि पर मल्टी मॉडल पार्क बनाने की कार्यवाही चल रही है। उत्तराखंड 80 करोड़ रुपये के प्राकृतिक शहद का निर्यात कर रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों के उत्पादों का निर्यात किया जा रहा है। स्वास्थ्य के लिए अनुकूल पर्वतीय क्षेत्र आलू, जड़ी बूटियों, सगंध पौधों, बेमौसमी सब्जियों, ऊन, दालों और अन्य आर्गेनिक उत्पादों की भारी मांग है। केंद्रीय अतिरिक्त महानिदेशक विदेश निर्यात, सुश्री वसुंधरा सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार ने 12 चैंपियन सेक्टर का निर्यात बढ़ाने के लिए 5000 करोड़ रुपये का कॉरपस बनाया है। उत्तराखंड सरकार इस मद से निर्यात संवर्धन का कार्य कर सकती है।

मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखंड से 9500 करोड़ रुपये का निर्यात विदेशों में हो रहा है। निर्यात को बढ़ाने के लिए कॉमन टेस्टिंग लैब, जॉलीग्रांट और पंतनगर में कार्गो सुविधा, कोल्ड चेन विकसित किया जाएगा। हरिद्वार में 35 एकड़ भूमि पर मल्टी मॉडल पार्क बनाने की कार्यवाही चल रही है। उत्तराखंड 80 करोड़ रुपये के प्राकृतिक शहद का निर्यात कर रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों के उत्पादों का निर्यात किया जा रहा है। स्वास्थ्य के लिए अनुकूल पर्वतीय क्षेत्र आलू, जड़ी बूटियों, सगंध पौधों, बेमौसमी सब्जियों, ऊन, दालों और अन्य आर्गेनिक उत्पादों की भारी मांग है। केंद्रीय अतिरिक्त महानिदेशक विदेश निर्यात, सुश्री वसुंधरा सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार ने 12 चैंपियन सेक्टर का निर्यात बढ़ाने के लिए 5000 करोड़ रुपये का कॉरपस बनाया है। उत्तराखंड सरकार इस मद से निर्यात संवर्धन का कार्य कर सकती है।
प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार ने बताया कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के अलावा सर्विस सेक्टर पर भी जोर दिया जा रहा है। पर्यटन को वैलनेस और योग से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा शिक्षा, आईटी, आईटी से जुड़ी सेवाएं, खाद्य प्रसंस्करण के निर्यात की प्रचुर संभावना है। इसी को ध्यान में रखकर रणनीति तैयार की जा रही है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में आयोजित होने वाले इनवेस्टर समिट के पहले रणनीति तैयार कर निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक में केंद्रीय संयुक्त सचिव निर्यात प्रोत्साहन श्री केशव चंद्रा, सचिव वित्त श्री अमित नेगी, निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शिव सेना कार्यकर्ताओ नेशहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

(हिमालयायूके)

देहरादून 26 जुलाई। आज पूरा देश 19वा कारगिल विजय दिवस मना रहा हैं। राजधानी दून मे शिव सेना कार्यकर्ताओ ने गांधी पार्क मे शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शिव सैनिकों ने दीप दान भी किया। आज साय 5.30 बजे शिव सैनिक उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार के मार्ग दर्शन मे गांधी पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने19वे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहिदों को पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए गौरव कुमार ने कहा कि 26 जुलाई 19वाँ कारगिल विजय दिवस वो विजय जिसका मूल्य वीरों के रक्त से चुकाया गया, वो दिवस जिसमें देश के हर नागरिक की आँखें विजय की खुशी से अधिक हमारे सैनिकों की शहादत के लिए सम्मान में नम होती हैं। 1999 के बाद से भारतीय इतिहास में जुलाई का महीना हम भारतीयों के लिए कभी भी केवल एक महीना नहीं रहा और इस महीने की 26 तारीख कभी अकेली नहीं आई। 26 जुलाई की तारीख अपने साथ हमेशा भावनाओं का सैलाब लेकर आती है।
गौरव कुमार ने कहा कि 26 जुलाई 19वाँ कारगिल विजय दिवस वो विजय जिसका मूल्य वीरों के रक्त से चुकाया गया, वो दिवस जिसमें देश के हर नागरिक की आँखें विजय की खुशी से अधिक हमारे सैनिकों की शहादत के लिए सम्मान में नम होती हैं। 1999 के बाद से भारतीय इतिहास में जुलाई का महीना हम भारतीयों के लिए कभी भी केवल एक महीना नहीं रहा और इस महीने की 26 तारीख कभी अकेली नहीं आई। 26 जुलाई की तारीख अपने साथ हमेशा भावनाओं का सैलाब लेकर आती है।
गर्व का भाव उस विजय पर जो हमारी सेनाओं ने हासिल की थी। श्रद्धा का भाव उन अमर शहीदों के लिए जिन्होंने तिरंगे की शान में हँसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। आक्रोश का भाव उस दुश्मन के लिए जो अनेकों समझौतों के बावजूद 1947 से आज तक तीन बार हमारी पीठ में छुरा घोंप चुका है। क्रोध का भाव उस स्वार्थी राजनीति, सत्ता और सिस्टम के लिए जिसका खून अपने ही देश के जवान बेटों की बलि के बावजूद नहीं खौलता कि इस समस्या का कोई ठोस हल नहीं निकाल सकें। भारतीय सैनिकों की शौर्यगाथा के अनगिनत उदाहरण हैं। हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाने का जज्बा रखते हैं। समय समय पर उन्होंने इसे सिद्ध भी किया है। विषम परिस्थितियों में दुश्मनों से मोर्चा लेने में इनका जवाब नहीं। कारगिल युद्ध में भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही है। हमारे सैनिकों ने बिना जान की परवाह किये वहां फतह हासिल की। दुश्मनों से अपने इलाके मुक्त कराए। कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने द्रास कारगिल पहाडि़यों पर कब्जा करने की नापाक हरकत की थी। जिसे भारतीय सेना ने कामयाब नहीं होने दिया। श्रद्वाजंलि देने वालो में जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर आशीष सिंघल, पंकज तायल, सागर रघुवशी,शिव नारायण, मनोज सरीन, विशाल बेदी, मनोज वोहरा, अभिषेक साहनी, जितेन्द्र चौधरी, रोहित बेदी, वासू, शिवम गोयल, आदि मौजूद थें।
अरविंद पांडेय ने बीसीसीआई के अध्यक्ष श्री विनोद राय से मुलाकात
नई दिल्ली /देहरादून   26  जुलाई,  2018 (सू.ब्यूरो ; हिमालयायूके)
 आज गुरूवार को नई दिल्ली उत्तराखण्ड सदन में उत्तराखण्ड के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री श्री अरविंद पांडेय ने बीसीसीआई के अध्यक्ष श्री विनोद राय से मुलाकात की।
खेल मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से अनौपचारिक वार्ता करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड सरकार बीसीसीआई  और श्री विनोद राय का धन्यवाद करता है कि 18 वर्षो के लम्बें इन्तजार के बाद उत्तराखण्ड किक्रेट टीम का गठन किये जाने का रास्ता खुला है। खेल मंत्री पांडेय जी ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार ने एक कमेटी का गठन कर लिया गया है जिसे बीसीसीआई से हरी झंडी मिलने के बाद उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम का गठन होगा और उत्तराखण्ड राज्य में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचो का आयोजन किया जायेगा।
खेल मंत्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा सभी खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रयासों से ही राज्य को ये सौगात मिली है कि हमारे युवा अपने उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकेगें।

देहरादून समाचार-  नगर मजिस्टेªट देहरादून को जांच अधिकारी नामित

(सू.ब्यूरो ; हिमालयायूके)

देहरादून, 26 जुलाई 2018 थाना मसूरी द्वारा 7 जुलाई को बरामद अवैध डोडा पोस्त के सम्बन्ध में पजींकृत मु0अ0स0 34/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम जितेन्द्र शाह पुत्र मक्खन लाल शाह उम्र 23 वर्ष गांव धौतरी भडकोट गाजना पट्टी  उत्तरकाशी के मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट जनपद देहरादून परिसर के द्वितीय तल  से कूदने के उपरान्त दून चिकित्सालय में भर्ती कराया गया , वहां से उच्च चिकित्सा हेतु मंहत इन्दे्रश चिकित्सालय देहरादून में 9 जुलाई 2018 को भर्ती करने पर उपचार के दौरान रात्रि में मृत्यु हो गयी। 
उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्टेªट देहरादून को जांच अधिकारी नामित किया गया है। नगर मजिस्टेªट देहरादून मनुज गोयल ने अवगत कराया है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना है तो वह मौखिक या लिखित रूप से 10 अगस्त 2018 तक नगर मजिस्टेªट न्यायालय/कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/ पक्ष प्रस्तुत कर सकता है। 
–0– विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत  मकान क्षतिग्रस्त
देहरादून, 26 जुलाई 2018 जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत रसूलपुर में आज हुई बारिश से 43 घरों तथा ऐटनगबाग में पानी भरने, खाराखेत में भगनी देवी पत्नी अमरसिंह का टीनपोस मकान आंशिक क्षतिग्रस्त  हो गया। उक्त स्थलों पर उप जिलाधिकारी , तहसीलदार व पटवारी मौके पर मौजूद  हैं सभी घरों से पानी निकाल दिया गया है। तहसील कालसी क्षेत्रान्तर्गत  व्यासभूड में नाला बन्द होने से जमीन का कटाव व फसल का नुकसान हो गया है एवं घरों में पानी भर गया है, जो निकाल दिया गया है। ग्राम जुडो में शेरू सिंह पुत्र स्व अमर सिंह की आवसीय दीवार एवं सुरक्षा  दीवार वर्ष के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है तथा  रोशन सिंह पुत्र सन्तराम की कच्ची की कच्ची गौशाला की सुरक्षा दीवार आंशिकरूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है मलवे में शेरू सिंह की कार दब गई थी, जिसे निकाल दिया गया। तहसील ऋषिकेश में नदी का जलस्तर बढ गया है तथा आस-पास के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।  लो.नि.वि प्रान्तीय खण्ड के अन्तर्गत लम्बीधार-  किमाड़ी- देहरादून मोटर अन्य मोटर मार्ग , देहरादून सहस्त्रधारा अन्य मोटर  मार्ग, चामासारी मझाड़ा ग्रामीण मार्ग,पी.पी.सी.एल. से सरोना ग्रामीण मार्ग। छमरौली सरोना ग्रामीण मार्ग। मोलधार सेरकी सिल्ला ग्रामीण मार्ग, मसूरी बाटाघाट मोटर ग्रामीण मार्ग। लोनिवि निर्माण खंड के अन्तर्गत ब्रहम्पुरी वार्ड नंबर 42 में बिंदाल नदी किनारे वाली ग्रामीण मार्ग, बाडवाला जुड्डो ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि साहिया के अन्र्तगत हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मीनस राज्य मोटर मार्ग, कालसी चकराता राज्य मोटर मार्ग, साहिया क्वानू प्रमुख जिला मोटर मार्ग, गडोल सकरोल ग्रामीण मोटर मार्ग। दौधा सम्पर्क ग्रामीण मार्ग, कालसी बैराट खाई ग्रामीण मोटर मार्ग। बैराठ खाई जैन्दउ ग्रामीण मोटर मार्ग। डाडूवा कितरोली ग्रामीण मोटर मार्ग, भूपउ ग्रामीण लिंक रोड़, रानी गांव ग्रामीण मोटर मार्ग, बान्सू जखनोग ग्रामीण मोटर मार्ग, लखवाड़ लिंक ग्रामीण मोटर मार्ग। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि चकराता के अन्तर्गत खारसी मोटर मार्ग, अपर कुल्हा ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं।निर्माण खण्ड-2 (एडीबी) लो.नि.वि देहरादून के अन्तर्गत कोटी-डिमऊ से ग्राम-सराडी ग्रामीण मोटर मार्ग, उबाहू-क्यारी-कचटा ग्रामीण मोटर मार्ग, लांघा-तौली ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अवरुद्ध मोटर मार्गों  को खोलने  के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही गतिमान है। जनपद में समाचार जारी किये जाने तक 1578 दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को  कुल रू0 5़6,99,791 की धनराशि विभिन्न मदों में वितरित की जा चुकी है।  प्रस्‍तुति- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड 
प्रस्‍तुति- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड 
ऋषिकेश 26 जुलाई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित अमर शहीद मनीष थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने  शहीद मनीष थापा के नाम पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर शहीद द्वार का शिलान्यास भी किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने  शहीद मनीष थापा के नाम पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर शहीद द्वार का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के वीरों ने अपने अदम्य साहस की जो इबारत लिखी वह भारतीय सेना के इतिहास का गौरवशाली हिस्सा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड के 75 सैनिकों ने इस युद्ध में देश रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए। कारगिल ऑपरेशन में गढ़वाल राइफल्स के 47 जवान शहीद हुए थे, जिनमें 41 जांबाज उत्तराखंड मूल के ही थे। वहीं कुमाऊं रेजीमेंट के भी 16 जांबाज भी शहीद हुए थे। श्री अग्रवाल ने इस मौक़े पर सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रति वफादारी और बलिदान उत्तराखण्ड की माटी में कुछ इस कदर घुला है कि चाहे जंग का कोई भी मोर्चा क्यों न हो , वीरभूमि के रणबांकुरों ने हर मोर्चे पर अपना लोहा मनवाया है. चाहे द्वितीय विश्व युद्द हो , 1962 , 1971 की जंग हो या फिर कारगिल की लड़ाई हो, हर मोर्चे पर उत्तराखण्ड के जांबाज सैनिकों ने मातृभूमि का सर कभी झुकने नहीं दिया।
इस अवसर पर चेतन शर्मा ,भगतराम कोठारी ,कुसुम कंडवाल ,अनीता मंमगाई ,सरोज डिमरी ,पंकज शर्मा ,शिव कुमार गौतम ,सुमित पवार ,कविता साह, कपिल गुप्ता ,जितेंद्र अग्रवाल ,संजय शास्त्री ,इंटू जाटव ,अंकित पांडे ,रीना शर्मा, गुड्डी कलोडा, अनिता वहल, इन्द्र कुमार गोदवानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 26 जुलाई।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा परिसर देहरादून में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई एवं बाढ़ के संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौरी माफ़ी ,साहबनगर ,खदरी ,खैरी आदि क्षेत्रों में स्थाई कार्यों की कार्य योजना की जानकारी ली।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने  अधिकारियों को बाढ़ की संभावित स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया ।
इस दौरान सिंचाई विभाग के  अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव ने ऋषिकेश क्षेत्र में नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति आख्या प्रस्तुत की साथ ही क्षेत्र में प्रस्तावित योजनाओं के बारे में श्री अग्रवाल को अवगत कराया।सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बाढ़ के संबंध में प्रस्तावित योजना को भारत सरकार में स्वीकृत होने के लिए भेजा गया है।
इस मौक़े पर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को बाढ़ की संभावित स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया ।इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह और सहायक अभियंता सुधीर मंमगाई, विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्याधिकारी ताजेंद्र नेगी भी उपस्थित थे।
कारगिल विजय बाइक रेली का शुभारंभ
ऋषिकेश 26 जुलाई। लायंस क्लब एवं ओम टीवीएस ऋषिकेश के तत्वावधान में कारगिल विजय बाइक रेली का शुभारंभ आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
बाइक रैली मैन मार्केट से होते हुए तिलक नगर एवं रेलवे रोड पर स्थित शहीद विजय थापा की प्रतिमा के सामने पर जाकर समाप्त हुई।इस दौरान युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए देश के प्रति अपने जज्बे को दिखाया।बता दें कि पूरे देश में आज टीवीएस कम्पनी के द्वारा कारगिल विजय दिवस को बाइक रैली निकाल कर मनाया जा रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि में शहीदों के परिवारों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश के स्वाभिमान को अपने दुख से ऊपर माना। सैन्य इतिहास में ऐसे असंख्य मुकाम हैं, जब उत्तराखंड के वीर सपूतों ने अपनी शौर्य एवं पराक्रम को नयी ऊंचाई दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि उत्तराखंड की माताएं ऐसे ही वीरों को जन्म देती रहें
ऋषिकेश के अंतर्गत ओम टीवीएस शोरूम में कारगिल विजय दिवस मनाया गया ।इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मनीष थापा, शहीद कैप्टन अमित सेमवाल, एवं शहीद विकास गुरंग के परिवार जनों को सम्मानित किया। इस मौक़े पर श्री अग्रवाल ने कहा कि में शहीदों के परिवारों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश के स्वाभिमान को अपने दुख से ऊपर माना। सैन्य इतिहास में ऐसे असंख्य मुकाम हैं, जब उत्तराखंड के वीर सपूतों ने अपनी शौर्य एवं पराक्रम को नयी ऊंचाई दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि उत्तराखंड की माताएं ऐसे ही वीरों को जन्म देती रहें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला और अंत में भारत की विजय हुई | कारगिल युद्ध में भारत के 527 जवान शहीद हुए ।शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उनकी कुर्बानी को कभी भूलाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध को 19 साल बीत चुके हैं लेकिन इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की दिलेरी की दास्तां आज भी देशवासियों की जुबां पर है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कारगिल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला और अंत में भारत की विजय हुई | कारगिल युद्ध में भारत के 527 जवान शहीद हुए ।शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उनकी कुर्बानी को कभी भूलाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध को 19 साल बीत चुके हैं लेकिन इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की दिलेरी की दास्तां आज भी देशवासियों की जुबां पर है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लायंस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली उन्हें याद करके एवं शहीदों के परिवार जनों को सम्मानित करके ही दी जा सकती है।उन्होंने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से ही समाज हित एवं देश हित के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करते आ रहे हैं।
इस अवसर पर ओम टीवीएस के प्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा, उप जिलाधिकारी हरीगिरी,लायंस क्लब के अध्यक्ष अतुल जैन, हिमांशु अरोड़ा, शहीद अमित सेमवाल के पिता ताराचंद सेमवाल, शहीद मनीष थापा के भाई मनोज थापा,शहीद विकास गुरंग के पिता रमेश गुरंग, अभिनव गोयल, मयंक गुप्ता, प्रशांत चंदानी ,सुदामा सिंघल,निशांत मलिक,संजीव गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।मंच का संचालन धीरज मसीजा ने किया।
हरिद्वार समाचार  प्रस्‍तुति- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड 
हरिद्वार। दिनांक 27.07.2018 को विकासखण्ड भगवानपुर में दीन दयाल उपाध्याय -ग्रामीण कौषल्य योजना के अन्तर्गत 15 से 35 वर्श के ग्रामीण बी0पी0एल0 परिवारों के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये निषुल्कः आवासीय रोजगारपरक प्रषिक्षण हेतु एक दिवसीय कौषल मेले का आयोजन विकास खण्ड भगवानपुर के सभागार में किया जा रहा है जिसमें मेडिकल, बैंकिग, होटल मैनेजमेन्ट, रिटेल मैनेजमेन्ट एवं सिक्योरिटी सैक्टर के लिये कौषल मेले में बेरोजगार ग्रामीण युवक-युवतियों का पंजीकरण किया जाना है जिसमेें कि विभिन्न परियोजना क्रियान्वयन ऐजेन्सियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
योजना का शुभारम्भ सर्वप्रथम उत्तराखण्ड के जनपद हरिद्वार से किया गया। दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र के बी0पी0एल0 परिवारों के युवक-युवतियों को निःशुल्क आवासीय रोजगार परक गुणवत्ता कौशल प्रशिक्षण देता है व तद्परान्त उन्हें उसी क्षेत्र में रोजगार मुहैया करवाता है। योजना का लक्ष्य प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षाणार्थियों को रोजगार में नियमित रोजगार व न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उससे ऊपर मासिक मजदूरी देने का प्रावधान है।
मिशन डी0डी0यू0-जी0के0वाई0 में गरीबी कम करने, स्थायी रोजगार व गरीब युवकों को आत्मनिर्भर करना है। इस योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण, कौशल-किट, यूनिफाॅर्म देने का लक्ष्य है।
भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के लिये की गई पहलों में से एक हैं। आजीविका गरीब कम करने के लिये एक मिशन है जो ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) का एक हिस्सा है।
चमोली समाचार 
चमोली 26 जुलाई,2018(सू0वि0)   प्रस्‍तुति- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड 
प्रदेश के वित्त, पेयजल, संसदीय कार्य/जनपद प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत का 27 जुलाई को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि वित्त एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री पंत 27 जुलाई को प्रातः 8ः30 बजे देहरादून से हैलीकाॅफ्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 9ः00 बजे गौचर हवाई पट्टी पहुॅचेंगे। जहाॅ से वे कार द्वारा अपराह्न 12ः00 बजे थराली पहुॅचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही अपराह्न 2ः00 बजे कर्णप्रयाग ब्लाक सभागार में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वित्त मंत्री 3ः30 बजे कर्णप्रयाग से प्रस्थान कर हवाई पट्टी गौचर पहुॅचकर देहरादून के लिए रवाना होंगे।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबधित अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।  
जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा
चमोली 26 जुलाई,2018(सू0वि0)   हिमालयायूके-
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। जनपद में मानसून सत्र एवं दैवीय आपदा को देखते हुए जिलाधिकारी ने ऐसी सभी गर्भवती महिलाओं को पहले ही अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिये है जिनकी डिलवरी की तिथि लगभग एक सप्ताह रह गई हो। ताकि डिलीवरी के दौरान मोटर मार्ग या पैदल रास्ते अवरूद्व होने पर कोई समस्या न हो।
जिलाधिकारी ने ओपीडी, पैथोलाॅजी एवं रेडियोलाॅजी लैब, प्रसूति कक्ष, मेडिकल स्टाॅक का निरीक्षण करते हुए जिला अस्पताल में विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों का हालचाल भी पूछा। जिले में मानसिक रोग चिकित्सक न होने पर दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र निर्गत करने में हो रही कठिनाई को देखते हुए कम से कम छ‘ महीने में मानसिक रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन कराने के निर्देश सीएमएस को दिये। उन्होंने मरीजों को जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में तैनात डाक्टर व अन्य स्टाॅफ के संबध में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिये। इस दौरान सीएमएस डा0 शैलेन्द्र कुमार सहित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
उर्गम से जोशीमठ आ रही पिकअप वाहन संख्या यू0के0-11-सीए-1068 अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त
चमोली 26 जुलाई,2018(सू0वि0)   हिमालयायूके
जोशीमठ तहसील के अन्तर्गत हेलंग-उगर्म मोटर मार्ग पर उर्गम पावर हाउस के निकट गुरूवार को सुबह लगभग 8ः30 बजे उर्गम से जोशीमठ आ रही पिकअप वाहन संख्या यू0के0-11-सीए-1068 अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार तीन लोग कल्पगंगा में बहना बताया गया है जबकि 5 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। 
वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने घटना स्थल उर्गम पहुॅचकर वाहन दुर्घटना का जायजा लिया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, आपदा प्रबन्धन, राजस्व, पुलिस की रेस्क्यू टीम द्वारा लापता तीन लोगों की ढूंढ खोज जारी है। लापता लोगों में सतेश्वरी देवी उम्र 35 पत्नी गुदाल सिंह, अंजनी देवी उम्र 38 वर्ष पत्नी बीरेन्द्र सिंह तथा सुभाष उम्र 35 वर्ष पुत्र बचन सिंह ग्राम अरोसी (उर्गम) के निवासी है। जबकि घायलों में उमा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी भरत सिंह, सावत्री देवी उम्र 32 वर्ष पत्नी धर्म सिंह, नंदन सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र नैनसिंह, हर्षबद्र्वन सिंह उम्र 36 वर्ष पुत्र मेहरवान सिंह तथा दुर्गा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी गुडवीर सिंह शामिल है। जिनका उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है। घटना स्थल पर रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। 
घटना स्थल से लौटने के बाद जिलाधिकारी श्रीमती भदौरिया ने जिला अस्पताल पहुॅचकर सभी घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को घायल के उपचार में किसी प्रकार की हीलाहवाली न करने के निर्देश दिये। समाचार लिखे जाने तक लापता तीन लोगों की खोजबीन जारी थी।   

प्रस्‍तुति- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड

Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030;  ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *