तीन सौ करोड का एनएच घोटाला; मंत्री का साफ तौर पर नाम; हजपा

हेमकुण्ड साहिब यात्रा का शुभारंभ UTTRAKHAND TOP NEWS; 24 MAY 2017 बार ऐसोसिएशन वार्षिक उत्सव # उत्तराखण्ड प्रदेष में कंाग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया #मुख्यमंत्री   द्वारा  कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा  – हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड- www.himalayauk.org (Web & Print Media) 

सनसनीखेज- तीन सौ करोड से अधिक के एनएच घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की राज्य सरकार की कोई मंशा नहीं – त्रिवेंद्र सरकार के एक मंत्री का साफ तौर पर नाम :एनएच घोटाले से सामने आया त्रिवेंद्र सरकार का दोहरा चरित्र – लखेडा

-****** मामले की सीबीआई जांच के नाम पर जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप

देहरादून। हमारी जनमंच पार्टी (हजपा) के अध्यक्ष मनमोहन लखेडा ने एनएच-७४ मामले में राज्य सरकार को कठघरे में खडा किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार एनएच घोटाले की सीबीआई जांच कराने का ड्रामा कर रही है वहीं केंद्र सरकार के पत्र के जरिए सीबीआई जांच नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार का दोहरा चरित्र सामने आता है, जिसे वह जनता के सामने रखेंगे।

यहां जारी एक बयान में हमारी जनमंच पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मनमोहन लखेडा ने कहा कि तीन सौ करोड से अधिक के एनएच घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की राज्य सरकार की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो राज्य सरकार ही घोटाले की विस्तृत जांच कराने के मूड में नहीं है। क्योंकि इस घोटाले में त्रिवेंद्र सरकार के एक मंत्री का साफ तौर पर नाम सामने आ रहा है। पिछली सरकार में एनएच घोटाला उसी मंत्री की शह पर हुआ है, जो आज फिर सरकार में मंत्री हैं। यही नहीं इसके लपेटे में और भी कई नेता और अफसर आ रहे हैं। इसलिए सरकार जांच के नाम पर सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रही है और अधिकारियों की आड में राजनेताओं को बचाने में जुटी हुई है। कहा कि सत्ता में आते ही त्रिवेंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कह कर जनता को गुमराह किया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी के द्वारा सीएम को लिखे पत्र की भी कडी आलोचना की है। कहा कि जांच से जब सरकारी अधिकारियों के मनोबल गिरते हैं तो क्या घोटाले पर घोटाले होने दें। क्या घोटालों की जांच बंद देनी चाहिए। ताकि जनता का पैसा यूं ही लुटाया जाता रहे। लखेडा ने कहा कि जो नेता-अधिकारी गलत काम करेंगे उन्हें उसका दंड मिलना चाहिए।

देहरादून 24 मई, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल के साथ कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण तहसील स्तर पर होता है, जिसकी वजह से ग्राम विशेष मंे हुई फसल की हानि के अनुरूप मुआवजा नही बन पाता है। इसे न्याय पंचायत स्तर पर करने के लिए पर्याप्त संख्या में पटवारियों की आवश्यकता होगी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारी हलको का पुनर्गठन के साथ ही नये पटवारियों की भर्ती की जायेगी। प्रारम्भिक आंकलन के अनुसार लगभग एक हजार पटवारियों की भर्ती की जानी होगी। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने सही पौध की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं किसानों के हितों के संरक्षण के लिए नर्सरी एक्ट लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने उद्यान मंत्री को निर्देश दिए कि पिछले पांच वर्षाें में विभाग द्वारा जितने बगीचों को कागजों में दर्शाया गया है, उनमें से कुछ का सैम्पल साईज निर्धारित कर मौके पर निरीक्षण करवा लिया जाए। किसानों के लिए आवश्यक बीजों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए रिवाल्विंग फण्ड की व्यवस्था हेतु कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने उन सभी स्थानों की सूची स्थलीय निरीक्षण के लिए तलब की है, जहां विभाग द्वारा शत्-प्रतिशत कार्य दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री ने जैविक कृषि को बढ़ावा देने, कृषको को नये आधुनिक यंत्र उपलब्ध कराने, पर्वतीय क्षेत्रों की परम्परागत फसलों को प्रोत्साहित करने, किसानों को साॅयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने जैसे विषयों पर भी विभाग को निर्देश दिए।
बैठक में केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे हो चुके कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार को तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए। प्रदेश में पर्वतीय कृषि का 89 प्रतिशत असिंचित/वर्षां आधारित है, जिसके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में और धनराशि की मांग की जाए। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए कि कृषि और उद्यान क्षेत्रों के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों में आम व्यक्ति और किसानों की आमदनी कैसे बढ़ाई जाए, इस पर ठोस कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना बनाई जाए जिसमें बेहद कम ब्याज दर पर एक निश्चित धनराशि की मदद किसानों को की जाए, जिससे वे कृषि एवं औद्यानिकी से संबंधित कोई रोजगार परक कार्य शुरू कर सकें। यह धनराशि एक लाख रूपये हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और उद्यान दोनो ही क्षेत्रों में नये प्रयोग कर पर्वतीय क्षेत्रों में आर्थिक क्रांति लाई जा सकती है, जिसके लिए विभागों को ठोस प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि वे पंतनगर विश्वविद्यालय से समन्वय कर उन्नत किस्म के बीजों को विकसित करें। आजीविका, जलागम, कृषि और उद्यान विभाग के सभी कार्यों का समन्वय किया जाए, जिससे संसाधनों का पूरा उपयोग हो सके। उद्यान विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने अखरोट और अनार उत्पादन के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जड़ीबूटियों की खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से एलोवेरा के लिए नर्सरी विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। एरोमैटिक प्लांट्स (सगंध पाधकों) के उत्पादन और विपणन हेतु व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
विभाग के रिफार्म एजेण्डा की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव श्री रणवीर सिंह ने बताया है कि कृषि विभाग द्वारा एक ग्राम एक फार्म योजना ’’वन विलेज-वन फार्म’’ के अन्तर्गत प्रथम चरण में 562 राजस्व ग्राम/क्लस्टरों के लिए रूपये 505.8 करोड़ की कार्ययोजना नीति आयोग को प्रेषित की गई है। इसी प्रकार उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन मण्डी(विकास एवं विनियमन) एक्ट में भारत सरकार द्वारा सुझाए गए माॅडल एक्ट के तहत बदलाव किया जाना भी प्रस्तावित है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, सचिव श्री सैंथिल पांण्डियन, श्रीमती राधिका झा, कृषि निदेशक श्री गौरी शंकर सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
##

देहरादून 24 मई, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की होटल पेसेफिक में आयोजित 61वी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आशा है कि समिति की बैठक में बैंकिग के साथ राज्य के विकास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास की पंक्ति में सबसे अन्त में खडे़ व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। इस कार्य में बैंको की क्या भूमिका हो सकती है इस पर विचार किया जाना चाहिए। बैंक सरकार की सामाजिक-आर्थिक प्रगति की योजनाओं को सफल बनाने में सहायक की भूमिका निभा सकते है।योजनाओं की फंडिग में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गुड गर्वनेंस या सुशासन का व्यापक अर्थ है यह बैंक उपभोक्ताओं से जुड़ा मसला भी है। बैंक अपने व्यवहार से गुड गर्वनेंस का संदेश दे। प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना में कृषक लाभार्थियों का प्रतिशत बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। किसानों में इस योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषकों की आय दुगुनी करने की आवश्यकता है। कृषक महोत्सवों की किसानों की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका है। कृषकों महोत्सवों में किसानों को सरकार एवं अन्य संस्थाओं द्वारा दिए जाने वाली सुविधाएं, लाभ एवं योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि डिजिटिलाइजेशन का बैकिंग एवं वितीय व्यवस्था में अत्यन्त महत्व है। वर्तमान में डिजिटिलाइजेशन 60 से 70 प्रतिशत है परन्तु इसे बढ़ाये जाने की जरूरत है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु हमें समयबद्धता का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि ऋण जमा अनुपात में वृद्धि हो गई है परन्तु इसे और अधिक सुधारने की आवश्यकता है। अटल पेंशन योजना जिसके लाभार्थियों की संख्या लगभग 36000 है इन्हें भी बढ़ाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल पेयमेन्ट तथा ट्रान्जेक्शन को भी बढ़ाना होगा। पर्वतीय क्षेत्रों में भी इस कार्य के लिए ब्राडबैण्ड कनेक्टिविटी बढ़ानी होगी ताकि वितीय व्यवस्था की डिजिटिललाइजेशन का लाभ दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों की आम जन को भी प्राप्त हो सके।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने बैंको को सुझाव दिया कि बैंक जल संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत से नौले धाराएंे व नदिया सूख रही है। बैंक द्वारा इनको एडोप्ट करके या गोद लेकर पुर्नजीवित कर सकती है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रिस्पना एवं बिन्दाल को पुर्नजीवित किया जाएगा। राज्य सरकार के इस प्रयास में बैंक किस तरह से सहायता कर सकते है तथा अपना योगदान दे सकते है इस पर विचार किया जाय। मुख्यमंत्री ने अपील की कि 25 मई को जल संचय दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा इस अभियान में आम नागरिकों के सक्रिय सहयोग का अनुरोध है। हमें जल संचय हेतु विभिन्न उपायों को अपने दैनिक जीवन में अपनाना होगा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव वित श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव पर्यटन श्री मीनाक्षी सुंदरम तथा विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

#######
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बार भवन कचहरी देहरादून में बुधवार को आयोजित बार ऐसोसिएशन के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बार ऐसोसिएशन द्वारा की गई विभिन्न मांगो के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में शासन के सम्बन्धित अधिकारियों एव बार ऐसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक की जाएगी तथा ठोस निर्णय लिए जायेगें।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य विकास हेतु महत्वपूर्ण निर्णय जिए गए है जिसमें राज्य के सीमान्त एवं दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित ऊन के उचित मूल्य निर्धारित किए गए है, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश में अन्डर ग्राउन्ड केबिल बिछाने का कार्य, देहरादून को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु सीएनजी का प्रयोग एवं गैस पाइप लाइन बिछाना तथा ऋषिकेश में उच्च स्तरीय देशी नस्लों की गाय के सीमेन बैंक की स्थापना है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में पंचगव्य पर रिसर्च सेन्टर स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री खजान दास ने भी वार्षिक उत्सव को सम्बोधित किया तथा बार ऐसोसिएशन के सभागार के विस्तार हेतु दस लाख रूपये की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने बार के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया।

#######
देहरादून 24 मई, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल के साथ कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण तहसील स्तर पर होता है, जिसकी वजह से ग्राम विशेष मंे हुई फसल की हानि के अनुरूप मुआवजा नही बन पाता है। इसे न्याय पंचायत स्तर पर करने के लिए पर्याप्त संख्या में पटवारियों की आवश्यकता होगी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारी हलको का पुनर्गठन के साथ ही नये पटवारियों की भर्ती की जायेगी। प्रारम्भिक आंकलन के अनुसार लगभग एक हजार पटवारियों की भर्ती की जानी होगी। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने सही पौध की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं किसानों के हितों के संरक्षण के लिए नर्सरी एक्ट लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने उद्यान मंत्री को निर्देश दिए कि पिछले पांच वर्षाें में विभाग द्वारा जितने बगीचों को कागजों में दर्शाया गया है, उनमें से कुछ का सैम्पल साईज निर्धारित कर मौके पर निरीक्षण करवा लिया जाए। किसानों के लिए आवश्यक बीजों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए रिवाल्विंग फण्ड की व्यवस्था हेतु कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने उन सभी स्थानों की सूची स्थलीय निरीक्षण के लिए तलब की है, जहां विभाग द्वारा शत्-प्रतिशत कार्य दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री ने जैविक कृषि को बढ़ावा देने, कृषको को नये आधुनिक यंत्र उपलब्ध कराने, पर्वतीय क्षेत्रों की परम्परागत फसलों को प्रोत्साहित करने, किसानों को साॅयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने जैसे विषयों पर भी विभाग को निर्देश दिए।
बैठक में केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे हो चुके कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार को तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए। प्रदेश में पर्वतीय कृषि का 89 प्रतिशत असिंचित/वर्षां आधारित है, जिसके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में और धनराशि की मांग की जाए। मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए कि कृषि और उद्यान क्षेत्रों के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों में आम व्यक्ति और किसानों की आमदनी कैसे बढ़ाई जाए, इस पर ठोस कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना बनाई जाए जिसमें बेहद कम ब्याज दर पर एक निश्चित धनराशि की मदद किसानों को की जाए, जिससे वे कृषि एवं औद्यानिकी से संबंधित कोई रोजगार परक कार्य शुरू कर सकें। यह धनराशि एक लाख रूपये हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और उद्यान दोनो ही क्षेत्रों में नये प्रयोग कर पर्वतीय क्षेत्रों में आर्थिक क्रांति लाई जा सकती है, जिसके लिए विभागों को ठोस प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि वे पंतनगर विश्वविद्यालय से समन्वय कर उन्नत किस्म के बीजों को विकसित करें। आजीविका, जलागम, कृषि और उद्यान विभाग के सभी कार्यों का समन्वय किया जाए, जिससे संसाधनों का पूरा उपयोग हो सके। उद्यान विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने अखरोट और अनार उत्पादन के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जड़ीबूटियों की खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से एलोवेरा के लिए नर्सरी विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। एरोमैटिक प्लांट्स (सगंध पाधकों) के उत्पादन और विपणन हेतु व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
विभाग के रिफार्म एजेण्डा की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव श्री रणवीर सिंह ने बताया है कि कृषि विभाग द्वारा एक ग्राम एक फार्म योजना ’’वन विलेज-वन फार्म’’ के अन्तर्गत प्रथम चरण में 562 राजस्व ग्राम/क्लस्टरों के लिए रूपये 505.8 करोड़ की कार्ययोजना नीति आयोग को प्रेषित की गई है। इसी प्रकार उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन मण्डी(विकास एवं विनियमन) एक्ट में भारत सरकार द्वारा सुझाए गए माॅडल एक्ट के तहत बदलाव किया जाना भी प्रस्तावित है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, सचिव श्री सैंथिल पांण्डियन, श्रीमती राधिका झा, कृषि निदेशक श्री गौरी शंकर सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

#######चमोली
चमोली 24 मई,2017(सू.वि.)
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने चारधाम एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा तथा आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने नियत मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के तहत बडी संख्या में तीर्थ यात्री/श्र्द्वालु दर्शन के लिए आ रहे है और हेमकुण्ड साहिब की यात्रा शुरू होने से इनकी संख्या में काफी बृद्वि होगी। जिसके लिए जिला प्रशासन के माध्यम से आवश्यक व्यवस्थाऐं की जानी है। इसके अतिरिक्त मानसून के दृष्टिगत दैवीय आपदा के लिहाज से भी जनपद में आवश्यक व्यवस्थाओं का संचालन किया जाना है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने मोबाइल फोन को चालू स्थिति में रखने के निर्देश भी दिये है। कहा कि जरूरत पडने पर कभी भी उन्हें बुलाया जा सकता है। किसी भी अधिकारी के मोबाईल फोन स्विच आॅफ की स्थिति को गंभीरता से लिया जायेगा और संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को हर फोन काॅल को एटेन करने के निर्देश दिये है। किसी कारणवश तत्समय काॅल एटेन न कर सके तो अनविार्य रूप से काॅल बैक करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि किसी अधिकारी को अपरिहार्य कारणवश मुख्यालय से वाहर जाना आवश्यक हो तो इसके लिये पूर्व में अनुमति लेनी आवश्यक होगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर पाये जाने पर कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

हेमकुण्ड साहिब यात्रा का शुभारंभ

###चमोली 24 मई,2017(सू.वि.)
गोविन्द घाट गुरूद्वारा में अखण्ड साहिब के पाठ, भजन एवं कीर्तन कर पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था आज हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर रवाना हुआ। गोविन्द घाट में पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने हेमकुण्ड साहिब यात्रा का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पर्यटन, तीर्थाटन, धार्मिक मेले एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने सुरक्षित एवं फलदायी तीर्थ यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि यात्रा को सफल एवं सुगम बनाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी की है। यात्रा के दौरान श्रृद्वालुओं को पूरी सुविधाऐं मिलें इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा जिला प्रशासन ने सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के पुख्ता इतेजाम किये है। यात्रा मार्ग पर श्रृद्वालुओं को कार्डिक वैन के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाऐं भी उपलब्ध करायी गयी है। किसी भी यात्री द्वारा किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज करने पर, उस पर पूरी तरह से कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष चारों धामों में यात्रा पूरे जोर-शोर से चल रही है। देश-विदेश से हजारों यात्री हर रोज पवित्र धामों के दर्शन कर रहे है। पाॅचवे धाम हेमकुण्ड साहिब की यात्रा शुरू होने से रिर्काड तोड यात्री इस वर्ष पवित्र धामों की यात्रा पर आ रहे है। उन्होंने पवित्र धामों में आने वाले सभी श्रृद्वालुओं से स्वच्छता बनाये रखने की अपील भी की है।

सिख्खों के प्रसिद्व धार्मिक स्थल हेमकुण्ड साहिब के कपाट 25 मई को सुबह 9ः00 बजे पूरे विधि विधान के साथ भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे। गुरूग्रन्थ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सच्च खण्ड से दरवार हाॅल में लाया जायेगा। जहाॅ पहली अरदास के साथ सुखमनी साहिब के पाठ तथा शब्द कीर्तन किया जायेगा। उसके बाद 12ः30 बजे दूसरी अरदास के साथ हुकम नामा लिया जायेगा और श्री श्री हेमकुण्ड साहिब का इतिहास भक्तों को बताया जायेगा।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविन्द घाट से करीब 21 किलोमीटर की खडी चढाई चढने के बाद 15 हजार फुट की ऊॅचाई पर स्थित तीर्थस्थल हेमकुण्ड साहिब पहुॅचा जाता है। गोविन्द घाट से पुलना तक 3 किलामीटर की दूरी वाहन से तथा बाकी पैदल ही तय करनी पड़ती है। हिमालय की चोटियों के बीच में स्थापित सुन्दर एवं रमणीक तीर्थ स्थल हेमकुण्ड साहिब में एक विशाल सरोवर है, वही हेमकुण्ड गुरूद्वारा बनाया गया है। जहाॅ सिख्खों के गुरू गुरूगोविन्द सिंह ने तपस्या की थी।

हेमकुण्ड साहिब के लिए पहला जत्था रवाना करने के अवसर पर मैनेजमैन्ट ट्रस्ट के सीनियर प्रबंधक सेवा सिंह, अल्पसंख्यक/ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, प्रधान सरदार जनक सिंह, बिरगेडियर देवेन्द्र सिंह, विरगेडियर रणजीत सिंह, ले0जनरल चडडा सहित पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
#########जिला मजिस्ट्रेट दीपक रावत ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की अधिसूचना के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के अधिसूचना जारी होने की तिथि तक ऐसे पद/स्थान, जोकि निर्वाचित प्रतिनिधियों की मृत्यु, त्याग-पत्र अथवा नामांकन न होने के कारण रिक्त हैं तथा जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन कराया जाना है। ऐसे सभी रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन निम्नलिखित समय-सारणी के अनुसार सम्पन्न कराये जायेगें।

नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का दिनांक व समय नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दिनांक व समय नाम वापसी हेतु दिनांक व समय निर्वाचन प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय मतदान का दिनांक व समय मतगणना का दिनांक व समय
1 2 3 4 5 6
29.05.2017 एवं 30.05.2017 (पूर्वान्हः 10 बजे से अपरान्हः 5 बजे तक) 31.05.2017 (पूर्वान्हः 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक) 01.06.2017 (पूर्वान्हः 10 बजे से अपरान्हः 1ः00 बजे तक) 02.06.2017 (पूर्वान्हः 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक) 13.06.2017 (पूर्वान्हः 08 बजे से अपरान्हः 5 बजे तक) 15.06.2017 (पूर्वान्हः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक)

उक्त उपनिर्वाचन में वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है। इन पदों/स्थानों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटित करने का कार्य, मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय (विकासखण्ड स्तर) पर की जाएगी।
उक्त उपनिर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा रिटर्निंग आफिसर की नियुक्ति की गयी है। विकासखण्ड बहादराबाद हेतु खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद शिवरानी चैहान को, विकासखण्ड रूडकी के लिए खण्ड विकास अधिकारी रूडकी मनविन्दर कौर को, भगवानपुर के लिए खण्ड विकास अधिकारी भगवानपुर धामीलाल, लक्सर हेतु खण्ड विकास अधिकारी लक्सर आई0एस0 भण्डारी तथा विकासखण्ड नारसन हेतु खण्ड विकास अधिकारी नारसन के0के0 पन्त को रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने अवगत कराया है कि उक्त अधिसूचना के साथ ही (नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के सम्बन्धित समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में जिनमें निर्वाचन कराये जा रहे हैं, के सम्बन्धित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता दिनांक 23.05.2017 से तत्काल प्रभाव से प्रभावी होकर मतगणना समाप्ति तक प्रभावी की जाती है।

########हरिद्वार
महर्षि योगी के जन्म शताब्दी समारोह में उर्जा,आनंद एवं उत्साह के प्रवाह से सराबोर हुए दर्शक
महर्षि जी के सन्देश “जीवन पूर्ण आनंद है और जीवन आनंद है” के उददेश्य को लेकर मंगलवार को ऋषिकुल विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में महर्षि जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वैदिक विद्वानों,शिक्षाविदों,गणमान्य नागरिकों एवं छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया | इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की विभिन्न सांस्कृतिक एवं वैदिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर प्रोफेसर भुवनेश शर्मा ने कहा की महर्षि जी ने ही प्रत्येक मानव में चेतना जागृत करने और उसे स्थायित्व देने के लिए ध्यान की एक सरल पद्धति विश्व को प्रदान की | उन्होने बताया कि प्रतिदिन सुबह और शाम को २० मिनट अभ्यास करने से अभ्यासकर्ता को शारीरिक व मानसिक लाभ प्राप्त होते हैं जिनमे एकाग्रता तथा सकारात्मकता में वृद्धि होने के साथ—साथ चिंता में कमी और उत्तम स्वास्थ प्राप्त होता है। ३३ देशो के २५० स्वतंत्र शोध संस्थानों व विश्वविद्यालयों में ७०० से अधिक वैज्ञानिक अनुसंधानों ने यह प्रतिपादित किया हैं। भुवनेश शर्मा जी ने कहा की भारत अपनी जनसँख्या के आधार पर महर्षि द्वारा दी गए ज्ञान को उपयोग करके न केवल स्वयं शांति और समृद्धि प्राप्त कर सकता है वरन सारे विश्व के लिए शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर सकता है |
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने महर्षि महेश योगी के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समय-2 पर अनेक लोगों ने ताकत के बल पर दुनिया का नेतृत्व किया हैं। लेकिन भारत एक ऐसा देश है जिसने अपनी संस्कृति, सभ्यता, शिक्षा एवं संस्कार के आधार पर दुनिया का नेतृत्व किया है। महर्षि योगी उसी विचारधारा को पोषित करने वाले संत एवं योगी थे, जिन्होंने समाज के बीच रहकर योग,शिक्षा, संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि समाज केवल उन्ही लोगों को याद रखता है जो समाज के बीच रहकर समाज के हित में कार्य करते हैं। कौशिक ने कहा कि आज योग पूरी दुनिया में अपनी एक पहचान बना चुका है। भारत को फिर से विश्व गुरू बनाने के लिए हम सभी को महर्षि योगी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।

रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि हमारा देश देव भूमि है जिसमे अनेक महापुरूषों ने जन्म लिया और अपने कर्मो से हमारे देश को विश्व में एक अलग पहचान दिलाई, महर्षि योगी भी उन्हीं महापुरूषों में से एक थे। उन्होंने कहा यदि आज हम महापुरूषों के द्वारा बताये गये रास्तों का अनुसरण करते हैं तो जीवन मंगलमय होगा। चैहान ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव हमारी वर्तमान पीढी पर पड़ रहा है, जरूरत है अपनी संस्कृति एवं सभ्यता की महानता को पहचानकर उसका अनुसरण करें तथा देश एवं समाज की उन्नति में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ. भुवनेश शर्मा जी, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक,विधायक भेल रानीपुर आदेश चौहान एवं ऋषिकुल के डॉ. सुनील जोशी, प्रधानाचार्य राजीव त्यागी, क्षेत्रीय निदेशालय के हरि प्रकाश दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष कामिनी सडाना, इत्यादि मौजूद रहे |
पेप्सिको इण्डिया के उत्पाद सेवन-अप नींब्बूस मसाला सोडा में सैंपल के बाद रेपर पर प्रिन्ट सुगर की मात्रा से अधिक सुगर पाये जाने पर न्याय निर्णायक अधिकारी/ अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व हरिद्वार ने मै0 वरूण बिवरेज लि0, प्लाट नं.-2 सूरजपुर बाईपास, ग्रेटर नोएडा, उ.प्र. पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत 75,000 रूपये का जुर्माना लगाते हुए भविष्य में इस प्रकार से जनता को मिस ब्रांडिंग एवं मिस लीडिंग न करने के भी निर्देश दिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूड़की संतोष कुमार ने द्वारा दायर मुकदमें में यह निर्णय लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूड़की द्वारा 22 मई 2015 को मै. वरूण विवरेज लि. निकट प्राइमरी स्कूल ग्राम रामपुर तहसील रूड़की के निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित नोमिनी देवेन्द्र कुमार भाटी ने प्रतिष्ठान में खाद्य पदार्थ शीतल पेयजल विक्रय हेतु रखे हुए थे। सेवन-अप नींब्बूस मसाला सोडा में संदेह होने पर जांच हेतु खाद्य एवं औषधी विश्लेषण प्रयोगशाला रूद्रपुर भेजा गया। जाॅच के उपरान्त सेवन-अप नींब्बूस मसाला सोडा में सुगर की मात्रा 11.85 प्रतिशत पायी गई जबकि उसके रेपर पर सुगर की मात्रा 10.6 प्रतिशत दर्शाया गया था।
##जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वित्त पोषित तथा जेण्डर इश्यूज प्रकोष्ठ, सेन्टर फाॅर गुड गवर्नेन्स, डाॅ0 आर0एस0 टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के प्रभावी क्रियान्वयन पर आधारित कार्यशाला का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वी.के. ने उद्घाटन किया तथा घरेलू हिंसा अधिनियम के क्रियान्वयन में पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण विषय के बारे में जानकारी दी। डाॅ0 आर.एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल से आई कन्सलटेंट मीता उपाध्याय ने सभी विभागों की जिम्मेदारी के विषय में बताया तथा प्रावधानों की काउन्सलिंग पर चर्चा की। कार्यशाला में आईसीडीएस पुलिस, स्वास्थ्य, निर्भया प्रकोष्ठ, महिला हेल्प लाइन तथा सेवा प्रदाता संस्थाओं के 62 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण से अधिवक्ता क सिद्धार्थ मनचन्दानी एडवोकेट ललित मिगलानी, टीनू शर्मा आदि उपस्थित थे।
###हरिद्वार
जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वित्त पोषित तथा जेण्डर इश्यूज प्रकोष्ठ, सेन्टर फाॅर गुड गवर्नेन्स, डाॅ0 आर0एस0 टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के प्रभावी क्रियान्वयन पर आधारित कार्यशाला का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वी.के. ने उद्घाटन किया तथा घरेलू हिंसा अधिनियम के क्रियान्वयन में पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण विषय के बारे में जानकारी दी। डाॅ0 आर.एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल से आई कन्सलटेंट मीता उपाध्याय ने सभी विभागों की जिम्मेदारी के विषय में बताया तथा प्रावधानों की काउन्सलिंग पर चर्चा की। कार्यशाला में आईसीडीएस पुलिस, स्वास्थ्य, निर्भया प्रकोष्ठ, महिला हेल्प लाइन तथा सेवा प्रदाता संस्थाओं के 62 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण से अधिवक्ता क सिद्धार्थ मनचन्दानी एडवोकेट ललित मिगलानी, टीनू शर्मा आदि उपस्थित थे।

#####जल संचय एवं संरक्षण के लिए विभागों द्वारा विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए। जल का संरक्षण एवं संवर्द्धन करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। सभी कार्यालयों, संस्थानों, होटलों, धर्मशालाओं में जल संचय के लिए प्लानिंग की जाए तथा इसके लिए जनजागरूकता भी लाई जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी दीपक रावत ने कलक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिये। उन्होंने कहा कि 25 मई को जनपद स्तर पर एवं खण्ड विकास स्तर पर जल संचय दिवस मनाया जायेगा। श्री रावत ने कहा कि जल संचय के लिए ग्राम्य विकास विभाग तालाबों के निर्माण एवं परम्परागत जल स्रोतों का पुनुरूद्धार, वन विभाग जल कुण्डों का निर्माण करे, कृषि विभाग वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के निर्माण की कार्ययोजना बनाये। उन्होंने शिक्षा विभाग को जल संचय एवं संवर्द्धन पर स्कूलों में स्लोगन ,निबन्ध, व्याख्यानमाला, चित्रकला, प्रदर्शनी आदि की प्रतियोगितायें कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न संस्थानों, कार्यालयों, घरों में अपने टाॅयलेट सिस्टर्न में एक लीटर की प्लाॅस्टिक की बोतल में आधा रेत एवं आधा पानी भरकर रखा जाए इससे काफी मात्रा में पानी की बचत होगी। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट रोशनाबाद में स्वयं पानी की बचत के लिए सिस्टर्न में यह प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों, संस्थानों में भी जल के संचय एवं संवर्द्धन की व्यवस्था की जाए तथा यह भी सुनिश्चत किया जाए कार्यालयों में पानी का किसी भी प्रकार से दुरूपयोग न हो । उन्होंने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 30 जून तक सभी स्थानों पर लीकेज की समस्याएं दूर की जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, सचिव एच.आर.डी.ए. अरविन्द पाण्डेय, प्रशिक्षु आई.ए.एस. नरेन्द्र भण्डारी, अधिशासी, परियोजना निदेशक बी.के. टमटा, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चैहान अभियंता जल निगम मौ0 मीसम, सीएमओ प्रकाश थपलियाल, डीएचओ हितपाल सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, पीएम स्वजल सोमनाथ सैनी तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

#########
देहरादून 24 मई, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री/प्रभारी मंत्री उत्तरकाशी श्री मदन कौशिक ने उत्तरकाशी पहुँच कर मंगलवार की बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हाल जाना। आज सुबह हेलिकॉप्टर से उत्तरकाशी पहुँचे श्री कौशिक दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल 4 यात्रियों को अपने साथ हेलिकॉप्टर से देहरादून ले आए। इन घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अस्पताल के डाॅक्टरों को निर्देश दिये हैं कि घायलों का समुचित उपचार किया जाये। श्री कौशिक ने यह भी अवगत कराया है कि राज्य सरकार मध्य प्रदेश के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में है । दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के शवों का पोस्ट मार्टम करा कर उन्हें मध्य प्रदेश भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा निधि से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरकाशी में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है । इस संबंध में मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव श्री बीपी सिंह से मृतको का पता, बैंक एकाउंट नंबर, आई.एफ.एस.सी. कोड अपने ई-मेल पर तत्काल भेजने के लिए कहा है। मृतकों और गंभीर रूप से घायलों की सूची भी मुख्य सचिव मध्य प्रदेश को भेजी गई है ।
ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को रुपए एक लाख तथा गम्भीर घायलों को रुपए पचास हजार देने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखण्ड प्रदेष में कंाग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया
देहरादून 24 मईः
उत्तराखण्ड प्रदेष में कंाग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए प्रदेष अध्यक्ष श्री प्रीतम ंिसह जी ने अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रदेष चुनाव अधिकारी श्री जे.पी. अग्रवाल की संस्तुति पर उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को विधिवत रूप से सम्पन्न कराने हेतु कांग्रेस पार्टी के वरिश्ठ कांग्रेसजनों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी है। इसके अन्तर्गत प्रदेष महामंत्री श्री विजय सारस्वत को प्रदेष चुनाव अधिकारी के साथ सहयोग की जिम्मेदारी के साथ ही प्रदेष सचिव श्री संजय किषोर एवं श्री महेष काण्डपाल को प्रदेष सहचुनाव अधिकारियों के साथ सहयोग की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी के साथ श्री जे.पी. अग्रवाल द्वारा वरिश्ठ कांग्रेसजनों को विभिन्न जिलों में चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेष कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता श्री मथुरादत्त जोषी ने बताया कि पार्टी के वरिश्ठ नेता एवं प्रदेष महामंत्री श्री विजय सारस्वत पार्टी को संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु प्रदेष चुनाव अधिकारी के सहयोग की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही प्रदेष सचिव श्री संजय किषोर एवं श्री महेष काण्डपाल को प्रदेष चुनाव समिति के सहयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्री मथुरादत्त जोषी ने बताया कि प्रदेष अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी द्वारा प्रदेष चुनाव अधिकारी श्री जे.पी. अग्रवाल की संस्तुति पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री प्रभुलाल बहुगुणा को जिला पुरोला, पंचायत राज प्रकोश्ठ के अध्यक्ष श्री सूरत सिंह नेगी को उत्तरकाषी, प्रदेष महामंत्री डाॅ0 के.एस. राणा को टिहरी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्री अषोक वर्मा को देवप्रयाग, पूर्व विधायक श्री अनुसूया प्रसाद मैखुरी को रूद्रप्रयाग, पूर्व विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी को चमोली, प्रदेष सचिव श्री संजय डोभाल को पौड़ी, प्रदेष उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र चैधरी को कोटद्वार, प्रदेष उपाध्यक्ष श्री एस.पी. सिह इन्जीनियर को देहरादून ग्रामीण, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्री संजय पालीवाल को देहरादून षहर, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्रीमती प्रभावती गौड़ को ऋशिकेष, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेन्द्र षाह को हरिद्वार षहर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चमन सिंह को हरिद्वार ग्रामीण, प्रदेष महामंत्री श्री याकूब सिद्धिकी को रूड़की षहर, प्रदेष महामंत्री श्रीमती गोदावरी थापली को रूड़की ग्रामीण, विधायक श्री हरीष धामी को अल्मोड़ा, पूर्व विधायक श्री हेमेष खर्कवाल को रानीखेत, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्री दिनेष कुंजवाल को बागेष्वर, पूर्व विधायक श्री ललित फस्र्वाण को चम्पावत, पूर्व विधायक श्री मनोज तिवारी को पिथौरागढ़, प्रदेष सचिव श्री महेष काण्डपाल को नैनीताल, श्री नन्दा बल्लभ पाठक को हल्द्वानी षहर, प्रदेष उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिह पाल को काषीपुर, विधायक श्री फुरकान अहमद को रूद्रपुर षहर एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्री एस.पी. सिंह को जनपद उधमसिंहनगर का जिला चुनाव अधिकारी (डी.आर.ओ.) नियुक्त किया गया है। पार्टी संगठन द्वारा सभी जिला चुनाव अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने दायित्वों का निश्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।

मुख्य प्रवक्ता श्री जोषी ने यह भी बताया कि प्रदेष सहचुनाव अधिकारी श्री सचिन नायक पार्टी संगठनात्मक चुनाव के लिए दिनांक 25 मई 2017 से कुमाऊं मण्डल के भ्रमण पर रहेंगे। इसके अन्तर्गत श्री सचिन नायक दिनांक 25 मई को स्वराज भवन हल्द्वानी में जनपद नैनीताल एवं हल्द्वानी महानगर की बैठक करेंगे तथा दिनांक 26 मई को अल्मोड़ा में बैठक करेंगे।

हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड- www.himalayauk.org (Web & Print Media) mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 

Availble: Twitter, FB, e-edition, Major News Websites & All Social Media Plateform.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *