इस समीकरण से बनेगी यूपी में मायावती सरकार

mayawati-मायावती मुस्लिम, दलित और ब्राह्मण को एक साथ लाने की दिशा में बढ़ रही  और इसी समीकरण से मायावती उत्‍तर प्रदेश में सरकार बनाकर  अपने विरोधीयों को  पछाड़ने में सफल होती दिख रही हैं. परंपरगत तौर पर माना जाता है कि ब्राह्मण मायावती के साथ रहे हैं और कुल मिलाकर इस नए समीकरण से मायावती मुस्लिम, दलित और ब्राह्मण को एक साथ लाने की दिशा में बढ़ रही हैं. यूपी में 21 फीसदी दलित, 20 फीसदी मुसलमान और 10 फीसदी ब्रह्मण हैं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के बीच कांग्रेस के तीन निष्कासित विधायकों तथा सपा के एक मौजूदा विधायक ने आज बसपा का दामन थाम लिया। रामपुर की स्वार सीट से विधायक नवाब काजिम अली खां, तिलोई सीट से विधायक डाक्टर मुस्लिम खां और स्याना सीट से विधायक दिलनवाज खां (तीनों कांग्रेस) तथा बुढ़ाना सीट से सपा विधायक नवाजिश आलम खां बसपा महासचिव और विधान परिषद में विपक्ष के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष रामअचल राजभर की मौजूदगी में बसपा में शामिल हो गये। सिददीकी ने संवाददाताओं को बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने भी बसपा की नीतियों में आस्था जताते हुए पार्टी का दामन थाम लिया है। इन सभी लोगों के आने से बसपा को मजबूती मिलेगी। इस बीच, कांग्रेस के प्रान्तीय उपाध्यक्ष सत्यदेव त्रिपाठी ने तीन विधायकों के बसपा में शामिल होने पर कहा कि वे सभी निष्कासित विधायक हैं और वे जहां चाहें जा सकते हैं। इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता। यह पूछे जाने पर कि बसपा में शामिल होने वाले इन नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव का टिकट मिलेगा या नहीं, सिददीकी ने कहा कि अभी इस बारे में इंतजार करना होगा।
इससे पहले, बसपा के स्वा,मी प्रसाद माैर्य ने मायावती पर चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीपफा दे दिया था। पिछले दिनों भाजपा अध्याक्ष अमित शाह ने उन्हेंा भव्यह कार्यक्रम में पार्टी की सदस्याता दिलाई। माैर्य पिछड़ी जाति के बड़े वोटबैंक के नेता हैं और भाजपा आने वाले चुनावों में उनकी पूरा फायदा उठाने की फिराक में रहेगी।
यूपी में अगले साल विधानसभ चुनाव से पहले पार्टी बदलने का खेल शुरू हो गया है. कांग्रेस के तीन विधायक और समाजवादी पार्टी के एक विधायक बीएसपी में शामिल हो गए हैं. बीएसपी में शामिल होने वाले ये सभी विधायक मुस्लिम हैं.
जो विधायक बीएसपी में शामिल हुए हैं वे हैं: कांग्रेस के एमएलए मोहम्मद मुस्लिम, नवाब काज़िम अली खान, दिलनवाज़ खान और समाजवादी पार्टी के एमएलए नवाजिश आलम खान हैं.
बीएसपी के सीनियर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इन नेताओं को पार्टी में शामिल कराया और उनका जोरदार स्वागत किया.
इसके साथ ही बीजेपी के एक पूर्व एमएलए अवधेश वर्मा भी बीएसपी में शामिल हुए हैं.
कांग्रेस के जो तीन विधायक बीएसपी में शामिल हुए हैं उन्हें कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की वजह से निलंबित किया था.
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *