ए०पी०एल० कार्डों पर प्रत्यक्ष सब्सिडी का विरोध

ए०पी०एल० कार्डों पर प्रत्यक्ष सब्सिडी के विरोध में मोर्चा द्वारा किया गया तहसील घेराव
विकासनगर DEHRADUN-(HIMALAYAUK BUREAU) जनसंघर्श मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जी०एम०वी०एन० के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों ए०पी०एल० कार्डों पर प्रत्यक्ष सब्सिडी दिये जाने के विरोध में तहसील पर प्रदर्षन/घेराव किया तथा महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस०डी०एम० श्री जितेन्द्र कुमार को सौंपा। नेगी ने कहा कि प्रदेश की अनुभवहीन सरकार ने ए०पी०एल० कार्डधारकों को राशन के बजाय डायरेक्ट (प्रत्यक्ष) सब्सिडी देने का निर्णय किया है, जिसका जनसंघर्ष मोर्चा घोर विरोध करता है।
नेगी ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि अगर सरकार स्टेटपुल का धान/गेह नहीं खरीदेगी तो निष्चित तौर पर व्यापारियों को लूट का खुला लाईसेंस मिल जायेगा तथा वहीं गेह/धान (चावल) किसान को कौडयों के भाव मजबूरी में बेचना पडेगा तथा सीजन समाप्त होते ही बाजार में गेह/चावल के दाम आसमान को छूने लगेंगे। इस नीति से किसान बर्बाद हो जायेगा।
वर्तमान में प्रदेश के हजारों राशन (गल्ले) की दुकानें संचालित हैं तथा अधिकांश शहरी क्षेत्र की दुकानों में ए०पी०एल० के कार्ड ही हैं तो इस परिस्थिति में हजारों राशन की दुकानें बंद हो जायेंगी तथा उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जायेगा।
नेगी ने चिंता जतायी कि आज भी हजारों गरीब परिवारों के पास बी०पी०एल० का कार्ड न होकर ए०पी०एल० का कार्ड है तथा कई परिवारों में मुखिया व्यसनी/नशाखोर हैं, चकि सब्सिडी मुखिया के खाते में आयेगी तो निष्चित तौर पर वह अपनी मौज मस्ती में व्यसन करेगा तथा परिवार दो वक्त की रोटी को मोहताज हो जायेगा। इसके साथ-साथ बाजार मूल्य एवं सब्सिडी वाला मूल्य भी कार्डधारकों की कमर तोड देगा। वर्तमान में सरकार अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर भी तो करोडों रूपया खर्च कर रही है। उल्लेखनीय है कि कई अमीर लोगों ने भी ए०पी०एल० के कार्ड बना रखे हैं और अगर वो राषन नहीं लेते हैं तो उनको सब्सिडी देने का क्या औचित्य है।
जनसंघर्श मोर्चा ने महामहिम राज्यपाल से मांग की, कि प्रदेष सरकार की जनविरोधी नीति पर रोक लगाने का काम करे, तथा गैस सब्सिडी की तर्ज पर ही राषन की सब्सिडी जनता को दें, जिससे किसान, राषन डीलर तथा कार्डधारक का हित सुरक्षित रह सकें।
प्रदर्शन/घेराव में ः- मोर्चा महासचिव आकाष पंवार, दिलबाग सिंह, ओ०पी० राणा, मौ० असद, डॉ० ओ०पी० पंवार, मौ० नसीम, मौ० इस्लाम, जयदेव नेगी, प्रवीण शर्मा, चौ० मामराज, मौ० रासिद, सतीष गुप्ता, मनीश गुप्ता, सचिन कुमार, मौ० आसिफ, रैहवर अली, किषन पासवान, विनोद जैन, जयन्त चौहान, रवि भटनागर, कुंवर सिंह नेगी, पारितोश, एम० अन्सारी, मनोज राय आदि थे।

www.himalayauk.org (Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *