सर्वे में मोदी के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय भाजपा नेता

5 Big Decisions :3 दिन- 5 बडे निर्णय : www.himalayauk.org (Execlusive) # योगी आदित्य नाथ CM; 3 दिन में- 5 बडे निर्णय #भाजपा द्वारा कराये गये चुनाव पूर्व सर्वे में योगी पीएम मोदी के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय भाजपा नेता #अदभूत है संगठन क्षमता, जमीन पर पकड़ और लोकप्रियता# उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा #Yogi Adityanath gets cracking: 3 days, 5 big decisions of new Uttar Pradesh chief minister  

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (MAIL; himalayauk@gmail.com)

अमित शाह योगी आदित्य नाथ की संगठन क्षमता, जमीन पर पकड़ और लोकप्रियता से बेहत प्रभावित थे। साल 2013 में अमित शाह के संग यूपी में हुए एक घटना ने योगी के बारे में उनकी राय पर गहरा असर डाला। योगी को साल 2013 में महासचिव बनाते हुए उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया था। उसके बाद योगी ने राज्य में बेजान पड़े संगठन में जान डालनी शुरू की। इस दौरान अमित शाह ने गोरखपुर का कई बार दौरा किया और योगी से चर्चा की। शाह के एक करीबी ने शर्मा को बताया कि उसी दौरान एक बार जब अमित शाह गोरखपुर जा रहे थे तो रास्ते में एक जगह गांववाले उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उस समय शाह के पास कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। खुद को मुश्किल में देख शाह ने योगी को फोन किया। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों के अंदर योगी की हिंदू युवा वाहिनी के कई युवक मोटरसाइकिल से वहां पहुंच गए और शाह के लिए रास्ता खुलवा दिया।

Yogi Adityanath gets cracking: 3 days, 5 big decisions of new Uttar Pradesh chief minister  

Yogi Adityanath, the new Uttar Pradesh chief minister, seems to be a man on a mission. From ordering shut down of ‘illegal’ slaughter houses to forming anti-Romeo squads to check eve-teasing, the chief minister has initiated multiple steps since taking charge of the state on March 19.

HERE ARE THE 5 BIG DECISIONS OF YOGI ADITYANATH SO FAR:

1. ANTI-ROMEO SQUADS: Keen on delivering on its promise of checking eve-teasing to ensure safety of college-going girls, UP CM Adityanath has ordered state administration of anti-Romeo squads.

Work has started in this regard and anti-Romeo squads are being formed in every district of the state. The UP Police has issued orders to form anti-Romeo squads in 11 districts of the Lucknow zone. These squads will be monitored by the IG, Lucknow.

Anti-romeo squads in action

2. STAY ON UPPSC RESULTS: The new state government has ordered a stay on Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) results after complaints of massive irregularities.

The government has directed UPPSC to halt all exams and interviews till further orders.

3. CLOSURE OF ‘ILLEGAL’ SLAUGHTER HO– USES: The Bharatiya Janata Party (BJP) used the issue of slaughter houses in a big way during election campaign and now it want to deliver on the promises made.

Soon after taking oath, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath had made it clear that closure of ‘illegal’ slaughter houses in the state is on top of his agenda. Since March 19, several slaughter houses have been sealed in Ghaziabad, Allahabad and other parts of the state.

Yogi Adityanath bans tobacco in UP offices

4. BLANKET BAN ON COW SMUGGLING: In keeping with the BJP’s manifesto, the CM ordered a blanket ban on smuggling of cows and said zero tolerance would be exercised in this regard.

5. 25 ACRE LAND FOR RAM M– USEUM: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Tuesday met Union Tourism Minister Mahesh Sharma and is learnt to have discussed the construction of a huge Ramayana museum in Ayodhya.

The Centre has already allocated a fund of Rs 154 crore for the ambitious project.

Apart from these, Adityanath has also directed the state police to adopt a zero tolerance towards crime and take immediate steps towards improving law and order in the state.

The CM had also met state DGP Javeed Ahmed on Monday (March 20) and asked him to present a blue print to tackle crime in the state.

भाजपा द्वारा चुनाव पूर्व कराए गए ज्यादातर सर्वे में योगी पीएम मोदी के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय भाजपा नेता के तौर पर सामने आए थे। उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने के पीछे इन सर्वे के नतीजों का बड़ा हाथ रहा। जिस तरह विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि साल 2019 में विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ें। ऐसे में योगी की छवि हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण में भी मददगार होगी।
पीएम मोदी और शाह शुरुआत में मनोज सिन्हा को यूपी का सीएम बनाना चाहते थे आरएसएस नेता कृष्ण गोपाल और काशी क्षेत्र के कुछ प्रचारकों की सिन्हा के प्रति नापसंदगी के चलते उनका नाम दौड़ में पिछड़ गया। इसके अलावा यूपी भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मनोज सिन्हा के नाम के खिलाफ थे। मौर्या भी योगी की तरह 1990 के दशक में राम जन्मभूमि आंदोलन से भाजपा की राजनीति में उभरे थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गृह मंत्रालय अपने पास रखते हुए योगी ने डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग का जिम्मा सौंपा है। दूसरे डिप्‍टी डॉ दिनेश शर्मा को संसदीय कार्य मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है। कुछ विभागों को लेकर असमंजस की स्थिति थी जिसे लेकर योगी मंगलवार को दिल्‍ली भी आए थे। यहां बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बुधवार दोपहर को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। योगी आदित्‍यनाथ समेत यूपी की पूरी कैबिनेट ने 19 मार्च को लखनऊ में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी।
योगी आदित्य्नाथ, मुख्येमंत्री: गृह, आवास एवं शहरी विभाग, राजस्व खाद एवं रसद, नागरिक आपूर्ति विभाग व अन्‍य सभी मंत्रालय और विभाग जो किसी अन्‍य के पास नहीं।
केशव प्रसाद मौर्या, उप मुख्यसमंत्री: लोक निर्माण विभाग, खाद्य प्रसंस्‍करण, मनोरंजन कर और पब्लिक एंटरप्राइजेज
दिनेश शर्मा, उप मुख्येमंत्री: उच्‍च शिक्षा
राजेश अग्रवाल: वित्‍त
श्रीकांत शर्मा: ऊर्जा मंत्री
स्‍वामी प्रसाद मौर्या: श्रम एवं सेवा योजना, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन
सूर्य प्रताप शाही: कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान
जेपी सिंह: एक्‍साइज विभाग
लक्ष्मी नारायण चौधरी: दुग्ध विकास, धमार्थ कार्य, संस्कृति
एसपी सिंह बघेल: पशुधन
आशुतोष टंडन: प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा
ब्रजेश पाठक: विधि एवं न्याय, अतिरिक्त उर्जा स्रोत, राजनैतिक पेंशन
मुकुट बिहारी वर्मा: सहकारिता
रमापति शास्त्री: समाज कल्याण
सतीश महाना: औद्योगिक विकास
सुरेश खन्ना: संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास
सिद्धार्थ नाथ सिंह: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का अतिरिक्‍त प्रभार
चेतन चौहान: खेल
रीता बहुगुणा जोशी: महिला कल्याण
सत्यदेव पचौरी: खादी, ग्रामोद्योग, रेशम, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात
जयप्रकाश सिंह: आबकारी, मद्यनिषेध
दारा सिंह चौहान: वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान
राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह): ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग
नंदकुमार नंदी: स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन नागरिक उड्डयन विभाग
ओमप्रकाश राजभर: पिछड़ा वर्ग कल्याण, विकलांग जन विकास
योगी आदित्‍यनाथ से जुड़ी सभी खबरें यहां क्लिक कर पढ़ें।
योगी सरकार के राज्य मंत्री-
गुलाबो देवी: समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण
अतुल गर्ग: खाद्य रसद, नागरिक आपूर्ति, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बांट माप, खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन
मोहसिन रजा: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, मुस्लिम वक्फ, हज
अर्चना पांडे: खनन, आबकारी, मद्य निषेध
रणवेंद्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह): कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान
मन्नू कोरी: श्रम सेवा योजना
जयप्रकाश निषाद: पशुधन एवं मत्स्य, राज्य संपत्ति, नगर भूमि
नीलकंठ तिवारी: विधि न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण
जयकुमार सिंह जैकी: कारागार, लोक सेवा प्रबंधन
सुरेश पासी: राज्य मंत्री
संदीप सिंह: बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक, चिकित्सा शिक्षा
योगी सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-
भूपेंद्र सिंह चौधरी: पंचायती राज, लोक निर्माण
धर्म सिंह सैनी: आयुष, अभाव सहायता एवं पुनर्वास
सुरेश राणा: गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, औद्योगिक विकास
महेन्द्र सिंह: ग्रामीण विकास, समग्र ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
स्वा्ति सिंह: एनआरआई, बाढ़ नियंत्रण कृषि निर्यात, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण
अनुपमा जायसवाल: बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व, वित्त
उपेंद्र तिवारी: जल संपूर्ति, भूमि विकास एव जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एव पर्यावरण विभाग, जंतु उद्यान, सहकारिता
अनिल राजभर: सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा
स्वतंत्र देव सिंह: परिवहन, प्रोटोकॉल, ऊर्जा

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital & Daily Newspaper.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *