“योगी जी सो जाइये” ; आज़म खान को क्यों कहना पडा

हिमालयायूके ब्यूरो-  सीएम योगी जिनके कार्य करने की शैली से मचा है हडकम्‍प, विरोधी भी आश्‍चर्य चकित है- योगी जी सोते कब है-   शायद तभी आज़म खान को कहना पडा कि योगी जी सो जाइये

: (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper;
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के हित में लगातार नए नए फैसले ले रहे हैं. यूपी के पूर्व मंत्री आज़म खान ने कहा कि ‘योगी जी आप भी सोइये और लोगों को भी सोने दीजिए. कुदरत ने रात सोने के लिए और दिन जागने के लिए बनाया है.
अब सीएम योगी ने जनता की समस्याएं सुनने और उनका निवारण करने के लिए एक और बड़ा फैसला किया है. यूपी की जनता सीएम से सीधे संवाद कर सके, इसके लिए कई इंतजाम किये जा रहे हैं. यूपी सरकार एक नया पोर्टल तैयार करा रही है. इसके अलावा फोन और सोशल मीडिया के जरिये भी जनता को सीएम से सीधे जोड़ने की तैयारी की जा रही है. एक हेल्पलाइन भी शुरू किये जाने की तैयारी है. उनके मुताबिक़ इस काम में तकरीबन एक महीने लग सकते हैं.
अब प्रदेश की जनता फोन पर भी सीएम योगी के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है. इसके लिए एक हेल्पलाइन शुरू की जा रही है, जिसपर आज फैसला आ सकता है. मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मुख्यमंत्री आवास पांच कालीदास मार्ग जनता दरबार भी आयोजित करते हैं. हालांकि पिछले दिनों जनता दरबार में काफी भीड़ आ जाने स्थिति बिगड़ गई थी. इसलिए लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने हेल्पलाईन नंबर जारी करने का फैसला लिया है. शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर पहुंचे तो वहां कुशीनगर की फूलमती भी उनसे मिलने पहुंची थी. योगी से फूलमती की मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन उसने योगी के प्रतिनिधियों से मिलकर गांव के उन दबंगों की शिकायत की जो उसका जमीन हड़पना चाहते थे. फूलमती के मुताबिक जब वो गोरखपुर से लौट रही थी तब उस पर गांव के उन्हीं दबंगों ने जानलेवा हमला किया.
योगी सरकार ने सूबे के पेट्रोल पम्पों पर चिप के जरिये की जा रही तेल चोरी पर अब सख्त रुख अपनाया है. सरकार ने मामले की गहराई से जांच कराने का फैसला लिया है तो साथ ही केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय से यूपी के पेट्रोल पम्पों की ख़ास निगरानी कराने की सिफारिश भी की है.

यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक़ सरकार इस मामले में सभी संदिग्ध जगहों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के परिवार वालों से मुलाक़ात न करने पर यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि यह सीएम का विवेक और उनका अधिकार है कि वह किससे मुलाक़ात करें और किससे नहीं.
सिद्धार्थनाथ ने कहा कि गायत्री के परिवार का यह अधिकार था कि वह किसी के सामने अपनी फ़रियाद करे लेकिन यह सीएम के विवेक पर निर्भर करता है कि वह किससे मुलाक़ात करें. उन्होंने कहा कि गायत्री के कारनामे जग जाहिर हैं और उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा सजा मिलनी ही चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *