वकीलों के बाद अब पुलिसकर्मी एकजुट – वकीलों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की माँग

आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए और कहा कि हमें असुरक्षा का एहसास हो रहा है.

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में बीते शनिवार दोपहर को पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आ रहे हैं जिनमें वकील पुलिसकर्मियों को मारते-पीटते या कुछ जगहों पर हाथापाई करते दिख रहे हैं। इस घटना के बाद सोमवार को कई राज्यों में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया था और निचली अदालतों के वकील हड़ताल पर चले गये थे। दिल्ली के बाद यूपी के कानपुर में भी वकीलों के पुलिस की गाड़ियों पर हमला बोलने और पुलिसकर्मियों से मारपीट की बात सामने आई है। 

www.himalayauk.org (Newsportal) Bureau Mob. 9412932030

 वकीलों के बाद अब पुलिसकर्मी एकजुट हो गये हैं और मंगलवार को आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। जवानों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांधी है और वे पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले वकीलों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे पुलिस आयुक्त से अपनी बात कहना चाहते हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से वकील लगातार उन पर हमला कर रहे हैं लेकिन उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

तीस हज़ारी कोर्ट में शनिवार को वकीलों और पुलिस की झड़प का विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा है. आज दिल्ली पुलिस वर्दी में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को वकीलों ने कामकाज बंद रखा था और इस दौरान उनकी गुंडागर्दी भी सामने आई थी. दिल्ली की अलग-अलग अदालत परिसरों में पुलिस और मीडिया के अलावा आम लोगों के साथ मारपीट की गई थी. इधर बार काउंसिल ने वकीलों से जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील की है.

पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान हाथों में हाउ इज द जोश? के प्लेकार्ड लिये हुए हैं। इसमें हाउ इज द जोश? के नीचे अंग्रेजी में लिखा गया है ‘लो सर।’  

पुलिसकर्मी अब सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर आई एक फ़ोटो में एक पुलिसकर्मी ने हाथ में प्लेकार्ड लिया है जिसमें लिखा है कि हम पुलिसकर्मी हैं, हमारा कोई अस्तित्व नहीं है, हमारे परिवार नहीं है, हमारे मानवाधिकार नहीं हैं और कौन हमारी चिंता करता है। 

तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 पुलिस अधिकारी चोटिल हो गये थे। इसके अलावा 8 वकीलों को भी चोट आई थी। बताया जाता है कि अदालत की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर यह विवाद हुआ था, जिसमें पुलिसकर्मी ने वकील पर फ़ायर झोंक दिया था। इसके जवाब में वकीलों ने पुलिस की जिप्सी को आग लगा दी थी और सड़कों पर जाम लगाया था। 

शनिवार को तीस हज़ारी कोर्ट में हुई हिंसा का नया सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आया है. नए वीडियो में झगड़े की शुरुआत की पूरी कहानी है. एक वकील पुलिस वैन के बगल में अपनी कार लगा देता है. बाद में एक पुलिसकर्मी उसके पास जाता है और वहां से कार हटाने को कहता है. दोनों के बीच पहले बहस होती है और फिर हाथापाई. इसके बाद पुलिसवाला वकील को लॉकअप में डाल देता है. हालांकि वहां उससे किसी तरह की मारपीट नहीं होती है. कुछ देर बाद वकील को लॉकअप से छोड़ दिया जाता है और वो वहां से चला जाता है. कुछ देर बाद वकील अपने साथी वकीलों के साथ पुलिस के पास पहुंचता है और मारपीट की शुरुआत होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *