आपदा के नाम पर रोज अपनी पीठ थपथपाते हैं मुख्यमंत्री ; अजय भट्ट

HILLS#विगत आपदा में केदारघाटी के चन्द्रापुरी में जो पुल बह गया था वह आज तक नहीं बन पाया #लोगों को वहॉ पर अपनी जान खतरे में डालकर ट्रालियों के सहारे आर-पार जाना पडता #स्कूली बच्चे लगातार अपनी जान पर खेलकर स्कूल जाते हैं #लखवत सिंह बिष्ट जी का इकलौता पुत्र श्री मनोज सिंह बिष्ट ट्राली से पार जा रहा था तो ट्राली से हाथ छूटकर वह नदी में गिर गया #बच्चों की मौत की जिम्मेदार सीधे-सीधे प्रदेश सरकार  #प्रदेश के मुखिया मजाक में हंसकर उन्हें टाल जाते हैं #नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष भा०ज०पा० उत्तराखण्ड श्री अजय भट्ट  के अारोप# www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal ) CS JOSHI- EDITOR #

नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष भा०ज०पा० उत्तराखण्ड श्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार मात्र झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आपदा के नाम पर रोज अपनी पीठ थपथपाते रहते हैं कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में उन्होंने सभी कार्य पूर्ण कर लिये हैं सभी लोगों का जीवन सुरक्षित कर लिया है किन्तु सच्चाई कुछ और है।

श्री भट्ट ने कहा कि विगत आपदा में केदारघाटी के चन्द्रापुरी में जो पुल बह गया था वह आज तक नहीं बन पाया आज भी लोगों को वहॉ पर अपनी जान खतरे में डालकर ट्रालियों के सहारे आर-पार जाना पडता है इतना ही नहीं स्कूली बच्चे लगातार अपनी जान पर खेलकर स्कूल जाते हैं जिसका परिणाम यह है कि आज दिनांक २७.०७.२०१६ को दोपहर में नैलीगॉव निवासी श्री लखवत सिंह बिष्ट जी का इकलौता पुत्र श्री मनोज सिंह बिष्ट ट्राली से पार जा रहा था तो ट्राली से हाथ छूटकर वह नदी में गिर गया जिसका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया। इससे पूर्व भी वहॉ पर इसी तरह की कई घटनायें हो गयी हैं तथा कई बच्चों के हाथ कट गये, किन्तु सरकार को इन सभी बातों से कोई फर्क नहीं पडता।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों की मौत की जिम्मेदार सीधे-सीधे प्रदेश सरकार है क्योंकि इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं से सरकार लगातार मह फेरती रही है जिसका परिणाम रहा है कि आज एक परिवार को अपना इकलौता बेटा गंवाना पडा है इसके लिए सरकार को तुरन्त जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को इसके विरोध में वहॉ पर ६-७ घण्टे का धरना देना पडा और उसके बाद वहॉ पर जिलाधिकारी पहचे हालात यह थे कि ६ घण्टे से स्कूलों के बच्चे भी घर नहीं जा पाये थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया इतने गम्भीर हैं कि जब सरकार की नाकामियों के सम्बन्ध में कोई बात उठायी जाती है तो वह मजाक में हंसकर उन्हें टाल जाते हैं और प्रदेश की जनता पल-पल जीवन को खतरे में डालकर जी रही है।

श्री भट्ट ने कहा कि आये दिन सरकार साढे ग्यारह करोड में निर्माण कराये गये हैलीपैड का जिक्र कर इस तरह अपनी तारीफ करती है कि न जाने कौन सा कार्य कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के भीतर की मानवता भी समाप्त हो चुकी है प्रदेश में सरकार की घोर लापरवाही के कारण कई लोग अकाल मृत्यु के मह में जा रहे हैं और सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए करोडों-अरबों की बात करके जनता के सामने अपने को पाक-साफ दिखाने में ही दिन बिता रही है।

उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल पीडत परिवार की सुध लेकर उन्हें कम से कम १५-२० लाख का मुआवाजा दिया जाना चाहिए तथा सभी स्थानों पर पुल निर्माण कराये जाने हेतु शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। और साथ ही सरकार को आपदा के कार्यों से लेकर देश और दुनियॉ से आपदा के नाम पर आयी हुयी धनराशि के सम्बन्ध में तत्काल श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

श्री भट्ट ने रानीखेत शिव मन्दिर में आयोजित में भागवत कथा से ही आज भारत के राष्ट्रपति भारत रत्न स्व० डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में भारत को वो सभी कुछ दिया है जिससे कि उन्हें युग पुरूष के रूप में सदैव याद किया जायेगा। उनके द्वारा रानीखेत शिव मन्दिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के ७वें दिन की कथा में परम पूज्य व्यास श्री अन्नताचार्य विद्याविभूषण जी महाराज द्वारा श्री कृष्ण भगवान की कथा का दृष्टान्त बताते हुए कहा कि मनुष्य जीवन अच्छे सत्कर्मों से ही सफल हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *