सिने स्टार अनुष्का शर्मा ने उत्तराखंड ब्रांड ऐंबैसेडर विराट के साथ लिये फेरे

अनुष्का देहरादून की ही रहने वाली हैं। उनके माता पिता ऋषिकेश में रहते हैं   वहीं, विराट कोहली को उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन का ब्रांड ऐंबैसेडर घोषित कर रखा है। पिछले वर्ष दिसम्‍बर 2015 में दोनों छुट्टियां बिताने पहली बार उत्तराखंड साथ आए थे।     

हिमालयायूके एक्‍सक्‍लूसिव; बचपन की दोस्तीे प्यार के बाद शादी में बदल गई  इस साल की सबसे बड़ी शादी-  विराट-अनुष्का का 21 दिसंबर को दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शिन, 26 को मुंबई में पार्टी- 

विराट और अनुष्का दोनों बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं। देहरादून में रहने वाली अनुष्का की 82 वर्षीय दादी उर्मिला ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने ना केवल यह बताया कि दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे, बल्कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह बताई कि विराट कोहली के ऊपर अनुष्का का बचपन से क्रश था और दोनों साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे। दादी के मुताबिक अनुष्का जब छोटी थीं तब कोहली उनके घर खेलने आया करते थे। विराट कोहली को अनुष्का का पूरा परिवार अच्छे से जानता है।  
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को इटली के शहर फ्लोरेंस में बॉलीवुड ब्यूटी अनुष्का शर्मा के साथ सात फेरे लिए. शादी के बाद अब विराट और अनुष्का इटली से सीधे दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली अगली सीरीज के लिए तैयारी करेंगे और अनुष्का नया साल विराट के साथ ही मनाएंगी. अनुष्का के प्रतिनिधि ने इसकी पुष्टि की है. इसके बाद अनुष्का जनवरी के पहले सप्ताह में भारत लौट आएंगे और फिर आनंद एल. राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान उनके हीरो हैं. मालूम हो कि विराट और अनुष्का के बीच चार साल के अफेयर था. अपनी शादी के लिए इस जोड़े ने बोर्गो फिनोचिएटो लक्जरी रेजार्ट को चुना. यह स्थान फ्लोरेंस से 100 किलोमीटर दूर है. www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAHAND) 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर तो फैंस काफी एक्साइटेड थे. फैंस ही नहीं विराट और अनुष्का खुद भी अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन शादी के बाद विदाई के समय अनुष्का काफी भावुक हो गईं थी जिसके कारण उनकी आंखों से आंसू छलक आए. विदाई समारोह की एक वीडियो सामने आई है जिसमें विराट अनुष्का को संभालते नजर आ रहे हैं. विरुष्का की सगाई, महेंदी, हल्दी, जयमाला और फेरों की तस्वारें और वीडियो तो आपने खूब देखी होंगी अब हम आपके लिए लाए हैं उनकी विदाई का वो वीडियो जिसमें अनुष्का स्टार और लाइमलाइट से परे एक बेटी की तरह मायका छोड़ने पर बेहद भावुक हो कर रोने लगी थीं.

अनुष्का शर्मा देहरादून की रहने वाली हैं। अनुष्का  की पढ़ाई बंगलौर से हुई है।  अनुष्का की दादी उर्मिला शर्मा का परिवार नेशविला रोड देहरादून  में रहता है। उनके पिता यहीं पले-बढ़े हैं। सेना में अफसर बनने के बाद नौकरी पर बाहर रहे तो उनका यहां आना-जाना कम हो गया। दादी के घर से कुछ एक किमी दूरी पर डोभालवाला में अनुष्का का नैनीहाल है। यहां नानी चद्रकांता बडोनी का परिवार रहता है। अनुष्का के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अजय शर्मा ने 16 गढ़वाल राइफल से बीआरएस लिया- 1988-91 के बीच जब देहरादून आईएमए में तैनात थे तो अनुष्का भी इस दौरान देहरादून में ही रहीं।   अनुष्का शर्मा की नानी का घर डोभालवाला देहरादून में है
अनुष्का शर्मा की दादी उर्मिला शर्मा नेशविला रोड की निवासी हैं। उनके दादा रामकिशन शर्मा अब इस दुनिया में नहीं हैं। दादी उर्मिला शर्मा के तीन बेटे अजय, अरुण और अरविंद (नीलू) शर्मा हैं। नीलू नेशविला रोड में अपनी पत्नी ब्रिजेश संग रहते हैं। अनुष्का के नाना स्‍वर्गीय परशुराम बडोनी (दीपक) भी देहरादून में रहते थे। नानी चंद्रकांता की चार बेटियां आशिमा शर्मा (लिली), रीमा बडोनी जोशी, रीना भट्ट और ऋचा टोडरिया व एक बेटा अमूल्य हैं। आशिमा का सम्पर्क अपनी बहनों व भाई के परिवार से लगातार बराबर है। अमूल्य व अन्य बहनों के बच्चे आशिमा व बहन अनुष्का से मिलने बराबर मुबंई जाते रहते हैं। अमूल्य व पूजा का बेटा मोनाल को तो अनुष्का  से अच्‍छा सम्‍पर्क  है। अनुष्का के मौसा का परिवार भी देहरादून में रहता है। मौसा एसके द्विवेदी पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक के ओएसडी रह चुके हैं। www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAHAND)  

 

जोड़ी परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में विवाह बंधन में बंधी. विराट-अनुष्का ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की. जोड़ी ने शादी की तस्वीर साझा कर लिखा, “आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया. हम यह खबर आपसे साझा करना चाहते हैं. दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया. हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद.” कपल ने सोमवार रात तबरीबन 9 बजे अपनी शादी का ऐलान किया, जिसमें बाद इन्हें ढेरों बधाई संदेश मिले. 21 दिसंबर को दिल्ली में और 26 दिसंबर को क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स के लिए अलग से मुंबई में शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। जहां पर तमाम बॉलीवुड हस्तियां और क्रिकेटर्स शिरकत करेंगे। दोनों की शादी का क्रिकेट और बॉलीवुड लवर्स को लंबे समय से इंतजार था। जिस होटल में विराट अनुष्का ने शादी की है, वह क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान तकरीबन 94 लाख रुपए प्रति हफ्ते की दर से फीस चार्ज करता है।
अनुष्का-विराट ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा. मीडिया इनकी शादी के सिर्फ कयास ही लगा रही थी. लेकिन सोमवार रात न सिर्फ स्टार्स ने शादी की पुष्टि की, बल्कि इसकी तस्वीरें भी साझा की. इसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी वेडिंग तस्वीरों की जैसे बाढ़ आ गई. विराट-अनुष्का ने फैन क्लब में हल्दी, मेहंदी, सगाई, फेरे के कई वीडियो और तस्वीरें साझा की.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं. ये शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी थी. विराट और अनुष्का की शादी इटली के सियेना शहर में हुई है. दोनों ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. वीडियो में अनुष्का चावल फेंकने की रस्म करती नजर आ रही हैं, उनके साथ विराट कोहली और पूरा परिवार है. ये स्टार शादी पंबाजी अंदाज में हुई थी. शादी में इस जोड़ी ने सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ जोड़ा पहना था. जैसे ही विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऑफिशियल एनाउंसमेंट किया वैसे सेलिब्रिटीज समेत फैंस उन्हें बधाईयां देने में जुट गए. शादी के वेन्यू और जोड़े से लेकर सगाई की अंगूठी तक सभी चीजें बेहद खास थीं. ऐसे में अब इस नए नवेले कपल के रिसेप्शन के लिए सभी काफी उत्साहित हैं.

विराट और अनुष्का दोनों बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं। देहरादून में रहने वाली अनुष्का की 82 वर्षीय दादी उर्मिला ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने ना केवल यह बताया कि दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे, बल्कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह बताई कि विराट कोहली के ऊपर अनुष्का का बचपन से क्रश था और दोनों साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे। दादी के मुताबिक अनुष्का जब छोटी थीं तब कोहली उनके घर खेलने आया करते थे। विराट कोहली को अनुष्का का पूरा परिवार अच्छे से जानता है।  
भिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी के लिए आठ दिंसबर को ही इटली के लिए रवाना हो गईं थीं. अनुष्का मुंबई एयरपोर्ट से पापा अजय कुमार शर्मा, मम्मी आशिमा शर्मा और भाई करणेश शर्मा के साथ इटली पहुंची थीं. वहीं इसी दिन विराट भी इटली के लिए रवाना हो गए थे. इसी के बाद से कोहली-अनुष्का की शादी की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था. शादी से एक दिन पहले यानि 10 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हल्दी और मेहंदी रस्म निभाई गई. इन रस्मों का एक वीडिया भी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका कोहली और अनुष्का को बेसब्री से इंतजार था. इसी दिन दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए, उन वादों-वचनों के साथ जो प्रेम के धागे से बंधा है. पहले दोनों की सगाई हुई. फोटो में दोनों एक दूसरे के हाथ में अंगूठी पहनाते दिखे. सगाई की रस्म के बाद वरमाला पहनाने की बारी थी. वरमाला डालते ही दोनों ने एक-दूसरों हमेशा के लिए पति-पत्नी के रूप में स्वीकर कर लिया.

शादी के बाद विराट ने शादी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज हम दोनों ने एक-दूसरे को हमेशा के लिए प्यार के बंधन में बंधने का वादा किया है. आप सभी को यह खबर बताने में बहुत खुशी हो रही है. यह खूबसूरत दिन हमारे परिवार, फैंस और शुभचिंतकों के प्यार और समर्थन से बेहद खास हो गया है. हमारी ज़िंदगी के सफर के इस खास पल का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद.’’ विराट और अनुष्का ने इटली के जिस Borgo Finocchieto को शादी के लिए चुना, वो एक लग्जरी हैरीटेज रिसॉर्ट है. इस रिसॉर्ट का इतिहास करीब 800 साल पुराना है. Tuscany की खूबसूरत पहाड़ियों पर बना ये रिसॉर्ट एयरपोर्ट से केवल 1 घंटे की दूरी पर है. विराट और अनुष्का मुंबई और दिल्ली में दो ग्रैंड रिसेप्शन पार्ट देंगे, जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीति और भारत के दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे. दिल्ली में 21 दिसंबर और मुंबई में 26 दिसंबर को ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में रिसेप्शन होगा.

 www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAHAND)  

Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media Groups; By; CS JOSH- EDITOR; mail;’ himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *