बच्चों के लिए ‘मुस्कान’ नामक कार्यक्रम

अपने सपने संस्था के बच्चेे जिनके पिता मजदूरी कर , ठेले लगा घर चलाते है माँ घरो में काम करती है आर्थिक कमजोरी के कारण अपने होनहार बच्चों को शिक्षित नही कर पाते ऐसे परिवार के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करती है  www.himalayauk.org (Newsportal) 

अपने सपने  संस्था के बच्चों से रूबरू हुए ‘स्टाइल आईकन’ के प्रतिभागी

आज बाल दिवस के अवसर पर अपने सपने संस्था सुभाषनगर स्थित संस्था प्रांगण में बच्चों के लिए ‘मुस्कान’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस अवसर पर बिगफ्रेम्स फिल्म्स द्वारा देहरादून में आयोजित ‘स्टाईल आईकन ‘ प्रतियोगिता के खिताबी प्रतिभागी जहां संस्था के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो के बच्चों से रूबरू हुए वही बच्चों के साथ खेल- कूद , गीत-संगीत एवम् जीवन में शिक्षा के महत्त्व को लेकर जानकारियां दी |

इस आयोजन के अवसर पर बच्चों को चाचा नेहरू जी के जीवनी से भी रूबरू कराया गया | आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम पर संस्था उपाध्यक्ष प्रियंका बहल ने कहा देश में बाल दिवस का आयोजन तभी सफल है जब देश के उन बच्चों के लिए जो आज शिक्षा से वंजित है उनको शिक्षित किया जाय उसके लिए सभी को आगे आना चाहिए |

अपने सपने संस्था जिनके पिता मजदूरी कर , ठेले लगा घर चलाते है माँ घरो में काम करती है आर्थिक कमजोरी के कारण अपने होनहार बच्चों को शिक्षित नही कर पाते ऐसे परिवार के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करती है |

कार्यक्रम में ‘स्टाइल आईकन’ के खिताबी प्रतिभागी बच्चों को गिफ़्ट भी प्रदान किये बच्चे अपने हाथो में गिफ्ट पाकर काफी खुश दिखे |
अंत में संस्था उपसचिव विकास चौहान ने उपस्थित सभी का धन्यवाद व्यक्त किया | इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार यादव , उपाध्यक्ष प्रियंका बहल , उपसचिव विकास चौहान , प्रोजेक्ट हेड खुशाल ,अभिजीत , के अलावा रवि, सूरज, उमंग एवम् बिगफ्रेम्स फिल्म्स के श्रेयान ठाकुर और हेमन्त सिंह आदि लोग उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *