परिणाम सकते में डालने वाले आ सकते हैं

उत्तराखंड में बीजेपी को बढ़त अधिकांश एग्जिट पोल में – .उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार -टुडेज चाणक्य इंडिया – कौन से मुददे हरीश रावत पर भारी बैठे, सत्‍ता से ढाई साल में विदाई कैसे हो गयी, हरीश रावत के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद जहां मात्र ढाई साल मे अधिकांश वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओ ने कांग्रेस छोड दी, अगर हरीश रावत चुनाव जीत जाते तो बल्‍ले बल्‍ले थी, परन्‍तु अब हरीश रावत को नाराजगी झेलनी पड सकती है- सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह रही कि हरीश रावत वरिष्‍ठ कांग्रेसियों के पार्टी छोडकर जाने की खबरे से अनजान बने रहे, उनको रत्‍ती भर अंदाजा नही लग सका कि पार्टी में उनकी नीतियों के कारण विद्रोह फैलता जा रहा है, वही विधानसभा चुनाव के मतदान होने के बाद भी वह स्‍वयं को सत्‍ता में वापसी का दम्‍भ पाले रहे, यानि की उनको वास्‍तविकता का अंदाजा तक नही लग पाया,   हरीश रावत ने जिनको लाभ पहुंचाया या जिनको लालबत्‍ती बोटी वो झूठी तथा गलत तस्‍वीर हरीश रावत के सामने पेश करते रहे, और इसमें कुछ खास कलमकार भी जी हजूरी कर हां में हां मिलाते रहे- नतीजा   उत्तराखंड में बीजेपी को बढ़त अधिकांश एग्जिट पोल में –  परिणाम इससे भी सकते में डालने वाले आ सकते हैं-

www.himalayauk.org (Leadiing Web & Print Media)  CS JOSHI- EDITOR 

उत्तराखंड के गढवाल रीजन की 20 सीटों पर भाजपा बेहतर स्थिति में नजर आ रही है. सीएम हरीश रावत हरिद्वार में हरिद्वार ग्रामीण और उधमसिंहनगर की किच्छा सीट से विधान सभा लडे है, संभावना जतायी जा रही है कि एक सीट से वह चुनाव हार भी सकते हैं.
11 मार्च को मुख्यमन्त्री हरीश रावत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचित विधायकों की अधिसूचना जारी होने के बाद संविधान की परम्परा के मुताबिक नई सरकार के गठन के लिये हरीश रावत को ऐसा करना पड़ेगा. हालांकि राज्यपाल नई सरकार के गठन तक उन्हें पद पर बने रहने को कह सकते हैं. उत्तराखंड में नई सरकार की राजनीतिक चहल-पहल 11 मार्च को शुरू होगी, लेकिन सरकारी मशीनरी अपना होमवर्क पूरा कर रही है. नई सरकार गठन के लिये शासन से लेकर विधानसभा तक तैयारी की जा रही है. निर्वाचन आयोग 11 मार्च या 12 मार्च को जब नये विधायकों के निर्वाचित होने की अधिसूचना जारी करेगा तभी नयी विधानसभा का गठन हो जायेगा. संवैधानिक व्यवस्था के तहत मुख्यमन्त्री और कैबिनेट के सदस्यों को राज्यपाल द्वारा शपथ दिलाई जाती है. जबकि विधानसभा सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलायेंगे. प्रोटेम स्पीकर के चयन पर राज्यपाल अपनी मुहर लगायेंगे.
संवैधानिक व्यवस्था के तहत नये स्पीकर का चुनाव भी प्रोटेम स्पीकर ही कराते हैं. उत्तराखंड विधानसभा में इसके लिये तैयारी शुरू हो गयी है. विधानसभा सचिव कहते हैं कि मुख्यमन्त्री और उनका मंत्रिमंडल सामान्यत: राजभवन में शपथ लेता है, जबकि बचे हुये विधायकों को विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर द्वारा शपथ दिलाई जाती है. विधानसभा में संवैधानिक व्यवस्था के मुताबिक तैयारी की जा रही है. 
सत्तर सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में 15 फरवरी को 69 सीटों के लिये मतदान हुआ और शेष बची एक सीट पर 9 मार्च को वोटिंग होगी. जबकि मतगणना एक साथ 11 मार्च को होगी. नये विधायकों के लिये शासन स्तर पर भी तैयारी चल रही है. नई सरकार के मन्त्रियों और विधायकों के रहने का भी इंतजाम किया जा रहा है.
राज्य सम्पत्ति अधिकारी विनय शंकर पांडेय के मुताबिक एमएलए हॉस्टल, सर्किट हाउस, ऑफिसर्स हॉस्टल और बीजापुर गेस्ट हाउस में खास इंतजाम राज्य सम्पत्ति विभाग की ओर से किये जा रहे हैं.

चार राज्यों उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान लगाया गया है. Exit Polls के आंकड़ों पर भरोसा करें तो सबसे ज्यादा 403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।
यूपी के पांच एग्जिट पोल्स में से तीन में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखा। उधर, यूपी समेत 4 राज्यों में बीजेपी सबसे आगे नजर आई। वहीं, पंजाब में कांग्रेस सरकार बना सकती है। हालांकि, एक सर्वे में आम आदमी पार्टी भी यहां कांग्रेस को टक्कर देती दिख रही है। ऐसा हुआ तो वह पंजाब में पहली बार सरकार बना सकती है। हो सकता है कि अकाली-बीजेपी गठबंधन यहां दहाई के आंकड़े तक भी न पहुंच पाए। गोवा-मणिपुर-उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार बन सकती है। अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो मणिपुर में पहली बार बीजेपी की सरकार बनेगी।
उत्तराखंड एग्जिट पोल 2017 (70 सीटें)
– इंडिया टीवी-सी वोटर के मुताबिक, उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों को क्रमश: 29 से 35 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 2 से 9 सीटें जाने का अनुमान है.
– न्यूज24-चाणक्य के मुताबिक, उत्तराखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. यहा भाजपा को 53, कांग्रेस को 15 और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
– आज तक-एक्सिस के मुताबिक, पहाड़ी प्रदेश में भाजपा बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. इसके अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा को 46 से 53 सीटें, कांग्रेस को 12 से 21 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं.
– न्यूज एक्स-एमआरसी के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा को 38, कांग्रेस को 30 और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश एग्जिट पोल 2017 (403 सीटें)
यूपी- 403 सीटें
इंडिया टीवी-सी वोटर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में किसी एक पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा. इसके मुताबिक भाजपा को 155 से 167 सीटें, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 135-147 सीटें और बसपा को 81 से 93 सीटें मिल सकती हैं.
– एबीपी न्यूज के मुताबिक सपा-कांग्रेस को 156 से 169, भाजपा को 164 से 176, बसपा को 60-72 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान.
– सीएनएन-आईबीएन के मुताबिक सपा-कांग्रेस गठबंधन को 120, भाजपा को 185, बसपा को 90 और अन्य के खाते में 9 सीटें जाने का अनुमान.
– इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक, भाजपा को 185, सपा-कांग्रेस को 120, बसपा को 90 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान.
– न्यूज एक्स-एमआरसी के मुताबिक भाजपा को 185 सीटें, सपा-कांग्रेस को 120 सीटें, बसपा को 90 सीटें और अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं.
– टाइम्स नाउ-वीएमआर के मुताबिक, भाजपा उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बना सकती है. इसके मुताबिक भाजपा को 190 से 210 सीटें मिलती दिख रही हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन को 110 से 130 सीटें मिल सकती हैं और बसपा को 57 से 74 सीटें मिलने का अनुमान है.
पंजाब एग्जिट पोल 2017 (117 सीटें)
– इंडिया टीवी-सी वोटर के मुताबिक, पंजाब में आप की सरकार बनने के पूरे आसार हैं। आप को 59 से 67 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 41 से 49 सीटें और शिअद-भाजपा गठबंधन को 5 से 13 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में तीन सीटें जा सकती हैं.
– आज तक-सिसरो के मुताबिक, कांग्रेस को पंजाब में 62 से 71 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 42 से 51, भाजपा-अकाली गठबंदन को 4 से 7 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं.
– न्यूज 24-चाणक्य के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल-भाजपा को 5 से 13, कांग्रेस को 41 से 49 और आम आदमी पार्टी को 59 से 67 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में तीन सीटें जा सकती हैं.
– इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक, पंजाब में 62 से 71 सीटें जीतकर कांग्रेस वापसी कर सकती है. सत्ताधारी अकाली दल-भाजपा गठबंधन 4 से 7 सीटों पर सिमट सकती है. आम आदमी पार्टी को 42-51 सीटें मिल सकती है.
मणिपुर एक्जिट पोल 2017 (60 सीटें)
– इंडिया टीवी-सी वोटर के मुताबिक, मणिपुर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है. अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक भाजपा को यहां 25 से 31 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 17 से 23 और अन्य को 9 से 15 सीटें मिल सकती हैं.
– इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक, कांग्रेस को 30 से 36, भाजपा को 16 से 22, एनपीएफ को 3 से 5 और अन्य को 3 से 6 सीटें मिल सकती हैं.
गोवा एक्जिट पोल 2017 (40 सीटें)
– इंडिया टीवी-सी वोटर के मुताबिक गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलती नहीं दिख रही है. भाजपा गठबंधन को 15 से 21 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस को 12 से 18 और आप को 4 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें जा सकती हैं.
– इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक, कांग्रेस को 9-13, भाजपा को 18 से 22, आम आदमी पार्टी को 2, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी-शिवसेना गठबंधन को 3 से 6 और अन्य को एक से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *