बाबा रामदेव की लालू से रिश्‍तेदारी से नए धुव्रीकरण की संभावना

बाबा रामदेव अपनी भतीजी की शादी की संभावना से बिहार में सियासी उलटफेर की संभावना-  लालू मजबूत होगे- बोले- बीजेपी को आप भी यूपी से ‘रंगा सियार’ की तरह भगा दो.’ www.himalayauk.org

देश की राजनीति में एक नई रिश्तेदारी की बात सामने आ रही है. हम बात कर रहे हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और योग गुरु बाबा रामदेव की. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दोनों जल्द ही रिश्तेदार बन सकते हैं. इस बात के संकेत दोनों की बीच हाल के दिनों में बढ़ी नजदीकियों से भी मिल रहे हैं. हालांकि दोनों ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि दोनों के बीच इसे लेकर कई बार बात हो चुकी है. इस बार लालू यादव के घर छठ पूजा भी नहीं हुई थी. उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने कहा था कि अब बहू घर आएगी तभी पूजा होगी.

अभी से इसे लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. अगर दोनों के बीच रिश्तेदारी होती है तो बिहार में सियासी उलटफेर भी हो सकता है. रामदेव बीजेपी के करीबी हैं, यूपी चुनाव के नतीजे बिहार में महागठबंधन की गांठ कमजोर कर सकती है. ऐसे में लालू चाहेंगे अपने छोटे बेटे को सीएम की कुर्सी पर बिठाएं. बिहार में भी लालू प्रसाद और नीतीश कुमार एक दूसरे के साथ सहज नहीं महसूस कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव अपनी भतीजी की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव से करना चाहते हैं. बाबा रामदेव ने लालू प्रसाद यादव के दामाद को अपने उत्पाद के लिए बिहार का सीएनएफ भी नियुक्त कर दिया है. इसके अलावा बीजेपी के कद्दावर नेता भूपेंद्र यादव लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ रिश्तेदारी निभाना चाहते हैं.
लालू ने कहा था कि ‘बीजेपी को बिहार से भगा दिया गया है, मेरा सभी समाजवादी संगम में आये सिपाहियों से अनुरोध है कि बीजेपी को आप भी यूपी से ‘रंगा सियार’ की तरह भगा दो.’ लालू यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है और लिखा है कि ‘एक चारा चोर के मुंह से बीजेपी के लिए रंगा सियार जैसे शब्द शोभा नहीं देते.’ कैलाश यहीं नहीं रुके आगे उन्होनें लिखा है कि ‘भारतीय राजनीति के जोकर चारा-चोर लालू प्रसाद यादव, आप महागठबंधन की जो बात कर रहे हैं, यह सबको पता है कि यह वास्तव में होगा….महा-ठगबंधन.’

दरअसल, समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अखिलेश यादव को दोबारा सीएम बनने का आशीर्वाद देते हुए कहा था कि यूपी से बीजेपी को ‘रंगा सियार’ की तरह भगा दो. उन्होनें यूपी में सपा परिवार की कलह को नकारते हुए कहा था कि किसी में कोई झगड़ा नहीं है समाजवादी परिवार फिर एकबार देश में बड़ी भूमिका निभाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *