नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार वर्ष ; भीमसिंह

रियासी-तलवाड़ा, 28 दिसम्बर, 2017

भीमसिंह रियासी में
पैंथर्स पार्टी ने नववर्ष के अवसर पर कटरा में राष्ट्रीय मानवाधिकार वर्ष मनाने की घोषणा की
‘‘कटरा हिमालय की चोटी पर स्थित दुनिया की प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थों में एक तीर्थ यात्रियों का आधार शिविर है। देश के किसी भी हिस्से से सड़क या ट्रेन द्वारा वहां पहुंचने के लिए माता वैष्णो देवी के तीर्थ यात्रियों के लिए कटरा अंतिम गंतव्य है। यह वैष्णो देवी श्राइन-माता वैष्णो देवी मंदिर सबसे बड़े सम्मानित स्थलों में से एक है, जहां सैकड़ों-हजारों लोग हर दिन यहां दर्शन के लिए आते हैं। यह वह जगह है जो कटरा शहर के साथ अपने संचार पर सीधे निर्भर है, जिसे 18वीं सदी में महाराजा रणबीर सिंह द्वारा स्थापित किया गया था। नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो.भीमसिंह ने यह वक्तव्य माता वैष्णो देवी गुफा में मीडिया से बातचीत करते हुए दिया।
प्रो.भीमसिंह ने कटरा में पैंथर्स की बैठक उद्घाटन किया। उन्होंने 11-सदस्यीय समिति का गठन किया, जो 11 मार्च, 2018 को कटरा में अंतर्राष्ट्रीय सांप्रदायिक सौहार्द सम्मेलन आयोजन करेगी। प्रो.भीमसिंह ने कहा कि कटरा सांप्रदायिक सौहार्द व विश्व शांति के धार्मिक केंद्र के लिए दुनिया का प्रमुख धार्मिक स्थल होगा।
प्रो.भीमसिंह ने अपनी टीम के साथ भी रियासी जिला मुख्यालय का दौरा किया और श्री दलीप सिंह को जिला रियासी का अध्यक्ष नियुक्त किया, जो दो सप्ताह के अन्दर जिला और ब्लाक समितियों का गठन करेंगे। राज्य सचिव श्री बलवान सिंह सयंयोजक होंगे, श्री शक्ति सिंह जमवाल को कटरा सम्मेलन के लिए संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि पैंथर्स महासचिव श्रीमती अनीता ठाकुर को मार्च में होने वाले कटरा और रियासी सम्मेलनों का संयोजक नियुक्त किया गया है।
प्रो.भीमसिंह ने आश्वासन दिया कि युवाओं की समस्याओं को पूरी तरह से ध्यान में रखा जाएगा और जिला समितियों को दो महीनों के भीतर महिलाओं, किसानों, बेरोजगार युवाओं, ट्रेड यूनियनों और पैंथर्स छात्रसंध की उपसमितियों का गठन कर पुनर्गठन किया जाएगा।

Presented by www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) 

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Newsportal & Daily Newspaper;

publish at Dehradun & Haridwar; Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030;  CS JOSHI- EDITOR IN CHIEF; 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *