बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी; छात्र-छात्राओं पर जमकर लाठीचार्ज

बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल – 
बीएचयू की छात्राओं ने बीएचयू गेट के सामने छेड़खानी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. यहां तक कि विरोध में एक छात्रा ने अपना सिर तक मुंडवा लिया-  हरियाणा: स्कूल स्टाफ ने स्टूडेंट से किया गैंगरेप, पीएम को चिट्ठी लिख मांगा न्याय

वही दूसरी ओर गोहाना (हरियाणा) एक स्टूडेंट ने स्कूल स्टाफ पर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया – लड़की ने लिखा- ‘घर पर बताया तो भाई मुझे मरवा देगा’उसे मरना वैसे भी है, लेकिन इन आरोपियों को सजा दिलाकर। इसके बाद आपको (पीएम) लेटर लिख रही हूं।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में चल रहा प्रदर्शन शनिवार रात अचानक हिंसक हो गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं पर जमकर लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ स्टूडेंट घायल भी हुए हैं. फिलहाल मौके पर भारी सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है और बीएचयू के गेट पर प्रदर्शन कर रहे लड़के-लड़कियों को वहां से पूरी तरह हटा दिया गया है. बीएचयू में पढ़ने वाली छात्राएं कैंपस में हो रही छेड़छाड़ की वारदातों के खिलाफ दो दिनों से धरने पर बैठी थीं. इनकी मांग थी कि वाइस चांसलर मौके पर आकर उनकी समस्याओं को सुनें और उनका समाधान निकालें. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद रात करीब 11 बजे प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं वीसी के घर की ओर जाने लगे. यहां उनकी झड़प बीएचयू के गार्डों से हुई. इसके बाद पथराव हुआ. इस घटना के बाद प्रदर्शनकारी फिर बीएचयू के गेट पर आकर बैठ गए. वहां स्थानीय पुलिस पहुंची और धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को हटाने की कोशिश करने लगी. जब ये लोग नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. भारी तनाव के बाद यूनिवर्सिटी को 2 अक्टूबर तक बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।

एक तरफ सरकार बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं की बात करती है वहीं दूसरी तरफ पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पढ़ने वाली छात्राएं ही खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से वाराणसी के दो दिन के दौरे पर होंगे और उनके पहुंचने से पहले बीएचयू की छात्राओं ने बीएचयू गेट के सामने छेड़खानी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. यहां तक कि विरोध में एक छात्रा ने अपना सिर तक मुंडवा लिया. जिस तरह से इन छात्राओं ने प्रदर्शन किया उससे ज़िला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं और धरना स्थल पर भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया. इन छात्राओं का आरोप है इनके साथ कैंपस में लगातार छेड़खानी होती है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. इन छात्राओं का आरोप है कि इसमें प्राक्टोरियल बोर्ड के लोग भी शामिल हैं जिसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं होती. छात्राओं ने बताया कि उनके साथ हॉस्टल के गेट या क्लास में हर जगह आए दिन छेड़खानी होती है. गुरुवार शाम को भी त्रिवेणी हॉस्टल के बाहर कुछ छात्राओं के साथ छेड़खानी हुई तो छात्राओं ने चीफ प्रॉक्टर प्रो.ओएन सिंह को फोन बताया तो कार्रवाई के बजाय उल्टा छात्राओं को ही वे भला बुरा कहने लगे और कहा कि 6 बजे के बाद हॉस्टल के बाहर क्यों घूम रही थीं. फिलहाल छात्राएं कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं और प्रशासन इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

बीएचयू में देर रात करीब 11 बजे वीसी हाउस पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने बीएचयू मेन गेट पर बैठी छात्राओं को बलपूर्वक हटाया.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से एक दिन पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में गुरुवार (21 सितंबर) को एक छात्रा से छेड़छाड़ के बाद से यहां छात्राओं में जबरदस्त आक्रोश का माहौल है। आरोप है कि गुरुवार शाम छह बजे तीन युवाओं ने छात्रा से छेड़छाड़ और उत्पीड़न किया। पीड़िता की पहचान फाइन आर्ट्स प्रथम वर्ष की छात्रा के रूप में की गई। घटना के बाद छात्र-छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 
 
वीसी से मिलने छात्र उनके आवास पर जा रहे थे तभी सुरक्षा कर्मियों से उनकी झड़प हुई. पुलिस के इस बलप्रयोग में मीडियाकर्मी समेत कई घायल हो गए. एक छात्रा की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
 

छात्राओं का आरोप है कि बीएफए थर्ड ईयर की छात्रा करीब शाम सात बजे त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स स्थित अपने हॉस्टल लौट रही थी. तभी मोटर साइकल सवार दो बदमाशों ने उनके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर लोग अपशब्द बोलते हुए भाग निकले. यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि शाम को बाहर जाने की क्या जरूरत थी. इसके बाद से लगातार छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन जारी है. पीड़ित छात्रा ने विरोध जताने के लिए अपने बाल मुड़वा लिए हैं. 

छात्राओं का कहना है की आये दिन हमारे साथ छेड़खानी की घटनाये होती रहती है और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती. इस बीच जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. मुख्य प्रॉक्टर ओ एन सिंह ने कहा कि छात्राओं से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया जा रहा है. सभी दोषी लड़कों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

बीएचयू में छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया. रात 3.30 बजे आईजी, कमिश्नर और डीएम ने बीएचयू के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी के साथ बैठक की.
हवाई फायरिंग की भी खबर
बवाल तक शुरू हुआ जब पुलिस प्रशासन की टीम बीएचयू के मेनगेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को हटाने पहुंची. छात्र-छात्राओं के विरोध करने पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. खबर है कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए हवाई फायरिंग भी की.
दो अक्टूबर तक बंद रहेगा कैंपस
प्रदर्शन को देखते हुए बीएचयू कैंपस को 2 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है. वहीं छात्राओं का कहना है कि प्रदर्शन जारी रहेगा. पूरे कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस और पीएसी के करीब 1500 जवान कैंपस में तैनात किए गए हैं.
क्यों हो रहा है प्रदर्शन?
बनारस हिंदू विश्विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़खानी हुई थी. छेड़खानी की घटनाओं के विरोध में बीएचयू की छात्राएं पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदर्शन कर रही छात्राएं कुलपति से आश्वासन की मांग कर रही हैं.

वही दूसरी ओर गोहाना (हरियाणा) एक स्टूडेंट ने स्कूल स्टाफ पर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया – लड़की ने लिखा- ‘घर पर बताया तो भाई मुझे मरवा देगा’उसे मरना वैसे भी है, लेकिन इन आरोपियों को सजा दिलाकर। इसके बाद आपको (पीएम) लेटर लिख रही हूं।

गोहाना (हरियाणा). यहां की एक स्टूडेंट ने स्कूल स्टाफ पर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। उसने पीएम को लेटर लिखा है और इंसाफ की गुहार लगाई है। लेटर में लिखा गया है कि वह बदनामी के डर से थाने में शिकायत नहीं कर रही। हालांकि, लेटर में स्कूल और आरोपियों के नाम लिखे हैं। लेटर में लड़की ने खुद को जींद रोड स्थित ओम पब्लिक स्कूल का स्टूडेंट बताया है। लेटर में कथित तौर पर लड़की ने लिखा है कि स्कूल के नॉन टीचिंग स्टाफ के दो लोगों सुखबीर और कर्मवीर ने उसे पोर्न वीडियो दिखाकर गैंगरेप किया। अब उसे लगातर टाॅर्चर किया जा रहा है। कभी स्कूल के पीआरओ आॅफिस में तो कभी दूसरे स्थान पर उससे छेड़खानी की जा रही है। एक बार तो आरोपी उसे शाम को गोहाना के एक होटल में भी ले गए। हद तब हो गई, जब आरोपियों ने उससे अपनी सहेली को साथ लाने को कहा। लेटर में लिखा है कि वह खुदकुशी करना चाहती थी, लेकिन सहेली ने उसे हिम्मत दी। क्लास की इंचार्ज को बताया। उन्होंने कहा, प्रिंसिपल से बात करेंगी, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। आरोप यह भी है कि ज्यादा पूछने पर इंचार्ज ने कहा कि “प्रिंसिपल बोले, यह चलता है।” ‘खुदकुशी करने जा रही थी, सहेली ने रोक लिया’ लेटर में लिखा है कि वह खुदकुशी करना चाहती थी, लेकिन सहेली ने उसे हिम्मत दी। क्लास की इंचार्ज को बताया। उन्होंने कहा, प्रिंसिपल से बात करेंगी, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। आरोप यह भी है कि ज्यादा पूछने पर इंचार्ज ने कहा कि “प्रिंसिपल बोले, यह चलता है।” लड़की ने लेटर में लिखा है कि मैंने डायरेक्टर से बात करना चाही, फिर सोचा कोई फायदा नहीं है। इसके बाद आपको (पीएम) लेटर लिख रही हूं। यह लेटर पीएम के अलावा सीएम मनोहर लाल खट्टर और एसपी सोनीपत को लिखा गया है।
‘घर पर बताया तो भाई मुझे मरवा देगा’
लड़की ने लिखा है कि वह घर पर यह सब नहीं बता सकती। बताया तो भाई उसे मरवा देगा। उसे मरना वैसे भी है, लेकिन इन आरोपियों को सजा दिलाकर।
‘एक्शन नहीं हुआ तो जहर खा लूंगी’
विक्टिम ने स्कूल की डायरेक्टर के लिए लिखा है कि मैडम अगर आपको ये लेटर मिले तो दोनों आरोपियों के (मोबाइल) फोन लेकर पुलिस को देना। कोई एक्शन नहीं हुआ तो स्कूल में ही जहर खा लूंगी, जिसकी जिम्मेदारी डायरेक्टर की होगी।
आरोपी हिरासत में, मोबाइल जब्त
– पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लेटर मिलते ही शनिवार को गोहाना के एसआईटी इंचार्ज राजीव कुमार की अगुआई में एक टीम स्कूल पहुंची। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।
प्रिंसिपल बोले-स्कूल को बदनाम करने की कोशिश
स्कूल प्रिंसिपल मंजीत खासा का कहना है कि उन्हें किसी स्टूडेंट के साथ गैंगरेप या छेड़छाड़ की शिकायत नहीं मिली है। स्कूल में सेक्शुअल हैरेसमेंट कमेटी भी बनी हुई है। वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत भी की जा सकती है। हम भी चाहते हैं कि पुलिस मामले की जांच करे, ताकि लेटर लिखने वाले का पता चल सके। हमारी ओर से भी इसकी जांच की जा रही है। यह स्कूल को बदनाम करने की साजिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *