सीडी के ब्रह्मास्त्र से धराशाई ;हार्दिक बीजेपी के संजय जोशी नहीं

राजनीति से भी सफाया हो गया- बीजेपी के संजय जोशी  #हार्दिक ने बीजेपी नेतृत्व को उन्होंने दर-दर वोट मांगने पर मजबूर कर दिया है.  #हार्दिक की सीडी के सामने आने से फायदा किसे होगा या कौन फायदा उठाने की कोशिश करेगा, यह किसी से छिपा नहीं है. #क्या हार्दिक पटेल की लोकप्रियता को रोकने के लिए सीडी जारी की गयी है.# www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

उत्तरी गुजरात की 53 सीटों पर उलटफेर में समर्थ पाटीदारों के नेता हार्दिक कोई बीजेपी के संजय जोशी तो हैं नहीं कि सीडी के ब्रह्मास्त्र से धराशाई होकर गुजरात ही छोड़ने पर मजबूर हो जाएं. संजय जोशी को सीडी की यह कुत्सित राजनीति इतनी भारी पड़ी कि उनका गुजरात ही नहीं बल्कि राजनीति से भी सफाया हो गया.
गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा, साहेब (पीएम मोदी) गुजरात में चुनाव न हारे, इस लिए उनके (बीजेपी) द्वारा नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. हार्दिक ने कहा कि बीजेपी मुझे बदनाम कर रही है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मेरा ध्यान किसानों और युवाओं के लिए लड़ी जा रही लड़ाई पर है. अगर उनको (बीजेपी) व्यक्तिगत रूप से मुझसे कोई परेशानी है, तो मैं खुद से इसे सुलझाउंगा.
इससे पहले 2015 में जब पाटीदार आंदोलन उफान पर था तक भी कथित रूप में उनकी ऐसी ही सीडी बाजार में आई थी. उसके बावजूद हार्दिक न सिर्फ जमे हुए हैं बल्कि बीजेपी नेतृत्व को उन्होंने दर-दर वोट मांगने पर मजबूर कर दिया है.
हार्दिक का दावा है कि यह उनके ही किसी पुराने साथी की हिमाकत है जो दिल्ली जाकर बीजेपी में शामिल हुआ है. वैसे सीडी की इस टुटपुंजिया राजनीति को उन्होंने गुजरात की स्त्रियों का अपमान बताकर खुद भी राजनीतिक रंग दे दिया है.
पाटीदार आंदोलन के नेता ने कहा, बीजेपी राहुल गांधी पर गुजरात में राजनीति करने का आरोप लगा रही है. तो फिर मोदी आए दिन गुजरात क्यों आ रहे हैं. क्या वो सौराष्ट्र में पेस्टीसाइड छिड़कने आ रहे हैं. हार्दिक ने कुछ दिनों पहले इस बात की आशंका जताई थी कि चुनाव से पहले उनसे जुड़ी कोई सेक्स सीडी सामने आ सकती है.

सीडियों और इलेक्ट्रॉनिक स्टिंग ऑपरेशन ने अनेक नेताओं की राजनीतिक कमाई को विमुद्रीकरण की तरह रातोंरात जीरो किया है. ऐसे नेताओं में बीजेपी के ही गुजरात प्रभारी संजय जोशी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे बंगारू लक्ष्मण, समता पार्टी की अध्यक्ष जया जेटली, रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज, सांसद और छत्तीसगढ़ बीजेपी के कद्दावर नेता दिलीप सिंह जुदेव, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी दिग्गज अजीत जोगी और प्रश्न कांड तथा नारद कांड में नोट लेते स्टिंग का दंश झेल रहे सांसद एवं अन्य नेता हैं. उत्तराखंड के तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री हरीश रावत का विधायकों का समर्थन पाने की सौदेबाजी का स्टिंग, समाजवादी के पूर्व महासचिव अमर सिंह, क्रिकेट मैच फिक्सिंग, हार्दिक के साथी नरेंदर पटेल की बीजेपी कद्दावर द्वारा उन्हें कथित रूप में खरीदने संबंधी बातचीत का सीडी और नकदी आदि मामले भी स्टिंग की बदौलत ही उजागर हुए हैं.
हार्दिक की सीडी से ऐन पहले दिल्ली में पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ के बड़े नेता की अश्लील सीडी रखने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए जा चुके हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत ने ऐसी किसी सीडी या ब्लैकमेलिंग की कोशिश की जानकारी से इंकार किया तो भी विनोद को अभी तक जमानत नहीं मिली.
सीडी की टुटपुंजिया राजनीति ने ही साल 2003 में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद दिलीप सिंह जूदेव के नीचे से मुख्यमंत्री की कुर्सी आते-आते खिसकवा दी थी. पूरी दुनिया ने जूदेव को नोटों की गड्डी माथे पर लगाते और यह डायलॉग बोलते सुना, ‘पैसा, खुदा तो नहीं पर खुदा से कम भी नहीं.’ इसी के साथ जूदेव की तकदीर में बट्टा लग गया और बीजेपी के स्टार कैंपेनर से मुख्यमंत्री बनते-बनते वे कोने में बैठा दिए गए

आखिर हार्दिक पटेल जो आशंका जाहिर कर रहे थे वह सच साबित हुई. हार्दिक पिछले कई दिनों से कह रहे थे कि उनकी कोई फर्जी सीडी सामने आने वाली है और बीजेपी वाले ऐसा काम करने वाले हैं. कुछ दिनों के बाद अब ऐसी एक सीडी सामने आई है. सीडी जारी करने वाले भी सामने आए. हार्दिक की तरफ से फिर सफाई दी गई. इसके एक दिन बाद एक और सीडी सामने आ गई. हो सकता है कि आने वाले दिनों में कोई और सीडी भी सामने आए. सीडी जारी करने वालों का कहना है कि हार्दिक पटेल पाटीदार समाज की लड़कियों को बर्बाद कर रहे हैं, उनका यौन शोषण कर रहे हैं, इसलिए यह सच सामने लाने के लिए सीडी सामने लाई जा रही है. यह पहली बार नहीं है कि किसी नेता की सीडी सामने आई हो. ऐसा भी पहली बार नहीं है कि चुनाव के समय सीडी सामने आई हो. सीडी सामने आने के बाद गुजरात में चुनावी माहौल गरमा गया है. आम जनता के बीच सीडी की चर्चा है. सोशल मीडिया में सीडी को लेकर लोग अपने अपने ढंग से टिप्पणियां कर रहे हैं. अब सवाल उठता है कि सीडी क्या सोशल मीडिया का हिस्सा बन कर ही रह जाएगी या चुनाव में यह वोटिंग को भी प्रभावित करेगी.

साभार- एबीपी न्यूज

हार्दिक की सीडी के सामने आने से फायदा किसे होगा या कौन फायदा उठाने की कोशिश करेगा, यह किसी से छिपा नहीं है. एबीपी न्यूज सीएसडीएस का ताजा सर्वे बता रहा है कि हर तीन में से दो पटेल हार्दिक को जानते हैं, सौराष्ट्र और कच्च जैसे पाटीदारों के गढ़ में कांग्रेस बीजेपी के बराबर आ गयी है, दोनों को 42 फीसद वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है, उत्तरी गुजरात में भी पाटीदार वोट भारी तादाद में हैं और वहां कांग्रेस बीजेपी से पांच फीसद आगे है, सर्वे बताता है कि 18 से 29 साल का युवा पाटीदार हार्दिक पटेल को ज्यादा पंसद कर रहा है, सर्वे कह रहा है कि पिछले तीन महीनों में कांग्रेस ने वोटों का अंतर 12 फीसद से घटाकर छह फीसद कर लिया है और इसके पीछे पटेलों का समर्थन बड़ी वजह है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हार्दिक पटेल की लोकप्रियता को रोकने के लिए सीडी जारी की गयी है. पाटीदारों का कांग्रेस के साथ आरक्षण को लेकर समझौता बस होने के करीब है. अभी तक दोनों ने सकारात्मक संकेत दिए हैं. समझौता होने की सूरत में फेंस सिटर पाटीदारों के कांग्रेस के साथ जुड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और दो ही दलों की टक्कर होने पर ऐसे वोट निर्णायक साबित होते हैं. तो क्या फेंस सिटर पाटीदारों को भरमाने के लिए सीडी जारी की गयी. ऐसे बहुत से सवाल उठ रहे हैं, उठाए जा रहे हैं और वोटिंग के दिन तक उठाए जाते रहेंगे. ऐसे तमाम सवालों के बीच बीजेपी सीडी को लेकर हार्दिक पटेल पर हमले करने में कोई नरमी बरतने वाली नहीं है. इतना तय लगता है.

लेकिन क्या सीडी से हार्दिक पटेल को सिर्फ नुकसान ही नुकसान होगा. क्या हार्दिक की खुद को पीड़ित पक्ष बताने की दलीलें काम नहीं करेंगी. गुजरात की जनता ने हार्दिक पटेल को दो साल पहले पाटीदारों को ओबीसी आरक्षण के लिए आंदोलन शुरू करते, उसे मजबूत करने के लिए संघर्ष करते औऱ इसके लिए राज्य सरकार से दो दो हाथ करते देखा है. वो ये भी देख चुकी है कि आंदोलन में पुलिस की गोली से पाटीदार समाज के लोगों को जान भी देनी पड़ी. उसे कमजोर करने के लिए हार्दिक पटेल को राज्य से निर्वासित किया गया, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया और कैसे पाटीदार समाज को बांटने की चाल चल आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गयी. अब जब हार्दिक पटेल पर सीडी सामने आई है तो क्या गुजरात के लोगों को पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन में हार्दिक पटेल की भूमिका याद नही आ रही होगी? तो क्या यह मतलब निकाल लिया जाए कि सीडी कांड के बाद हार्दिक के पक्ष में लोग लामबंद हो जाएंगे. इसका सीधे हां या सीधे ना में उत्तर नहीं दिया जा सकता.

लेकिन सीडी सामने के बाद कांग्रेसी खेमा जरुर कुछ चिंता भी होगी और कुछ राहत की सांस भी लेगा. चिंतित यही सोचकर कि उम्रदराज पाटीदार सीडी से नाराज हो सकते हैं. एबीपी न्यूज का सर्वे बता रहा है कि पचास की उम्र से ज्यादा आयुवर्ग के पाटीदार बीजेपी के प्रति झुकाव रखते हैं. कांग्रेस को लग रहा था कि वोटिंग का दिन करीब आते आते इस वर्ग को भी युवा पाटीदारों के साथ लुभाया जा सकता है लेकिन सीडी सामने आने के बाद यह वर्ग हो सकता है कि पाला बदलने से परहेज ही करे. राजनीति में छवि का बहुत महत्व होता है. सर्वे बताता है कि भले ही व्यापारी और किसान बीजेपी से नाराज हों लेकिन महिलाएं बीजेपी के साथ जुड़ी है और यह बात शहरी महिलाओं के साथ साथ ग्रामीण महिलाओं पर भी लागू होती है. सीडी सामने लाने वाले अश्विन पटेल कह रहे हैं कि पाटीदार समाज की लड़कियों का यौन शोषण कर रहे थे हार्दिक पटेल. कांग्रेस चिंतित है कि अगर यह तर्क काम कर गया तो महिला वोटरों के बीच सेंध लगाना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा.

अलबत्ता कांग्रेस कुछ राहत की सांस ले सकती है कि सीडी सामने आने के बाद भले ही हार्दिक पटेल उसपर जोर शोर से सफाई देते रहे और बीजेपी पर डर्टी पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाते रहे लेकिन उनके आत्मविश्वास को धक्का जरुर लगा है. लोगों को समझाने और छवि पर लगे दाग मिटाने की तरफ उनका ज्यादा ध्यान रहेगा. बीजेपी से बदला लेने की भावना ज्यादा होगी ऐसे में हार्दिक पटेल आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ हर हाल में समझौता करने को मजबूर हो जाएंगे. अपनी शर्तों में भी वह ढील दे सकते हैं. टिकट वितरण को लेकर भी हार्दिक पटेल कांग्रेस पर दबाव डालते रहे हैं , कुछ नेता तो इसी वजह से हार्दिक पटेल को छोड़कर बीजेपी के खेमे में जा चुके हैं. गुजरात में पाटीदारों के नेता के साथ साथ कांग्रेस ओबीसी और दलित नेताओं के साथ भी गठजोड़ कर रही हैं. ऐसे में तीनों खेमों को एक साथ संतुष्ट करना और टिकट बांटना भारी मुश्किल काम है. दलित नेता जिग्नेश कांग्रेस में आ ही चुके हैं. अल्पेश ठाकौर की जिद भी हद में है. केवल हार्दिक पटेल ही अपनी पंसद के उम्मीदवारों को ही टिकट देने का दबाव डालते रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस सोच सकती है कि सीडी सामने के बाद हार्दिक पटेल कुछ नरम पड़ सकते हैं.

अब इस समय तो कहना बहुत मुश्किल है कि 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को जब गुजरात के वोटर वोट देने की कतार में खड़े होंगे तो सीडी क्या उनके जेहन में होगी. खासतौर से पाटीदार समाज के लोग हार्दिक पटेल को राजनीतक रुप से पीड़ित के रुप में देखेंगे या पीड़ा पहुंचाने वाले के रुप में देखेंगे. सवाल यह भी उठता है कि अगर सीडी असली है तो क्या हार्दिक का कृत्य नाकाबिले बर्दाश्त है, नैतिकता के सारे मापदंड तोड़ता है, हार्दिक को औरतखोर घोषित करता है, लोगों के विश्वास को चकनाचूर करता है और राजनीति के स्तर को गिराता है. हार्दिक नेता जरुर हैं लेकिन वह निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं हैं, लाभ के किसी पद पर नहीं है. लेकिन इतना भर कहने से हार्दिक पटेल पूरी तरह से क्लीन चिट नहीं दी जा सकती. आखिर नेता का मतलब होता है नेतृत्व करने वाला. नेतृत्व करने वाला ऐसा होना चाहिए जो हर तरह के आरोप से ऊपर हो, जिसका दामन पाकसाफ हो और जिसकी हर बात पर आंख मूंदकर विश्वास किया जा सके. सीडी सामने के आने के बात हार्दिक पटेल नेता और नेतृत्व की इस पैमाने पर कितने खरे उतरेंगे…यह देखना दिलचस्प रहेगा.

अगर आधार कार्ड नहीं है तो छात्र उत्तर प्रदेश में बोर्ड एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अगले साल से 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है. छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड के साथ एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. माना जा रहा है यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्कूल एग्जाम्स इस बार छह फरवरी से होने हैं.
यूपी बोर्ड सचिव, नीना श्रीवास्तव की माने आधार को छात्रों की पहचान स्थापित करने के लिए अनिवार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा, अगर छात्रों के पास आधार नंबर रहेगा, तो इससे हमें फ्रॉड रजिस्ट्रेशन और भ्रष्टाचार करने वालों को पकड़ने में मदद मिलेगी. माना जा रहा है कि इस साल 10वीं का एग्जाम 37 लाख से ज्यादा बच्चे देंगे. जबकि 30 लाख से ज्यादा बच्चे 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे.
बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन केंद्र निर्धारण पर मंगलवार को अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्देश दिए. अपर मुख्य सचिव के हवाले से इलाहाबाद के डीआईओएस ने कहा है कि जो छात्र-छात्राएं आईडी के रूप में आधार कार्ड नहीं लाएंगे, उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा. यदि आधार कार्ड के आभाव में कोई भी छात्र या छात्रा परीक्षा से वंचित होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाचार्य की होगी. बता दें बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार अनिवार्य किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *