पेट्रोल पंपो को पेट्रोलियम मंत्री की सख्‍त चेतावनी

टोल टैक्स नहीं लगेगा 11 नवंबर  रात 12 बजे तक ; केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी 
उन पेट्रोल पंप और गैस स्टेशनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो पहले 72 घंटे तक 500 और 1000 रुपए के नोट लेने से मना करेंगे -पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ; www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 रुपए के नोटों पर मंगलवार रात 12 बजे से रोक लगा दी थी। हालांकि मानवीय आधार पर कुछ चीजों को इससे राहत दी गई थी। इन जगहों पर ये नोट 11 नवंबर रात्रि 12 बजे के बाद से बंद होने थे। इनमें पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, अस्पतालों समेत अन्य शामिल है। हालांकि खबरें आ रही है पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन रिटेलर्स ग्राहकों से नोट लेने से मना कर रहे हैं। इसे लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को किए ट्वीट में लिखा- उन पेट्रोल पंप और गैस स्टेशनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो पहले 72 घंटे तक 500 और 1000 रुपए के नोट लेने से मना करेंगे।
ऐसे करें शिकायत
प्रधान ने सभी से अपील की है कि अगर कोई भी गैस स्टेशन या पेट्रोल पंप रिटेलर हमारे नोटिस का उल्लंघन करता है तो आप उसका नाम और लोकेशन डीटेल हमे दें। आप इस बात की जानकारी मेरे ट्विटर हैंडल @dpradhanbjp या फिर दूसरी ऑयल कंपनियों के ट्विटर हैंडल पर @IndianOilcl, @BPCLimited & @HPCL पर दें। हमने सभी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स और पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को निर्देश दिए है कि वह 72 घंटे तक सभी पुराने नोट स्वीकार करें। केंद्रीय मंत्री लोगों की शिकायतों का निरारकरण भी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने अगले ट्विट में लिखा- राधिका मिगलानी ने ट्विटर पर नोट नहीं लिए जाने की शिकायत की थी। हमने उन्हें शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसी तरह दिल्ली में सीएनजी पंप बंद होने को लेकर अरुण त्यागी नाम के एक शख्स की भी शिकायत पर उनकी ओर से प्रतिक्रिया दी गई।

#####11 नवंबर रात 12 बजे तक कहीं पर भी टोल टैक्स नहीं  
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने बुधवार को घोषणा की है कि 11 नवंबर रात 12 बजे तक कहीं पर भी टोल टैक्स नहीं लगेगा। इसकी घोषणा नितिन गड़करी ने अपनी टि्वटर अकाउंट पर की है। गड़करी ने लिखा है, ’11 नवंबर रात 12 बजे तक सभी नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स नहीं लेने का फैसला किया गया है, ताकि ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके।’ परिवहन मंत्रालय ने यह फैसला 500,1000 के नोट बंद होने से हो रही दिक्कतों के चलते लिया है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी। इसके अलावा सरकार ने दैनिक यात्रियों को राहत देते हुए बुधवार को मेट्रो के रेलवे स्टेशनों पर पुराने 500 और 1,000 के नोटों का शनिवार तक इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी। सरकार ने मंगलवार को 500 और 1,000 के नोटों को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि कुछ सार्वजनिक सुविधाओं में पुराने नोटों को अगले 72 घंटों तक स्वीकार किया जाएगा। इनमें सरकारी अस्पताल, सरकारी अस्पतालों की फार्मेसी, रेल टिकट काउंटर, सार्वजनिक परिवहन के टिकट काउंटर, हवाई अड्डों पर एयरलाइंस के टिकट काउंटर, मिल्क बूथ, अंत्येष्टि स्थलों, पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन शामिल हैं। इस सूची में मेट्रो स्टेशनों का नाम शामिल नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *