चमोली जनपद समाचार

चमोली जनपद समाचार- औद्योगिक, पर्यटन एवं किसान विकास मेला पीपलकोटी की तैयारियांां

www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar; मोहन सिंह बिष्‍ट- संवाददाता- चमोली- 

चमोली 14 दिसंबर 2016 (सू.वि.)

आगामी 20 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले बण्ड औद्योगिक, पर्यटन एवं किसान विकास मेला पीपलकोटी की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मेले के दौरान विभागों के स्टाॅल /प्रदर्शनी लगाये जाने एवं पेयजल, विद्युत, सफाई, खाद्यान सहित आवश्यक सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को सुुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों व मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को मेले में विभागीय स्टाॅल लगाने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी से लाभाविन्त करने को कहा। मेले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त रूप से पुलिस बल तैनात करने को कहा। उन्होंने मेला पदाधिकारियों को मेले के मूल भावना को ध्यान में रखते हुए ठोस प्लानिंग एवं निर्धारित बजट के अनुसार ही मेले का सफल आयोजन करने की बात कही, जिससे मेला समिति को किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पढे। कहा कि स्थानीय स्तर पर बहुत सी प्रतिभाऐं छुपी होती है जिनकों मंच की तलाश रहती है। ऐसी प्रतिभाओं को मौका देकर स्थानीय लोगों को मेले का लाभ दें।  

जिलाधिकारी ने मेले के दौरान कृषि, उद्यान एव पशुपालन विभागों को गोष्ठियों का आयोजन कर लागों को अधिक से अधिक विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिये। मेला अवधि के दौरान पर्याप्त मात्रा में खाद्यान, रसोई गैस, बिजली, पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबधित विभागीय अधिकारियों को  दिये। मेले में सौर लाइटों की व्यवस्था करने हेतु उरेडा को निर्देशित किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, गीत नाट़य एवं अन्य गतिविधियों में स्थानीय प्रतिभाओं को उभारने के लिए जिले स्तर से माॅटिवेटर की टीम भी मेले में भेजने की बात कही जो अपने विचारों एवं जिन्दगी के अनुभवों से लोगों के लिए एक प्रेरक की भूमिका निभा सके।

इस अवसर पर बण्ड मेला समिति के अध्यक्ष शंम्भू प्रसाद सती, महामंत्री हरिदर्शन रावत, सचिव हरेन्द्र पवार, पूर्वाध्यक्ष अतुल शाह, पूर्व महामंत्री विजय प्रसाद मलासी, जिला विकास अधिकारी आन्नद सिंह, सीवीओ डा0 लोकेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरुेन्द्र लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *