विगत दो वर्षो से छात्रों को छात्रवृत्ति नही मिली

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की मा0 सदस्या गोपेश्वर पहुॅची।

#himalayauyk.org (Bureau)
चमोली 12 अक्टूबर 2017(सू0वि0)
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार की मा0 सदस्य डा0 स्वराज विद्ववान ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति के बच्चों के छात्रावास का निरीक्षण किया उन्होंने छात्रावास में मौजूदा व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की। उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्रों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की मा0 सदस्या ने कहा-  छात्रावास गरीब तबके के बच्चों के लिए संजीवनी के समान है। उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम करने तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर के पद चिन्हों का अनुश्रवण कर उनके बताये सदमार्ग पर चलकर देश, समाज एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान छात्रों ने मा0 सदस्य को अवगत कराया कि विगत दो वर्षो से छात्रों को छात्रवृत्ति नही मिली है, जिससे छात्र आर्थिक मंदी से जूझ रहे है। इसके साथ ही छात्रों ने छात्रावास में प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं सेमेस्टर किताबों की लाइब्रेरी खोलने, छात्रावास के समान भोजन में 100 रुपये प्रति छात्र प्रति दिन, छात्रावास में पठन-पाठन हेतु फर्नीचर, कम्प्यूटर प्रिंन्टर, छात्रावास में सफाई कर्मचारी आदि मांगें भी मा0 आयोग के सदस्य के समक्ष रखी। जिसको मा0 आयोग की सदस्य ने गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।

अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की मा0 सदस्या वृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुॅची। उन्होंने नेग्वाड स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास में विद्युत, पेयजल, भोजन, शौचायल एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से सीधे वार्ता कर उनके समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली तथा मौजूद व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर करते हुए अन्य सुविधाओं को दिलाने हेतु पूरा प्रयास करने का आश्वासन छात्रों को दिया। उन्होंने कहा कि छात्रावास गरीब तबके के बच्चों के लिए संजीवनी के समान है। उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम करने तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर के पद चिन्हों का अनुश्रवण कर उनके बताये सदमार्ग पर चलकर देश, समाज एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान छात्रों ने मा0 सदस्य को अवगत कराया कि विगत दो वर्षो से छात्रों को छात्रवृत्ति नही मिली है, जिससे छात्र आर्थिक मंदी से जूझ रहे है। इसके साथ ही छात्रों ने छात्रावास में प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं सेमेस्टर किताबों की लाइब्रेरी खोलने, छात्रावास के समान भोजन में 100 रुपये प्रति छात्र प्रति दिन, छात्रावास में पठन-पाठन हेतु फर्नीचर, कम्प्यूटर प्रिंन्टर, छात्रावास में सफाई कर्मचारी आदि मांगें भी मा0 आयोग के सदस्य के समक्ष रखी। जिसको मा0 आयोग की सदस्य ने गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग की मा0 सदस्य डा0 स्वराज विद्ववान ने विकास भवन सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति लोगों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। आयोग की डिस्ट्रिक्ट रिब्यू बैठक में कतिपय विभागीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने तथा बैठक को गम्भीरता से न लेने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मा0 आयोग की सदस्या ने दशोली ब्लाक के पगना गांव निवासी वीरेन्द्र लाल पुत्र दुलपी लाल की हत्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी संयुक्त रूप से संबधित परिवार से मिलकर पूरी जाॅच करने एवं 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। कहा कि एक्ट के अनुसार प्रभावित परिवार को तीन महीने का राशन, मुआवजा राशि, पेंशन एवं परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने का प्राविधान है। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति बहुल्य क्षेत्रों में पशुपालन, पर्यटन, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग की मा0 सदस्य डा0 स्वराज विद्ववान ने लोनिवि गेस्ट हाॅउस में प्रेसवार्ता करते हुए आयोग द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोग पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है तथा जो भी समस्याऐं देखने को मिली है, उन्हे निश्चित रूप से भारत सरकार के समक्ष रखकर उनका समाधान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *