छत्तीसगढ़ में राहुल गॉधी के इस चाणक्य ने कमाल कर दिया

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली जीत ने एक बार फिर से बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अमित शाह की रणनीति असफल रही है. बल्कि इससे पहले भी तीन बार अमित शाह की सारी रणनीति धरी की धरी रह गई थी. पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों से पहले भी तीन राज्यों मसलन, कर्नाटक, दिल्ली और बिहार ने अमित शाह की चुनावी रणनीति को ध्वस्त कर दिया है. कर्नाटक चुनाव के नतीजों में  अमित शाह की रणनीति फेल हो गई.थी विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापस लौटी थी.  अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने बीजेपी को भी चारोखाने चित कर दिया था 2015 के विधानसभा चुनाव में  भी अमित शाह की रणनीति को गहरा धक्का लगा था. 

छत्तीसगढ़ में राहुल गॉधी के इस चाणक्य ने कमाल कर दिया – छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के विजय रथ को रोककर कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया- पी एल पुनिया कांग्रेस से संबद्ध एक भारतीय राजनीतिज्ञ है तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष थे। वे उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद रहे हैं।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Election results 2018) में पिछले 15 वर्षों से सत्ता में काबिज बीजेपी के पांव उखड़ गए. कांग्रेस की आंधी के आगे बीजेपी के मुख्यमंत्री रमन सिंह की लोकलुभावन योजनाएं हवा में उड़ गईं. खुद सूबे के कांग्रेसी नेता भी हैरान हैं कि उन्होंने जीत की तो सोची थी, मगर इतने बंपर नतीजों की उम्मीद तो कतई नहीं थी. ढाई बजे तक के रुझानों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 66, बीजेपी को 15 और बसपा को आठ सीटों पर बढ़त हासिल है. कुल मिलाकर कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलना तय है. कुल 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है. ऐसे में कांग्रेस इस आंकड़े से भी आगे निकलती दिखाई दे रहे हैं.  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भारी बढ़त में गेमचेंजर के रूप में उभरे हैं पन्नालाल पुनिया, जिन्हें पीएल पुनिया( PL Punia) के रूप में जाना जाता है. कांग्रेस के दलित चेहरे पीएल पुनिया राजनीति में आने से पहले तीन दशक से भी अधिक समय तक आईएएस की नौकरी कर चुके हैं. 

णनीति जबर्दस्‍त बनायी गयी,  मतगणना के दिन कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया राज्य के सभी 90 विधानसभा सीटों की मॉनिटरिंग करेंगे। राजीव भवन में बनाए जा रहे कंट्रोल रूम में बैठकर पुनिया मतगणना की सभी गतिविधियों की निगरानी करेंगे पुनिया 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार शाम रायपुर पहुंच गये थे। पुनिया नियमित विमान से रायपुर आएं।  मतगणना के लिए राजीव भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है जो जिलेवार और चरणवार मतगणना की जानकारी संकलन का काम किया। विधानसभा चुनाव 2018 में मतगणना हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम के लिए सदस्यों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। सभी सदस्य मतगणना के दौरान जिला मुख्यालयों के संपर्क में रहें तथा मतगणना संबंधी समस्याओं के निराकरण तथा मतगणना की समस्त जानकारी उपलब्ध कराते रहे। 


दरअसल, छत्तीसगढ़ में अजित जोगी के बगावत पर उतरकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी बनाने से कांग्रेस के सामने चुनौती थी. एक तरफ जहां कई नेता कांग्रेस का साथ छोड़कर अजित जोगी की पार्टी से जुड़ते जा रहे थे. दूसरी तरफ कांग्रेस को अपने वोटों पर कुछ कैंची चलने की आशंका भी सता रही थी. कांग्रेस ने बगैर मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए यह चुनाव लड़ने का फैसला किया. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अजित जोगी से उपजी चुनौतियों की काट के लिए दलित चेहरे पीएल पुनिया पर भरोसा किया. नतीजे बताते हैं कि पीएल पुनिया राहुल गांधी के भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरे. छत्तीसगढ़ में संगठनात्मक स्तर पर जमीनी काम करते हुए हर जगह वह पार्टी के लिए संकटमोचक की भूमिका में नजर आए. चाहे पार्टी छोड़कर गए नेताओं को वापस लाना हो, या फिर पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए खास एक्शन प्लान बनाना. हर जगह पीएल पुनिया ही नजर आए. कांग्रेस के स्थानीय नेता जीत में पीएल पुनिया की कामयाब रणनीतियों को प्रमुख वजह बता रहे हैं.   दरअसल जब से बागी नेता अजित जोगी ने छत्तीसगढ़ में नई पार्टी बनाई तो पुराने कई कांग्रेसी पार्टी छोड़ने लगे. जिससे कांग्रेस खुद को कमजोर हालत में पाने लगी. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने संगठन में जान फूंकने के जिस मकसद से पीएल पुनिया को प्रभारी बनाकर भेजा था, वह सही साबित हुआ. एक-एक कर पार्टी छोड़ने वाले नेताओं से पीएल पुनिया ने बातचीत शुरू की और उन्हें मनाने में भी जुट गए. आखिरकार कई पुराने नेताओं की घरवापसी कराने में सफल रहे. पीएल पुनिया की मान-मनौव्वल से कई नेता जोगी का साथ छोड़कर दोबारा कांग्रेस में आए. खास बात है कि अजित जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारिका साहू, पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह, कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष कलावता, पूर्व विधायक योगिराज सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को पुनिया ने मनाकर दोबारा घरवापसी कराई. इससे राहुल गांधी भी प्रभावित रहे. इन नेताओं को 10 अगस्त को राहुल गांधी के सामने पीएल पुनिया ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी.  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसी साल जुलाई में प्रदेश प्रभारी बनाकर भेजे गए पीएल पुनिया ने काफी मेहनत की.करीब चार महीने के बीच  पीएल पुनिया ने पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की कमजोरियों और मजबूतियों की सूची बनाई. फिर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठन को मजबूत कर बूथ लेवल तक कांग्रेस की पकड़ बनाने की दिशा में काम किया. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पीएल पुनिया ने अपने पूरे प्रशासनिक अनुभव का इस्तेमाल सुस्त पड़े संगठन को क्रियाशील बनाने में किया. हर प्रत्याशी के सीधे संपर्क में रहे. छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों से हर दिन फीडबैक लेते रहे. जहां कमजोरियां दिखीं, वहां दूर करने में जुटे रहे. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में 15 से भी अधिक वर्षों से काबिज बीजेपी को सत्ता से बाहर कराने में कांग्रेस सफल रही है.

मूलतः हरियाणा के झज्जर के एक गांव के रहने वाले पीएल पुनिया यूपी काडर के1971 बैच के आईएएस रहे हैं. वर्ष 1971 से 2005 तक करीब 34 साल तक आईएएस रहे. जब मायावती यूपी की मुख्यमंत्री थीं तो पीएल पुनिया उनके भरोसेमंद अफसरों में शुमार थे. हालांकि रिटायरमेंट के बाद पीएल पुनिया कांग्रेस से जुड़े. वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाराबंकी की फतेहपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था, मगर हाल मिली. फिर भी कांग्रेस ने दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें 2009 में बाराबंकी सीट से चुनाव मैदान में उतारा तो जीत मिली. वर्ष 2013-16 तक पीएल पुनिया एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष रहे. 2012 में आमिर खान के लोकप्रिय टीवी शॉ सत्यमेव जयते में भी पीएल पुनिया नजर आ चुके हैं. उस दौरान उन्हें शो में देश में दलित जातियों के उत्पीड़न के मुद्दे को उठाया था. 23 जनवरी 1945 को जन्मे हरियाणा के भरत सिंह और दखन देवी के घर जन्मे पीएल पुनिया ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से एमए और लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी किए. यूपी में अलीगढ़ सहित कई जिलों के डीएम भी रहे. दिल्ली में मोती बाग इलाके में तो लखनऊ में गोमतीनगर में रहते हैं. 



##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *