हर दिन जनता से मिलेंगे- लोकप्रिय मुख्‍यमंत्री की घोषणा

हर दिन अपने घर वाले दफ्तर में जनता से मिलेंगे- लोकप्रिय मुख्‍यमंत्री की घोषणा  #सीएम कुमारस्वामी ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि वे हर दिन अपने घर वाले दफ्तर में जनता से मिलेंगे. सीएमओ की रिलीज के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री जिस दिन बेंगलुरु में होंगे, उस दिन 10 से 11 बजे के बीच अपने घर के दफ्तर कृष्णामें जनता से मिलेंगे.‘ हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल

सीएम कुमारस्वामी ने जनता मिलन को तवज्‍जो देेेेने की घोषणा की है न कि नौकरशाही से धिरे रहने को- कई राज्‍यो में मुख्‍यमंत्री नौकरशाहो से घिरे है, और जनता के लिए उन पर समय ही नही है- ऐसे राज्‍यो में मोदी जी के नाम की माला ने उनको मुख्‍यमंत्री तो बनवा दिया- परन्‍तु उस कुर्सी को संभाल पाना मुश्‍किल हो रहा है- जनता में आक्राेश बढ रहा है, और मजे की बात यह है कि उनको इस बात का अहसास ही नही है- क्‍योंकि जिन लोगों से मुखिया घिरे है, वह उन तक असलियत पहुचने ही नही दे रही-   https://himalayauk.org/report-card-uttrakhand-bjp-govt/ 

वही कांग्रेस और जेडीएस को एक और जीत हासिल हुई है। कर्नाटक विधानसभा स्पीकर का चुनाव हो गया है और कांग्रेस के रमेश कुमार को इसकी कमान सौंपी गई है। भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपने वरिष्ठ नेता और पांच बार के विधायक एस सुरेश कुमार को उतारा था लेकिन उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया। इससे कांग्रेस के लिए इस पद पर अपना स्पीकर नियुक्त करना आसान हो गया। कांग्रेस के रमेश कुमार 1994 से 1999 तक विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं।

चामुंडेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना

जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) विधायक दल के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले चामुंडेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। कुमारस्वामी शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले चामुंडेश्वरी देवी का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी पत्नी अनीता के साथ बेंगलुरू से पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचे। कुमारस्वामी अपनी पत्नी के साथ मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर के अनुष्ठान व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अपनी पारिवारिक देवी की पूजा-अर्चना की। जेडीएस नेता बेंगलुरू दक्षिण स्थित अपने माता-पिता के घर भी गए व अपने पिता गौड़ा व मां चेनम्मा का आशीर्वाद लिया।

चामुंडी पहाड़ी मैसूर के ऐतिहासिक पर्यटक आकर्षणों में से एक है। इस पहाड़ी पर स्थित है मां चामुंडेश्वरी का मंदिर। मां को मैसूर के राजा का दर्जा प्राप्त है।  मैसूर से 13 किलोमीटर दूर चामुंडा पहाड़ी पर मां चामुंडा का मंदिर है। ये मंदिर 700 साल से ज्यादा पुराना है। पहाड़ की चोटी से मैसूर का मनोरम दृश्य दिखाई पड़ता है। मंदिर के पास ही महिषासुर की विशाल प्रतिमा रखी हुई है। पहाड़ी के रास्ते में काले ग्रेनाइट के पत्थर से बने नंदी बैल के भी दर्शन होते हैं।  यह मंदिर द्रविड़ वास्तुकला का एक अच्छा नमूना है। मंदिर मुख्य गर्भगृह में स्थापित देवी की प्रतिमा शुद्ध सोने की बनी हुई है। मंदिर की इमारत सात मंजिला है जिसकी कुल ऊंचाई 40 मीटर है। मुख्य मंदिर के पीछे महाबलेश्वर को समर्पित एक छोटा सा शिव मंदिर भी है जो 1000 साल से भी ज्यादा पुराना है। पहाड़ की चोटी से मैसूर का मनोरम दृश्य दिखाई पड़ता है।  कहा जाता है मैसूर शहर के लोगों पर मां चामुंडा की खास कृपा है। उनके आशीर्वाद से ही मैसूर शहर हर सदी में तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। मैसूर के दशहरे के मौके पर निकाली जाने वाली झांकी में मां चामुंडा की प्रतिकृति को ही राजा की जगह पालकी पर आसीन किया जाता है। मैसूर का चामुंडेश्वरी मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है। यह मंदिर देवी दुर्गा की राक्षस महिषासुर पर विजय का प्रतीक है। हालांकि चामुंडा का मतलब होता है चंडमुंड का संहार करने वाली देवी। इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में किया गया था। मंदिर के पास ही महिषासुर की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। लोग बताते हैं कि इस प्रतिमा को ज्यादा देर तक नहीं देखना चाहिए नहीं तो महिषासुर पीछा करने लगते हैं। 

कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. दोपहर तीन बजे के बाद बहुमत परिक्षण की कार्यवाही शुरु होगी. लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि बीजेपी विधानसभा में स्पीकर की रेस से पीछे हट गई है. बीजेपी ने सुरेश कुमार का अपना स्पीकर बनाया था. छह दिन के अंदर कर्नाटक में ये दूसरा बहुमत परीक्षण है. इससे पहले शनिवार को येदुरप्पा ने बहुमत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. कुमारस्वामी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई है.

कांग्रेस के रमेश कुमार विधानसभा के स्पीकर चुने गए हैं. ये कांग्रेस-जेडीएस की बड़ी जीत है. इस जीत के बाद कुमारस्वामी का बहुमत साबित करना लगभग तय हो गया है. बीजेपी विधानसभा में स्पीकर की रेस से पीछे हट गई है. बीजेपी ने सुरेश कुमार का अपना स्पीकर बनाया था.   मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि मुझे कोई चिंता नहीं है. हम आराम से विधानसभा में बहुमत साबिक कर देंगे.  कांग्रेस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है और वक्त पर रिसॉर्ट से निकलने को कहा है.  सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में 222 सीटों पर चुनाव हुए हैं. इस लिहाज से मैजिक नंबर 112 होता है. बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें और अन्य को दो सीटें मिली थी. कांग्रेस और जेडीएस मिलकर मैजिक नंबर से तीन ज्यादा यानी 115 पर हैं. दो निर्दलीयों का भी समर्थन है यानी आंकड़ा 117 पहुंच जाता है. अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो कुमारस्वामी आराम से बहुमत हासिल कर लेंगे.

वहीं, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने कुमारस्वामी के पूरे पांच साल मुख्यमंत्री बने रहने के समर्थन पर अब तक चर्चा नहीं की है. फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले परमेश्वर ने यह बात कही है. यह पूछे जाने पर कि क्या

 कुमारस्वामी पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे तो परमेश्वर ने कहा, ‘‘ हमने उन तौर-तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है.’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अभी इस बात पर फैसला किया जाना भी बाकी है कि कौन से विभाग उन्हें दिए जाएंगे और कौन हम लोगों के पास रहेगा. उन्हें पांच साल रहना चाहिये या हमें भी मिलेगा, उन तमाम विषयों पर हमने अब तक चर्चा नहीं की है.’’

 विधायकों को दी गई सूचना के मुताबिक 15वीं विधानसभा के पहले सत्र की बैठक दोपहर 12.15 बजे बुलायी गई है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव भी होगा. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. माना जा रहा है कि स्पीकर कांग्रेस का ही चुना जाएगा.

गठबंधन सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस नेता रमेश कुमार के नाम पर फैसला किया है जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद जेडी(एस) के उम्मीदवार को दिया जाएगा. जेडीएस नेता कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर को बुधवार को क्रमश: कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलायी गई थी.

We withdrew (nomination of BJP candidate) as we wanted the election to be unanimous in order to maintain dignity of the Speaker’s post :BJP’s BS Yeddyurappa in #Karnataka Assembly

कर्नाटक: स्पीकर की रेस से बीजेपी हटी. बीजेपी ने स्पीकर पद के लिए अपने प्रत्याशी का नाम वापस लिया

बीजेपी की ओर से ऑपरेशन कमलदोहराए जाने की आशंका ने कर्नाटक में रिज़ॉर्ट की राजनीतिको लंबा खींच दिया है. विधानसभा में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बहुमत परीक्षण से एक दिन पहले गुरुवार को भी कांग्रेस और जेडीएस के विधायक होटल में ही हैं. 

बीते 15 मई को राज्य की जनता की ओर से विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु जनादेश दिए जाने के बाद से ही दोनों पार्टियों के विधायक होटल में हैं.

 

 

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *