उत्‍तराखण्‍ड के मुख्य सचिव बनाये गये रामास्वामी

मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले रामास्वामी उत्‍तराखण्‍ड प्रदेश के 14 वें मुख्य सचिव बने

राज्य सरकार में अब तक अपर मुख्य सचिव का पद संभाल रहे रामास्वामी ने शाम यहां राज्य सचिवालय में शत्रुघ्न सिंह से मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया जिन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के कारण स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है.

मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले रामास्वामी प्रदेश के 14 वें मुख्य सचिव बने हैं. 56 वर्षीय रामास्वामी 1986 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. नव नियुक्ति मुख्य सचिव एस रामास्वामी का कहना है कि प्रदेश को एक मॉडल स्टेट बनाने के लिए टीम वर्क की भावना से काम करना होगा. कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने की प्राथमिकता होगी.

आपको बता दें कि पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने वीआरएस ले लिया है. अब उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त की कमान सौंपी जा रही है. एस रामास्वामी का कहना है कि प्रदेश सरकार की जिन कार्यों और नीतियों या फिर योजनाओं की प्राथमिकता होगी. उसे पर फोकस किया जाएगा.

उनका कहना है कि प्रदेश को एक मॉडल स्टेट बनाने के लिए कार्य करने की जरूरत है. मुख्य सचिव की दौड़ में कुल 5 पांच आईएएस अधिकारी शामिल थे.

अमरेन्द्र सिंहा, अनूप वधावन, उत्पल कुमार सिंह के साथ डॉ रणवीर सिंह और एस रामास्वामी भी दौड़ में शामिल रहे. अमरेन्द्र सिंहा और अनूप वधावन, उत्पल कुमार सिंह प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात है. जबकि डॉ रणवीर सिंह उत्तराखंड में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत है.

इस तरह से देखा जा सकता है कि प्रदेश को एक स्थाई मुख्य सचिव मिला है जिन प्रशासनिक दक्षता काफी प्रशांसनीय रही है, क्योंकि उन्होंने देश विदेश में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी है.

रामास्वामी के पूर्ववर्ती सिंह को इस साल 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होना था, लेकिन मुख्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति के बाद उन्होंने करीब डेढ़ माह पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली.

अब देखना होगा वे प्रदेश की योजनाओं को पूरा करने में कितनी शिद्दत के साथ काम करते हैं क्योंकि अभी उनके रिटायरमेंट होने में चार साल का एक लम्बा वक्त है.

Chief Secretaries Of Uttarakhand

नाम कार्यकाल अवधि
01.श्री अजय विक्रम सिंह दिनांक 09.11.2000 से 03.06.2001 तक
02. श्री मधुकर गुप्तादिनांक 04.06.2001 से 01.09.2003 तक
03.डाॅ0 आर.एस.टोलियादिनांक 01.09.2003 से 04.10.2005 तक
04.श्री एम रामचन्द्रनदिनांक 04.10.2005 से 30.10.2006 तक
05.श्री एस.के.दासदिनांक 30.10.2006 से 11.08.2008 तक
06.श्री इन्दु कुमार पाण्डेदिनांक 11.08.2008 से 02.12.2009 तक
07.श्री एन.एस.नपलच्यालदिनांक 02.12.2009 से 12.09.2010 तक
08.श्री सुभाष कुमारदिनांक 13.09.2010 से 01.05.2012 तक
09.श्री ए.के.जैनदिनांक 01.05.2012 से 03.05.2013 तक
10.श्री सुभाष कुमार दिनांक 03.05.2013 से 21.10.2014 तक
11.श्री एन.रविशंकरदिनांक 21.10.2014 से 31.07.2015 तक
12.श्री राकेश शर्मादिनांक 31.07.2015 से 16.11.2015 तक
13. श्री शत्रुघ्न सिंह दिनांक 16.11.2015 से 18.11.2016 तक
14. श्री एस.रामास्वामी दिनांक 18.11.2016 से –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *