योगी का सीएम बनना -कुछ लोगों को सहन नही

कौन-कौन हुए नाराज# Execlusive Report: www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)

11 मार्च 2017 को आए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा गठबंधन ने 325 सीटें जीती थी. इस प्रचंड बहुमत के बाद भाजपा हाईकमान ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव किया था. योगी का मुख्यमंत्री बनाया जाना कुछ लोगों को सहन नही हो रहा है- एक रिपोर्ट 
योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने से नाराज हुआ अमेरिकी अखबार (फोटो-न्यूयॉर्क टाइम्स -उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत हासिल करने के बाद लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए योगी आदित्यनाथ के पदभार संभालने के बाद अमेरिकी अखबार न्यूययॉर्क टाइम्सस ने पीएम मोदी के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. भारत ने अमेरिकी अखबार की इस टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है.
वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार जाति, मजहब और लिंग के नाम पर किसी तरह का भेदभाव नहीं करेगी. राज्य सरकार सबका विकास करेगी और किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा.
क्या लिखा न्यू यॉर्क टाइम्स ने?
अमेरिकी अखबार ने ‘हिंदू कट्टरपंथियों से मोदी की गलबहियां’ शीर्षक से प्रकाशित अपने लेख में लिखा कि 2014 में चुने जाने के बाद से ही नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के कट्टर हिंदू आधार का तुष्टीकरण करते हुए विकास और आर्थिक प्रगति के धर्मनिरपेक्ष लक्ष्यों को आगे बढ़ाकर धोखे का खेल खेल रहे हैं. पीएम मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘फायरब्रांड हिंदू संन्याहसी’ को उत्तआर प्रदेश का मुख्यभमंत्री बनाना धार्मिक लिहाज से अल्पहसंख्यहकों के लिए ‘चौंकाने वाला अपमान’ जैसा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी करने का सिलसिला नहीं थम रहा है. फिल्मकार शिरीष कुंदर की ओर से योगी आदित्यनाथ को ‘गुंडा’ कहे जाने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री टि्वंकल खन्ना ने यूपी के मुख्यमंत्री को पेट से गैस निकालने के लिए सलाह दी है. बताया जा रहा है कि ट्विंकल खन्ना दिल्ली में महिलाओं से जुड़ी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं. यहां उनसे योगी आदित्यनाथ और उनके महिलाओं पर दिए गए बयानों पर राय पूछी गई.
जानेमाने विधिवेत्ता फली नरीमन ने आदित्यनाथ योगी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर सवाल उठाते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या यह हिंदू राष्ट्र बनने की शुरुआत है. उत्तर प्रदेश में चुनावों के बाद के घटनाक्रम के संदर्भ में नरीमन ने कहा कि संविधान ‘खतरे’ में है और जो आदित्यनाथ की नियुक्ति के पीछे की मंशा नहीं समझ पा रहे, वे या तो राजनीतिक दलों के प्रवक्ता हैं या उन्हें अपने दिमाग और आंखों की जांच करानी चाहिए.
: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने पर अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी हैं, जो योगी पर कमेंट करने के बाद लोगों के निशाने पर आ गए है. सोशल मीडिया पर सीएम को लेकर कमेंट करने पर ये सेलिब्रिटी अब ट्रोल भी हो रहे हैं. हाल ही में फिल्मकार शिरीष कुंदर ने सीएम आदित्यनाथ को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कुंदर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब अक्षय कुमार की पत्नी टि्वंकल खन्ना ने सीएम योगी पर एक व्यंग्यात्मक ट्वीट किया है और उन्हें एक सलाह दी है. अपनी बेबाक टिप्पणी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली इस अभिनेत्री ने योगी आदित्यनाथ को गैस छोड़ने में मददगार योग आसन करने की सलाह दे डाली है. एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में बोलते हुए टि्वंकल खन्ना ने यह टिप्पणी योगी आदित्यनाथ के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयानों के संदर्भ में की. टि्वंकल ने कहा, ‘योगी को एक आसन करना चाहिए जिससे कि गैस रिलीज करने में मदद मिले. यह सिस्टम के लिए काफी अच्छा है.
इतना ही नहीं, ट्विंकल ने योगी आदित्यनाथ के फैशन पर भी कॉमेंट किया था. उन्होंने कहा कि, ‘योगी फैशन बदल रहे हैं. मैंने एशियन पेंट को ट्वीट भी किया था कि उनको नया रंग लाने की जरुरत है, जिसकी टैगलाइन होगी – ऑरेंज इज द न्यू ब्राउन.’
फिल्मों से दूरी बना चुकीं टि्ंवकल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. ट्वीट्स में अपनी बात बेबाकी से रखने के कारण वे अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती हैं. हाल ही उन्होंने सेक्शुअल हैरेसमेंट पर ब्लॉग भी लिखा था. उन्होंने इसमें टीवीएफ के फाउंडर अरुनाभ कुमार को निशाने पर लेते हुए लिखा था कि बेडरूम में किसी लड़की को सेक्सी कहना ठीक है लेकिन कार्यक्षेत्र में ऐसा करना लड़की या महिला की क्षमताओं को कम करना है. उनके इस ब्लॉग को काफी शेयर किया गया था.

उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘प्रधानमंत्री इससे इनकार कर सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि किसी खास व्यक्ति… को मुख्यमंत्री नियुक्त करना अपने आप में संकेत है कि वह एक धार्मिक राष्ट्र बनाना चाहते हैं.’ नरीमन ने कहा, ‘क्या यह हिंदू राष्ट्र बनने की शुरुआत है, प्रधानमंत्री से यह पूछा जाना चाहिए ताकि लोग इस बारे में जान सकें कि उन्हें किस स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए.’ जब उनसे पूछा गया कि नागरिकों के किन अधिकारों को लेकर वह चिंतित हैं या कौन से अधिकार खतरे में हैं, जवाब में नरीमन ने कहा, ‘संविधान खतरे में है. उत्तर प्रदेश में बड़ी चुनावी जीत के बाद एक महंत को प्रधानमंत्री के कहने पर मुख्यमंत्री बना दिया गया….यह एक संकेत है और यदि आप इसे देख नहीं पा रहे तो या तो आप राजनीतिक दलों के प्रवक्ता हैं या आपको अपने दिमाग और आंखों की जांच करानी चाहिए.’ नरीमन ने प्रधानमंत्री को अत्यंत ऊर्जावान बताते हुए उनकी तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि वह प्रधानमंत्री की सभी नीतियों को स्वीकार नहीं करते. उन्होंने कहा, ‘आपको प्रधानमंत्री की यह बात माननी होगी. वह काफी हद तक स्पष्टवादी हैं. वह शब्दों को तोड़ तोड़कर नहीं बोलते और उनकी उर्जा विलक्षण और असाधारण है. मैंने ऐसा व्यक्ति नहीं देखा. लेकिन मैं प्रधानमंत्री की सारी नीतियों को स्वीकार नहीं करता.’

Execlusive Report: www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)  

Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar

mail; csjoshi_eitor@yahoo.in Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *