कर्नाटक में लगभग 6500 करोड़ रुपये खर्च किए- धनकुबेर है ये- किसने कहा ?

HIGH LIGHTS; कालेधन की बात करने वाली बीजेपी खुद धनकुबेर #अपने ही विधायकों को पार्टी में बने रहने के लिए 20-20 करोड़ रुपये दिए #बीजेपी ने कर्नाटक में लगभग 6500 करोड़ रुपये खर्च किए  #प्रचार के लिए अपने हर प्रत्याशी को 20-20 करोड़ रुपये दिए # दूसरे दलों के विधायकों को खरीदने के लिए 4 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान भी था. ये पैसे कहां से आये हैं,#हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि या तो अमित शाह को संविधान की जानकारी नहीं है या फिर वह संविधान का सम्मान नहीं करते.  कर्नाटक में सीएम बनने के दो दिन के अंदर बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने और कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी अमित शाह पर पलटवार किया है. यदि अमित शाह को संविधान की जानकारी है भी तो वह उसका सम्मान नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस पर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगा रही है, जबकि खुद बीजेपी हर जगह जनादेश के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान का अपमान करती है.  कांग्रेसी नेता ने कहा कि उनके गठबंधन को बीजेपी से 21 फीसदी से ज्यादा वोट मिले और चुनावी नतीजों के दौरान ही कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद भी बीजेपी ने सत्ता की ताकत के बल पर कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा किया, लेकिन सच्चाई के सामने बीजेपी का झूठ ज्यादा देर टिक नहीं सका और येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित नहीं कर पाए. 

आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि कालेधन की बात करने वाली बीजेपी खुद धनकुबेर है और बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की लगातार कोशिश भी की, लेकिन कांग्रेस हमेशा सत्यता के लिए संघर्ष करती है, इसलिए कोई भी विधायक बीजेपी के बहकावे नहीं आया. यहां तक कि खुद बीजेपी को अपने विधायकों की निष्ठा पर विश्वास नहीं था, इसलिए बीजेपी ने अपने ही विधायकों को पार्टी में बने रहने के लिए 20-20 करोड़ रुपये दिए. 

हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने शाह पर पलटवार करते हुए कहा, “इन लोगों को प्रजातंत्र में कितना विश्वास है यह कर्नाटक में स्पष्ट हो गया. बीजेपी ने कर्नाटक में लगभग 6500 करोड़ रुपये खर्च किए. प्रचार के लिए अपने हर प्रत्याशी को 20-20 करोड़ रुपये दिए. वहीं, दूसरे दलों के विधायकों को खरीदने के लिए 4 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान भी था. ये पैसे कहां से आये हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.”  कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में ‘सत्ता हासिल करने के लिए धनबल और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने के लिए’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.  उन्होंने कहा, “संवैधानिक नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए.” शर्मा ने आरोप लगाया, “ये प्रधानमंत्री नहीं बल्कि, ऐसे प्रचार मंत्री हैं, जिनसे प्रचार में मुकाबला करना मुश्किल है.”

 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बढ़त पर कर्नाटक की जनता का आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पर लगे हॉर्स-ट्रेडिंग के आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस उनकी पार्टी पर हॉर्स-ट्रेडिंग का आरोप लगा रही है लेकिन अपने विधायकों को होटल में बंद कर उन्होंने क्या किया है वो इसका जवाब दे सकते हैं क्या? शाह ने कहा कि कर्नाटक में सिद्धारमैया शासनकाल में 3,700 किसानों ने आत्महत्या की, यह सिद्धारमैया सरकार की असफलता है. कर्नाटक की जनता ने हमें सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुना था. कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ वोट दिया था. कांग्रेस के खिलाफ कर्नाटक की जनता ने वोटिंग की थी.   उन्होंने कहा, ”कर्नाटक में कांग्रेस की 122 सीट घटकर 78 हो गई हैं, उनके आधे से ज्यादा मंत्री चुनाव हार गए, उनके मुख्यमंत्री तक हार गए फिर भी वो जश्न मना रहें है, कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बताना चाहिए कि वो कर्नाटक में किस बात का जश्न मना रहें है” उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने हद कर दी. जेडीएस ने जनादेश के खिलाफ जाकर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया. यह नापाक गठबंधन है. शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने कभी हॉर्स-ट्रेडिंग में विश्वास नहीं किया. कांग्रेस को इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने विधायकों को फाइव स्टार होटल में बंद कर उनके साथ क्या किया. 2019 में लोकसभा चुनाव में अपनी जीत पर विश्वास जताते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 356 का उल्लंघन कर कांग्रेस ने 50 से ज्यादा सरकारों को गिराया है तो उन्हें हमें लोकतंत्र के बारे में उपदेश देने का अधिकार नहीं है.

 

 उन्होंने कहा, “कांग्रेस का वोट शेयर 2013 के मुकाबले बढ़ा है. क्या बीजेपी वाले इस पॉपुलर वोट को सही नहीं मानते? ये किस आधार पर पॉपुलर वोट को मानने से इनकार कर रहे हैं?”  जेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बढ़त पर कर्नाटक की जनता का आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पर लगे हॉर्स-ट्रेडिंग के आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस उनकी पार्टी पर हॉर्स-ट्रेडिंग का आरोप लगा रही है लेकिन अपने विधायकों को होटल में बंद कर उन्होंने क्या किया है वो इसका जवाब दे सकते हैं क्या?

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar,  Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media   ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

CHANDRA SHEKHAR   JOSHI- EDITOR   Mob. 9412932030      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *