कांग्रेस पार्टी में बवाल मच गया

कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला 

#www.himalyauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar

एमसीडी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही पार्टी में बवाल मच गया है. कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने टिकट वितरण को लेकर नाराजगी जाहिर की है. टिकट बंटवारे में दरकिनार किए जाने के बाद कई नेताओं ने बीजेपी जाना भी शुरू कर दिया है. दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ए के वालिया समेत एक दर्जन नेता पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं.
कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के बाद नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक अमरीश गौतम ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. अमरीश गौतम दिल्ली के कोंडली सीट से कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक रह चुके हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद अमरीश गौतम ने कहा बीजेपी में किसी पद और लालच के लोभ में नहीं आया हूं. कांग्रेस पार्टी ने कई महीने से मुझे हाशिए पर ला दिया था. मैं पार्टी के मुख्यधारा से अपने आपको अलग पा रहा था. प्रधानमंत्री मोदीजी के विकास और दलितों के प्रति उनके प्रेम को देखते हुए हमने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुध्दे ने अमरीश गौतम को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई. अमरीश गौतम दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने पार्टी को इस्तीफे की पेशकश कर दी है. वालिया ने आरोप लगाया है कि पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है. वालिया ने लक्ष्मी नगर से सीट से राजेश पांडे को टिकट दिए जाने का विरोध किया है. कांग्रेस पार्टी ने अब तक लगभग अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद ही पार्टी में घमासान शुरू हुआ है. वालिया का आरोप है कि जिन लोगों ने पहले पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़कर हरवाया, वैसे लोगों को पार्टी ने टिकट दिया है. कुछ ऐसे लोग पार्टी में आ गए हैं जिनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
ए के वालिया के अलावा पार्टी के कई और वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी आलाकमान से टिकट बंटवारे को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. खबर यह भी आ रही है कि दिल्ली सरकार में मंत्री रहे हारुन यूसुफ भी पार्टी से नाराज हो गए हैं.


भाजपा ने दिल्‍ली में एमसीडी चुनावों के लिए उम्‍मीदवारों की दूसरी और तीसरी सूची जारी कर दी है। इन सूचियों में कुल 100 नाम हैं। दो अप्रैल को भाजपा ने 160 उम्‍मीदवारों के नाम जारी किए थे। एमसीडी चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं। दूसरी और तीसरी सूची में महिलाओं को तवज्‍जो दी गई है। पूर्व विधायक अनिल झा की पत्‍नी और दिल्‍ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्‍यक्ष पूनम पाराशर झा लिस्‍ट में बड़ा नाम हैं। उन्‍हें उत्‍तरी दिल्‍ली नगर निगम की मुबारकपुर डबास सीट से टिकट दिया गया है।
भाजपा ने एमसीडी चुनावों में छह मुस्लिमों को भी टिकट दिया है। आखिरी सूची में कुरैशी नगर से रुबिना और अबुल फजल एनक्‍लेव से जमाल हैदर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। आखिरी सूची में एनडीएमसी के लिए 34, एसडीएमसी के 40 और ईएमडीसी के लिए 26 नाम हैं। भाजपा ने पहली लिस्‍ट में 160 उम्‍मीदवारों के नाम जारी किए थे। इसमें चार मुस्लिम भी शामिल थे। भाजपा ने इस बार किसी भी वर्तमान पार्षद को टिकट नहीं दिया है। सभी नए चेहरे उतारे गए हैं। दिल्‍ली के तीन नगर निगमों में 272 वार्ड हैं। इनमें उत्‍तर और दक्षिण दिल्‍ली में 104-104 और पूर्वी में 64 वार्ड हैं। भाजपा की पहली सूची में चार मुस्लिम उम्मीदवारों, जाकिर नगर (एसडीएमसी) से कुंवर रफी, चौहान बंगेर से सरताज अहमद और मुस्तफाबाद से सब्र मलिक (ईडीएमसी) और दिल्ली गेट (एनडीएमसी) से फमुद्दीन सफी को टिकट दिया गया था। भाजपा ने दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष कमलजीत सहरावत को द्वारका-बी से चुनाव मैदान में उतारा है। इन चुनावों में अकाली दल और लोक जनशक्ति पार्टी क्रमश: पांच और एक सीट पर भाजपा के चिन्ह पर चुनाव लडेंगे।’’ कुछ जगहों पर अकाली दल के लिए सीट छोड़े जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया है। भाजपा ने एमसीडी चुनाव जीतने के लिए पूरी जान लगा दी है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से प्रचार कराया जाएगा। दिल्ली की बीजेपी ईकाई ने केंद्रीय आलाकमान को 42 कैंपेनर्स की लिस्ट सौंपी है, जिसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। इस चुनाव कैंपेन की कमान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के पास होगी।
—-

अमरीश गौतम के अलावा पार्टी के चार पार्षदों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में दो मुस्लिम पार्षदों के टिकट भी काट दिया गया है. घोण्डली सीट से सीटिंग पार्षद इशरत जहां का टिकट काट कर राजू सचदेवा को दे दिया गया है.
वहीं बाबरपुर विधानसभा के जनता कॉलोनी वार्ड से सीटिंग पार्षद जाकिर खान का टिकट काट कर दीपक वशिष्ठ को टिकट दे दिया है. कांग्रेस के दोनो मौजूदा पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है.
कांग्रेस पार्टी ने कुल मिलाकर अब तक 267 उम्मीदवारों सूची जारी कर दी है. अभी भी पार्टी को पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करनी है.
एमसीडी चुनाव में पर्चा भरने का आज आखिरी दिन है. देश की राजधानी दिल्ली में तीनों नगर निगम में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. तीनों नगर निगम में कुल 272 सीटों के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं और 26 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी.
चुनावी मैदान में जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस, स्वराज इंडिया पार्टी, जेडीयू व अन्य राजनीतिक दल अपनी ऐड़ी-चोटी का पूरा जोर लगा दिया है. जनता को लुभाने के लिए सभी दल अपनी-अपनी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार दिया है.
राजनीतिक दल एमसीडी चुनाव को जितनी गंभीरता से ले रहे हैं, उसे देखते हुए ये चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव से किसी भी मायने में कम नहीं लग रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *