देहरादून जनपद की सीटों के दावेदारो की बैठक

देहरादून 31 अक्टूबरः
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा देहरादून जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्‍ठ कांग्रेसजनों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में मा0 मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, काबिना मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक राजकुमार सहित देहरादून जनपद की सभी सीटों से दावेदारी करने वाले कांग्रेसजन उपस्थित थे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बि ष्‍ट ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक 2 नवम्बर, 2016 को अपराह्र 1430 बजे मुख्यमंत्री आवास न्यू कैन्ट रोड़, देहरादून में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों, जिला एवं शहर अध्यक्षों, अनुशांगिक संगठनों, प्रकोष्‍ठो व विभागों के अध्यक्षों तथा वरिश्ठ कांग्रेसजनों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रभारी श्रीमती अम्बिका सोनी भी उपस्थित रहेेगी।
श्री बिष्‍ट ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है जिनमें दिनांक 6 नवम्बर को काबिना मंत्री दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में बंजारावाला में बहुउद्देष्यीय शिविर तथा दिनंाक 8 नवम्बर को रायपुर ब्लाक कार्यालय में बहुउद्देष्यीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। 10 नवम्बर को कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत साधूराम इण्टर काॅलेज में बहुउद्देष्यीय शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही 12 नवम्बर को बन्नू स्कूल ग्राउण्ड को लोकतंत्र बचाओ विकास बचाओ यात्रा का आयोजन किया गया है।
श्री जोत ंिसह बिश्ट ने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 19 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक पांचों लोकसभा क्षेत्रों में सतत् विकास यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। यह यात्रा स्व0 इन्दिरा गांधी जी के 100वें जन्म दिन दिनांक 19 नवम्बर को खानपुर से शुरू होकर पांचों लोकसभा क्षेत्रों से होते हुए 9 दिसम्बर को पार्टी की राश्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्म दिन के अवसर पर देहरादून के परेड़ ग्राउण्ड में आयोजित विशाल रैली के रूप में समाप्त हेागी।
बैठक में प्रदेष उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्‍ट, शंकर चन्द रमोला, अब्दुल रज्जाक, सूर्यकान्त धस्माना, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, महामंत्री आर्येन्द्र शर्मा, नवीन जोशी, गोदावरी थापली, राजपाल खरोला, डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह, प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, संजय भट्ट, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, जिलाध्यक्ष यामीन अंसारी, अभिवन थापर, विवेकानन्द खण्डूरी, प्रभुलाल बहुगुणा, सचिव ललित मोहन जोषी, विनोद चैहान, सुरेन्द्र रांगड़ लालचन्द शर्मा, सूरत सिंह नेगी, राकेश नेगी, प्रणीता बडोनी, शांति रावत, संतोश कश्यप, गिरीश पुनेड़ा, दीप बोहरा, राजीव जैन, प्रदीप जोषी, रामकुमार वालिया, जसविन्दर सिंह, मोहन काला, आषा टम्टा, अमरजीत सिंह, ताहिर अली, मोहन जोषी, राजेष षर्मा, रामविलास रावत, नीनू सहगल, चरणजीत कौषल, अषोक कोहली, राजेष चमोली, राजेश वालिया, अजीत कपरवाण, मनीष नागपाल, लक्ष्मी पंवार, विनोद चैहान, अश्‍वनी बहुगुणा, मरगूब कुरैशी, सुबहान लाही सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *