काशीपुर रैली- गुटबाजी से कांग्रेस कैसे जीत हासिल करेगी

#कांग्रेस की विशाल रैली का सरकारी फोटो- से अंदाजा लगाया जा सकता है-  #आज फिर हरीश रावत ने जनता से कई वाये किये; 
काशीपुर 08 दिसम्बर- सतत विकास संकल्प यात्रा पर काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनता से कई वाये किये । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास की पर्याय है। उन्होंने कहा कि जनता से किये गये वादों में अधिकांश धरातल पर नजर आ रहे ।
मुख्यमंत्री आज उदयराज हिन्दू इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित सतत विकास संकल्प यात्रा के तहत आयोजित विषाल जन समुह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2020 तक प्रदेष का आमूल चूल विकास करते हुये गरीबी व पिछडेपन को दूर कर दिया जायेगा। सीएम ने जनता की प्रबल जिले की मांग के सम्बन्ध में आष्वसत किया कि जब भी षासन स्तर पर जिलों के गठन की प्रक्रिया चलेगी उसमें काषीपुर को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार छोटी-छोटी प्रषासनिक इकाईयों की पक्षधर है जिसके तहत प्रदेष में तहसीलों की संख्या दोगुनी हो गई है । श्री रावत ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेष के हर परिवार का एक व्यक्ति सरकारी अथवा गैर सरकारी सेवाओं में होगा । उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग से 65 वर्श से उपर पेंषन धारियों की पेंषन में 500 रूपये की बृद्धि की जायेगी। श्री रावत ने कहा कि प्रदेष में औद्योगिक विकास का ऐसा वातावरण तैयार किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 50 हजार युवाओं को स्टार्टअप से जोडा जा रहा है जिससे वह नौकरी मांगने वाले नही वल्कि देने वाले बनेगें। उन्होने कहा हमारा प्रदेष तेजी से विकास करने वाले समृद्ध राज्यों में षामिल हो गया है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने अबतक 30 हजार पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है जिसमें से 16 हजार पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होने कहा कि आरक्षित पदो ंके रिक्त पद भी भरे जायेगें। श्री रावत ने कहा लोनिवि द्वारा 26 सौ करोड,सिचाई विभाग द्वारा 850 करोड जबकि ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 300 करोड के निर्माण कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड जन आवास योजना के अन्तर्गत 35 हजार आवास बनाने का निर्णय लिया गया है। श्री रावत ने कहा कि प्रदेष की तस्वीर बदलने के लिये महिला सषक्तिकरण हेतु अनेको कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है।

## यशपाल आर्य की फोटो नहीं-समर्थकों ने बैनर फाड डाले-
काशीपुर के उदय राज हिन्दू इंटर कालेज में जनसभा से पहले पार्टी की गुटबाजी खुलकर सामने आई. एक गुट जनसभा मैदान में पहुंचा और उसने एक-एक कर 3 बैनर फाड़ दिए. बताया जा रहा है कि ये लोग कांग्रेस के ही एक बड़े नेता के समर्थक हैं. कहा जा रहा है कि बैनर इसलिए फाड़े गये कि उनमें कांग्रेस के कथित बड़े नेता की फोटो नहीं लगी थी. मंच पर लगे बैनर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की फोटो नहीं थी. पुराने बैनर के ऊपर लगाया गया नया बैनर लगाया गया. जनसभा शुरू होने के बाद बैनर बदला गया.
एक तो कांग्रेस पहले ही पूरे तराई क्षेत्र में काफी कमजोर है, यहाँ की 9 में से महज एक सीट कांग्रेस के पास है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस गुटबाजी के दम पर कांग्रेस कैसे इस क्षेत्र में जीत हासिल करेगी. हैरानी की बात ये है कि जिस दौरान ये बैनर फाड़े गये उस समय कांग्रेस के कई नेता यहॉ मौजूद थे. इतना ही नही दबंगों के सामने काशीपुर का पुलिस और प्रशासन भी चुप चाप पोस्टर फटते देखता रहा.
कांग्रेस भाजपा को विधान सभा चुनाव में धूल चटाने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ उसकी गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. कांशीपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और सीएम हरीश रावत की रैली है. रैली शुरू होने के ठीक पहले कांग्रेस के एक नेता के समर्थक वहां पहुंचे और रैली स्थल पर लगे पोस्टर फाड़ डाले.
अब जब भाजपा वर्ष 2017 के चुनावी मिशन को फतह करने के अभियान पर निकल चुकी है तो कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही, इसकी बानगी कांग्रेस के काशीपुर जनसभा में देखने को मिली.
##

श्री रावत ने कहा प्रदेश मे पहले 01 लाख 74 हजार लोगो को पेंशन दी जाती थी इस समय प्रदेश मे 07 लाख 25 हजार जरूरतमंद विभिन्न पेंशन योजनाओ का लाभ ले रहे है। 2017 में इस आंकडे को 10 लाख से पार कर दिया जायेगा। श्री रावत ने कहा देश मे सबसे अधिक प्रकार की पेंशन व पेंशन की राशि देने वाला यह पहला प्रदेश है। हमारा प्रदेश विकास के क्षेत्र मे देश के 06 चुनिंदा राज्यो मे से एक है। उन्होेने कहा इस वर्ष में 15 लाख से अधिक लोगो द्वारा चारधाम यात्रा की गई है। 2017-18 मे 30 से 40 लाख तीर्थयात्रियो का आतिथ्य हम अपनी धरती पर करेंगे साथ ही केदारनाथपुरी को सबसे भव्य तीर्थपुरी विकसित करने का कार्य भी करेंगे।उन्होने कहा जो स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे है, उन्हे 20 हजार रूपये का अनुदान व सामूहिक खेती करने वाले समूहो को 01 लाख का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने कहा जो महिला अपने खेतो मे भी काम करेगी उसे मनरेगा से मानदेय दिया जायेगा। श्री रावत ने कहा मलीन बस्तियो मे जो लोग बसे है उन्है भी मालिकाना हक दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना चलाई गई ताकि एपीएल को भी सस्ता राशन दिया जा सके। उन्होने कहा गन्ने की खेती को बढावा देने के लिए बीज बदलाव कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीष रावत,वित्त मंत्री इन्दिरा हृदयेष,राजस्व मंत्री यषपाल आर्य,श्रम मंत्री हरीष चन्द्र दुर्गापाल द्वारा ’’उत्तराखण्ड की चाहत हरीश रावत’’ पुस्तक का विमोचन किया गया।
समारोह को कैबिनेटमंत्री मंत्री इन्दिरा हृदेयष,यषपाल आर्य,हरीष चन्द्र दुर्गापाल,प्रदेष अध्यक्ष किषोर उपाध्याय, सह प्रभारी संजय कपूर, विधायक सरिता आर्य,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड,पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा व महेन्द्र सिंह पाल, द्वारा भी सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिश्ट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर धीरेन्द्र प्रताप,जोत सिंह बिश्ट,प्रयाग भट्ट,पूर्व विधायक नारायण पाल,ललित पंत,जिलाध्यक्ष सतीष नैनवाल,विनोद वात्सल्य,संदीप सहगल,पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन,आदेष चैहान,मुकेष मेहरोत्रा,नसरीन कुरैषी,इंदुमान समेत जिलाधिकारी चन्दे्रष कुमार,एसएसपी सैंथिल अबुदई सहित अनेक जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *