औली उत्तराखंड की पहचान ; विनोद शर्मा गढ़वाल आयुक्त

DDUN, CHAMOLI & HARIDWAR NEWS; राष्ट्रीय जूनियर स्नो स्कीइंग चैंम्पियनशिप #आय-व्यय के सम्बन्ध में प्रशिक्षण #पूर्व सैनिकों के पुत्रो को  भर्ती हेतु निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर # पत्रकारों एवं पुलिस के मध्य हुई घटना की मजिस्ट्रीयल जांच # हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल –

देहरादून 10 जनवरी 2017, आगामी विधानसभा निर्वाचन-2017 को शान्ति पूर्वक एवं निर्विघ्नरूप से सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा/मुख्य कोषाधिकारी मौ गुलफाम अहमद द्वारा नगर निगम पेक्षागृह में सभी रिटर्निंग एवं नोडल अधिकारियों को निर्वाचन में राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले आय-व्यय के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर उन्होने उपस्थित आर.ओ एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी को सौंपे गये हैं वह अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करें तथा विधानसभा निर्वाचन 2017 में राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले आय-व्यय पर गहरी निगरानी रखें, उनके द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित जो भी सामग्री प्रकाशित की जाती है एवं उनके द्वारा होर्डिंग/आम जनसभा तथा प्रचार-प्रसार के लिए लगाये गये वाहनों आदि पर व्यय होने वाले सभी खर्चों का लेखा-जोखा रखेगें एवं इसकी सूचना कोषागार में स्थापित आय व्यय लेखा में अनिवार्य रूप से देना होगा ताकि जो भी प्रत्याशी द्वारा व्यय किया जा रहा है वह सम्बन्धित के खाते में अंकन किया जा सके । उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनेी चाहिए। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है सम्बन्धित अधिकारी भली भांति समझकर अपने कार्यों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर सभी विधानसभा के आर.ओ एवं नोडल अधिकारी मौजूद थे।

—0—पत्रकारों एवं पुलिस के मध्य हुई घटना की मजिस्ट्रीयल जांच
देहरादून 10 जनवरी 2017, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार मेहरबान सिंह बिष्ट ने अवगत कराया है कि 30 दिसम्बर 2016 को प्रेस क्लब देहरादून में पत्रकारों एवं पुलिस के मध्य हुई घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उन्हे (मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार को)े, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन, देहरादून द्वारा जांच अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि यदि उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है अथवा लिखित/मौखिक बयान दर्ज कराना चाहता है वह समाचार प्रकाशित होने के 2 सप्ताह के भीतर अभिलेखीय साक्ष्य अथवा लिखित/मौखिक साक्ष्य कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, रोशनाबाद, हरिद्वार में किसी भ्ीा कार्यदिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत/दर्ज कर सकता है।

—0—पूर्व सैनिकों के पुत्रो को  भर्ती हेतु निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर
देहरादून 10 जनवरी 2017, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के कौशिक ने अवगत कराया है कि पूर्व सैनिकों के पुत्रो को सेना/नौ सेना/वायु सेना एवं पुलिस बलों में भर्ती हेतु 23 जनवरी 2017 से 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भोजन व आवास की व्यवस्था निःशुल्क है। जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 19 जनवरी से 20 जनवरी 2017 को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर मिलिट्री हास्पिटल कम्पाउण्ड में किया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए आयु 17 1/2 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत् अंको के साथ) है। भारतीय मूल के गोरखाओं हेतु शैक्षिक योग्यता केवल 10वीं पास है। वजन 46 किग्रा व सीना 77-82 सेमी होना चाहिए। अभ्यर्थी को चिकित्सा प्रमाण पत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, अभिलेख कार्यालय का पार्ट-2 आर्डर एवं इन्डेमनिटी बांड साथ में लाना अनिवार्य है। पूर्ण जानकारी हेतु सम्बन्धित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

राष्ट्रीय जूनियर स्नो स्कीइंग चैंम्पियनशिप =-19 से 22 फरवरी

चमोली 10 जनवरी 2017 (सू.वि.)
राष्ट्रीय जूनियर स्नो स्कीइंग चैंम्पियनशिप के आयोजन को लेकर आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनोद शर्मा की अध्यक्षता में हिमक्रीडा केन्द्र आॅली में बैठक संपन्न हुई, जिसमें जूनियर नेशनल स्नो स्कीइंग चैंम्पियनशिप का आयोजन 19 से 22 फरवरी तक करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि औली उत्तराखंड की पहचान है। यहाॅ होने वाले किसी भी प्रकार के आयोजन मे कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय सहभागिता से ही औली मे आयोजित होने वाले कार्निवाल या चैपियनशिप आयोजन किया जाय। कहा कि जूनियर नेशनल चैपियनशिप मे देश के 13 से अधिक राज्यों के भाग लेने की उम्मीद है। इसी के अनुरूप सभी अधिकारी जोशीमठ व औली में सभी व्यवस्थाऐं चाक-चैबंद करना सुनिश्चित करें। उन्होने विभागवार समीक्षा करते हुए आयोजन को लेकर गठित कमेटियों को अपनी जिम्मेदारियों का यथासमय कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने रोप-वे, चियर लिफ्ट, व स्की इक्यूपमेंट की संबधित विभागों से विस्तार से जानकारी भी ली।

आयुक्त ने कहा कि औली राज्य की जान है, यहाॅ पर्यटन की असीम संभावनाए है। कहा कि जूनियर नेशनल गेम्स से पूर्व, हरिद्वार-ऋषिकेश से लेकर जोशीमठ व औली के पर्यटक आवास गृह पूरी तरह से सुसज्जित किये जाय ताकि पर्यटक यहाॅ पंहुचकर अच्छा संदेश लेकर जा सके। उन्होने कहा कि जोशीमठ मे कार्निवाल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन किया जाना है और इसमे स्थानीय कलाकारो व सांस्कृतिक दलो की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय लोगों को चैम्पियनशि के आयोजन में अपना सहयोग देने को कहा।

बैठक मे मौजूद गढवाल के डीआईजी पुष्पक ज्योति ने कहा कि औली की खूबसूरत वादियों का अभी भी ब्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने की आवश्यकता है। उन्होने सुझाव दिया कि औली मे पूर्व मे हुए एवेंट की तस्वीरो को देश के बडे शहरो के साथ ही हरिद्वार आदि के बस स्टेशनो व रेलवे स्टेशनो, टूर आपरेटरों के कार्यालयांे मे दिखाए जाने चाहिए ताकि पर्यटक औली के बारे मे बारीकी से जान सके। और यहाॅ का रूख कर सके।

बैठक मे डीएम विनोद कुमार सुमुन, एसडीएम योगेन्द्र सिह, पूर्व आयुक्त सुरेन्द्र सिह पंागती, जीएम-परियोजना मोहन सिह बर्निया, सीओ चमोली बीएल मधवाल, डीजीएम गंभीर सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, एसई विद्युत डीएस खाती, बीआरओ के नरेश प्रसाद, रोप-वे के आपरेशन मैनेजर ई0दिनेश भटट,विंटर गेम्स एशोसिएशन के सचिव एलएस मेहत्ता व एलपी डिमरी, जीएमवीएन औली कैंपस के प्रबधंक किशारे डिमरी, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे, संतोष कुंवर सहित जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक का संचालन जीएमवीएन के महाप्रबंधक-पर्यटन बीएल राणा ने किया।

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक

HARDWAR; 26 जनवरी 2017 को गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जायेगा। जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को प्रातः 9ः30 बजे सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों/भवनों/ पर झण्डा रोहण किया जायेगा एवं भारतीय गणतंत्र का संकल्प दोहराया जायेगा । पुलिस लाइन रोशनाबाद में प्रातः 11 बजे मुख्य परेड होगी, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रभात फेरी प्रातः 08ः00 से 09ः00 बजे तक शहर के 06 स्थानों पी.बी.म्यू.इण्टर कालेज,आनन्दमयी सेवा सदन,निर्धन निकेतन खडखडी, डा0 हरिराम आर्य इण्टर कालेज कनखल, सतीकुण्ड महिला विद्यालय कनखल तथा ज्वालापुर इण्टर कालेज से होगी। शिक्षण संस्थाओं में खेलकूद एवं सास्कृतिक कार्यक्रम,निबन्ध प्रतियोगिता, नाटक, पेन्टिग आदि कार्यक्रम सम्पन्न कराये जायेगें। मतदाता जागरूकता पर भी स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। क्रीडा विभाग द्वारा हाॅकी, बाॅलीबाॅल प्रतियोगिताओं के साथ ही आर्यनगर चैक से भल्ला काॅलेज तक 3.5 किमी की रन फाॅर वोट के नाम से दौड़ कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि 25 व 26 जनवरी, 2016 को प्रमुख राजकीय भवनों को सांय 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम वोल्टेज के छोटे स्वदेशी बल्बों से प्रकाशमान किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी नगर निगम, नगर पंचायतों को वार्डवाइज अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस से पूर्व 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर मतदाताओं के प्रोत्साहन हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ ललित नारायण मिश्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की मयूर दीक्षित, सी.एम.ओ. डाॅ बी.एस.जंगपांगी, एस.पी. क्राइम शहजहां जावेद, सिटी मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हरिद्वार मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी लक्सर कौस्तुभ मिश्रा, एएसडीएम रूड़की गोपाल सिंह, डाॅ नरेश चैधरी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ; CS JOSHI- EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *