DEHRADUN; 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण

DM DUN 2देहरादून जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा कलैक्टेªट परिसर में 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण  # स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय देहरादून के परिसर में जिला सूचना अधिकारी अर्चना द्वारा ध्वजारोहण # हिमालयन एजुकेशन सेंटर डी.एल.रोड में स्तंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण व कर्यक्रम कर स्तंत्रता दिवस मनाया गया # www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) DIO

देहरादून 15 अगस्त 2016 जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा कलैक्टेªट परिसर में 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत ने अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति अर्जित करके विकासशील देश से विकसित देश बनने की ओर त्वरित गति से कदम बढाया है तथा एक ओर जहां भारत चांद एवं मंगल ग्रह पर अपना परचम लहरा रहा है वहीं देश में आज भी लगभग आधी आबादी दो जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होने कहा कि देश में सामाजिक व HIMALAYA EDU CENआर्थिक उत्थान की अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, किन्तु उनका धरातल पर उचित निर्वहन न होने के कारण उसका समुचित लाभ लाभान्वितों को नही मिल पा रहा है। उन्होने कहा कि उत्तरखण्ड में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, परन्तु दुर्गम क्षेत्रों में उचित कनैक्टीविटी के अभाव में योजनाएं उतनी कारगर साबित नही हो रही हैं जितनी होनी चाहिए थी। उन्होने कहा कि प्रत्येक सरकारी विभाग को अधिकारों से अधिक कर्तव्यों के पालन पर ध्यान देना होगा तथा जनहित के कार्याें को त्वरित गति से प्राथमिकता के आधार पर करना होगा। उन्होने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि किसी भी कार्य का विरोध संवैधानिक दायरे में रहकर करें तथा अनावश्यक सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान न पंहुचाएं। उन्होने सभी से स्वास्थ्य व स्वच्छता पर विशेषकर ध्यान देने का आग्रह किया तथा कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण तथा खाद्य आपूर्ति विभाग यदि कार्य में अधिक तत्परता दिखाए तो आधी सामाजिक व आर्थिक समस्याएं स्वतः ही हल हो जाएंगी। उन्होने सभी से आग्रह किया कि ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे दूसरे की स्वतंत्रता का हनन हो तथा परिवार, समाज तथा राष्ट्र की गरिमा को कोई आंच आये तथा उन्होने सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी झरना कमठान व प्रताप शाह, नगर मजिस्टेªट एल.एन मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी गुलफाम अहमद सहित कलैक्टेªट के अधिकारी व कर्मचारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
—0—
देहरादून 15 अगस्त 2016 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय देहरादून के परिसर में जिला सूचना अधिकारी अर्चना द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर उन्होने उपस्थित कर्मचारियों एवं पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों/कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी तथा निर्भिकता के साथ करना चाहिए। उन्होने कहा कि हम आज 70 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहें हैं तथा हमे आजादी के उन वीर सपूतों के बलिदान को कभी नही भूलना चाहिए जिन्होने अपने प्राणों की प्रवाह न करते हुए हमें आजादी दिलाई है। उन्होने कहा कि आजादी के वीर सपूतों ने जो आत्मनिर्भर आजाद भारत का सपना देखा था उसे साकार करने के लिए हम सभी को प्रगतिशील एवं उन्नत भारत के निर्माण हेतु निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।
इस अवसर पर पत्रकार हरीशचन्द्र यादव, जयनारायण बहुगुणा, दीपक गुुसाई, विजेन्द्र यादव, अनिल अग्रवाल, जिला सूचना कार्यालय के सरंक्षक रती लाल शाह, कनिष्ठ सहायक इन्द्रेश सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

देहरादून 15 अगस्त 2016,
हिमालयन एजुकेशन सेंटर डी.एल.रोड में स्तंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण व कर्यक्रम कर स्तंत्रता दिवस मनाया गया |
इस अवसर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.दिनेश कुमार ने झंडा रोहण कर राष्ट्रगान गाया गया |
इस अवसर पर डा.दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय दुवारा चलाये जा रहे विषयों की महत्ता पर प्रकाश डाला उन्होंने विकलांग बच्चो को शिक्षित करने हेतु स्पेशल बीएड की जरूरत पर भी प्रकाश डाला | इस अवसर पर सेंटर के चेयरमैन लेखराज ने आजादी के शहीदों को याद करते हुए शहीद भगत सिंह के विचारो से लेस होने की आवश्यकता पर बल डाला उन्होंने कहा कि आज देश की एकता अखंडता को साम्प्रदायिक,जातिवादी शक्तिया देश को कमजोर करने में लगी है इनका विरोध करना जरूरी है |
इस अवसर पर मुस्कान स्टडी सेंटर के कोर्डिनेटर विजय रतूड़ी , डी.ए.वी.महाविध्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक भंडारी ने भी सम्बोधित किया | कार्यक्रम का संचालन सेंटर के कोर्डिनेटर पंकज सिंह ने किया |
इस अवसर पर सेण्टर के छात्र-छात्राये योगेश गोतम ,निरंजना नौटियाल, तेजराम , स्वाति , आशा ,चंचल सिंह , सीमा रानी , सुनीता देवी सुभाष कुमार धर्मवीर आदि उपस्तिथ थे |(www.himalayauk.org) Newsportal 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *