देहरादून- बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न

देहरादून, 07 अगस्त 2018, विगत कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण जनपद देहरादून के तहसील ऋषिकेश के अतंर्गत ग्राम गोहरी माफी में पानी का जलस्तर बढने से सोंग नदी का पानी गांव में घुस गया जिससे बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। उक्त घटना में जिला प्रशासन द्वारा लगातार राहत बचाव कार्य जारी है।

वर्तमान में गैहरीमाफी में प्रभावित परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है।

राहत-बचाव कार्य अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल के नेतृत्व में तहसीलदार ऋषिकेश, रजिस्ट्रार, कानूनगो, लेखपाल व सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ताओं सहित पुलिस-प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा चलाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर राहत बचाव कार्य की समीक्षा/जायजा लिया।
गौहरीमाफी क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम द्वारा राहत कैम्प माध्यमिक विद्यालय रायवाला में स्थापित किया गया है, जहा 150 प्रभावितों हेतु भोजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। प्रभावित क्षेत्र में खाद्य सामग्री एवं रसोई गैस की आपूर्ति की जा चुकी है तथा एक हैल्थ कैम्प भी स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त 04.08.18 से 07.08.18 तक पुरूष 72, महिला 14, बच्चे 10 कुल 96 लोगो का रैस्कयू राहत किया गया । जिन परिवारों के घरो में पानी भर गया है जिला प्रशासन द्वारा आंकलन्न कर धनराशि वितरण का कार्यवाही गतिमान है।

वर्तमान में गैहरीमाफी में प्रभावित परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। जिनमें छप्पन सिंह पुत्र भोला सिंह के परिवार केा 6 सदस्यों तथा जय सिंह पुत्र सुखम सिंह के परिवार के 12 सदस्यों सहित माॅ आनन्दमाई इण्टर कालेज गौहरी माफी, में शिफ्ट किया गया है। धर्म सिंह राणा पुत्र मोहर सिंह के परिवार के 6 सदस्यों, श्रीमती शैला देवी पत्नी शरण सिंह के परिवार के 5 सदस्यों , कुवर सिंह पुत्र जगन्नाथ के परिवार के 5 सदस्यों , बसन्त नाथ पुत्र मूर्ति नाथ के परिवार के 8 सदस्यों , श्रीमती शन्ति देवी पत्नी बेताल सिंह के परिवार को 5 सदस्यों सहित, छोटा सिंह पुत्र बहादुर सिंह के परिवार के 8 सदस्यों सहित सम्बन्धित के पड़ोस के परिवार मे शिफ्ट किया गया है। विशाल पुत्र. सुरेन्द्र के परिवार को 4 सदस्यों सहित, धनपाल सिंह पुत्र सुरेन्द्र के परिवार के 4 सदस्यों सहित, सुनिल पुत्र रामधारी के परिवार को 5 सदस्यों सहित, सम्बन्धित के निकट सम्बन्धियों के यहां शिफ्ट किया गया है। सोदान सिंह पुत्र जहरी प्रसाद के परिवार के 5 सदस्यों सहित कैंसर अस्पताल गौहरीमाफी में शिफ्ट किया गया है। गोविन्द सिंह पुत्र मोनाराम के परिवार केा 12 सदस्यों सहित, मनू ठाकुल पुत्र वकीर ठाकुर के परिवार को 3 सदस्यों सहित, संजय पुत्र दलेल सिंह के परिवार को 4 सदस्यों सहित, बीर सिंह पुत्र ठाकुर सिंह के परिवार को 8 सदस्यों सहित, सम्बन्धित के निकट सम्बन्धियों के यहां शिफ्ट किया गया है। उमेश गिरी पुत्र अवदेश गिरी (साबह नगर) के परिवार को 4 सदस्यों सहित पंचायत घर साहब नगर तथा प्रकाश चन्द जोशी पुत्र शिव दत्त जोशी के परिवार को 2 सदस्यों सहित पड़ोस के परिवार में शिफ्ट किया गया है।

भोपालपानी के पुल की सड़कों में धंसाव व दीवारों में दरारे व दीवारों के बाहर आने की घटना का गम्भीरता से संज्ञान-  मुख्यमंत्री  ने तत्काल गहराई से जांच के आदेश दिए

देहरादून 07 अगस्त, 2018(सू.ब्यूरो) भोपालपानी के पुल की सड़कों में धंसाव व दीवारों में दरारे व दीवारों के बाहर आने की घटना का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को तत्काल गहराई से जांच के आदेश दिए। स्थानीय लोगो की शिकायत पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को देहरादून में रायपुर- थानौ मार्ग के मध्य निर्माणाधीन सौंडा-सरौली तथा भोपालपानी के पुल का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। भोपालपानी के पुल की सड़कों में धंसाव देखा गया तथा पुल की दीवारें भी बाहर आ गयी थी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाई व प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों से पूछा कि क्या उनके ऊपर निर्माण कार्य को शीघ््रा समाप्त करने का कोई दवाब था । इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अधिकारी, कार्मिक व ठेकेदार सख्त कार्यवाही से बच नही सकते। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही व गुणवता में गिरावट बर्दाश्त नही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित स्थानीय लोगो से भी बातचीत की तथा स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने लोगो से कहा कि इस प्रकार के लापरवाही के लिए दोषियों को बख्शा नही जाएगा। जांच में सभी तथ्य सामने आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने रायपुर -थानौ मार्ग पर सौंडा सरौली पुल का भी विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यो की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को सौंडा सरौली पुल को ससमय पूरा करने तथा निर्माण कार्यो की गुणवता बनाए रखने के निर्देश दिए। बताया गया कि उक्त पुल का निर्माण कार्य आगामी 30 सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर इंजीनियरिंग चीफ (एचओडी) श्री आर सी पुरोहित, लोक निर्माण विभाग (एनएच) के चीफ इंजीनियर श्री हरी ओम शर्मा, सुपरिडेन्टेड इंजीनियर श्री राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।

सिंचाई विभाग द्वारा 04.08.2018 के प्रातः 8 बजे से 4 जे0सी0बी0 द्वारा रात्रि 11 बजे तक लगभग 550 मी0 नदी में चैनेलाईजेशन का कार्य किया गया तथा 05.08.2018 को प्राप्तः 8 बजे से शाम चार बजे तक कार्य किया गया परन्तु लगातार हो रही वर्षा के कारण नदी में पानी बढ़ जाने से सुरक्षा की दृष्टि से जे0सी0बी0 को हटाना पडा। 06.08.2018 से 07.08.2018 तक कार्यस्थल पर पानी बढे होने के कारण कार्य नहीं किया जा सका जब भी पानी घट जायेगा तो नदी का चैनेलाईजेसन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। कार्यस्थल पर श्री सुधीर मंगगाई, सहायक अभियन्ता (9412030722), व श्री कुलद्वीप कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता (9410909886) तैनात है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गौहरीमाफी में प्रभावितों के उपचार हेतु डा0 सतोष सकलानी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रा0स्वा0 केन्द्र रायवाला, डी0सी0 रमोला, फार्मासिस्ट, अति0पा0स्वा0 केन्द्र छिददरवाला, श्री दया शंकर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, आ0प्र0स्वा0 केन्द्र रायवाला, श्री राकेश धनाई, कक्ष सेवक, आ0प्र0स्वा0 केन्द्र रायवाला को तैनात किया गया है। गौहरीमाफी आपदा प्रभावितों हेतु राहत कैम्प में खाद्य सामग्री एवं रसोई गैस की आपूर्ति की जा चुकी है जिसमें 10 लीटर दुध, 10 किलो चीनी, 70 किलो आटा, 2 कु0 चावल, 10 लीटर खाद्य तेल, 10 किलो दाल, 3 गैस सिलैंडर, 20 कु0 आलू, फौरी राहत के तौर पर पंहुचाया जा चुका है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि ग्राम गोहरी माफी में माह अगस्त तक का खाद्यान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 35 कु0 चावल और 25 कु0 गेहू,100 ली0 मिट्टी का तेल गोहरीमाफी की राशन की दुकान में भण्डारित है एंव आसपास के जनरज स्टोर में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान उपलब्ध है। कैंसर अस्पताल में 5 परिवार के 35 लोग शिफ्ट किये गए हंै। आज 07.08.2018 को 20 गैस सिलेंडर, 2 कु0 प्याज, 10-15 कि0 टमाटर गांव को राफ्ट के माध्यम से वितरित किए गए। अन्य 7 परिवारों को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा खाद्यान वितरित किया गया । सूचना के अनुसार नदी में जलस्तर कम हुआ है एंव ग्राम में घुसा हुआ पानी निकल गया है। रा0उ0मा0 वि0 गौहरी माफी में खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था गतिमान है जिसमें लगभग 100 लोग है।
जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना के लो.नि.वि निर्माण खण्ड देहरादून के अन्तर्गत ब्रहमपुरी वार्ड न0 42 के बिन्दाल नदी के किनारे ग्रामीण सड़क अवरूद्ध है। लो.नि.वि प्रा0ख0 देहरादून के अन्तर्गत मोलधार सेरकी सिल्ला ग्रामीण मोटर मार्ग, सहस्त्रधारा चामासारी मोटर मार्ग, कार्लीगाड-सरोना मोटर मार्ग, एल.के.डी मोटा मार्ग मार्ग अवरूद्ध है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि. साहिया के अन्तर्गत साहिया समाल्टा मोटर मार्ग, हरिपुर-इच्छाड़ी – क्वानू मिनस मोटर मार्ग, कालसी, बैराट खाई मोटर मार्ग अवरूद्ध है। पीएमजीएसवाई कालसी के अन्तर्गत पीपरा-मीनस-बाईला मोटर मार्ग, खारसी मोटर मार्ग, रिखाड़ मोटर मार्ग, त्यूनी पुरोला मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अवरुद्ध मोटर मार्गों को खोलने के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था सुधारीकरण की कार्यवाही लगातार जारी रखे हुए है।
—0—
देहरादून, 07 अगस्त 2018, अपर आयुक्त गढवाल (प्र0) हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में जनपद देहरादून एवं हरिद्वार के नगर पंचायत और नगर निकायों (नगर निगम और नगर पालिका) के अधिकारियों के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन योजना की समीक्षा बैठक ईसी रोड स्थित आयुक्त गढवाल कैम्प कार्यालय में आयोजित की गयी।
बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिकाओं ने अवगत कराया कि वर्तमान समय में युजर चार्ज वसुली का बाॅयलाज तैयार कर लिया गया है और डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्टशन के कार्य के साथ ही वाहनों में जी.पी.एस लगाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। अपर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाॅयलाज में गीले, सूखे, और ठोस कूड़े के अनुसार युजर चार्ज वसुलें और वसुली का रिकार्ड पंजिका में करते रहें। कूड़ा उठान, गीला व सूखा और मिक्स 40-40 और 20 के अनुपात में करें तथा जैविक कूड़ा निस्तारण हेतु यदि किसी के पास भूमि उपलब्ध न हो तो जिलाधिकारी के माध्यम से भूमि की व्यवस्था करवाकर कूड़े का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जो लोग युजर चार्ज नही दे रहे हैं। उनकेा नोटिस निर्गत करें और आवश्यकतानुसार चालान भी करें। उन्होंने पाॅलीथिन और थर्माकोल को हरहाल में उपयोग लाने से रोकें और इनके गोदामों पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी और पुलिस-प्रशासन की सहायता से छापा मारकर जब्त करनें की कार्यवाही करनें के निर्देश दिये। विवाह व पार्टी समारोह में यदि कोई पालिथीन और थर्माकोल का उपयोग करता है, तो कम-से-कम 5000 रू0 की राशि का चालान करें। उन्होंने नगर निगमों की आय बढाने के लिए होल्डिंग लगाने तथा अवैध होर्डिंग्स पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हाउस टैक्स हेतु परिवारों के सर्वेक्षण का काम करें। उन्होंने सफाई कर्मियों की उपस्थिति और उनके कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये, जिससे कार्य की गुणवत्ता बनी रहे। अपर आयुक्त ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठान वाली गाड़ी मे ंजागरूकता संदेश व कूड़ा अलर्टनेस संदेश की आवाज को धीमा करने और नगर निगमों को ‘‘स्वीपिंग मशीनों’’ के क्रय करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आज दिये गये निर्देशों का अनुपालन कितना हुआ और कार्याें की प्रगति को अगली बैठक में संज्ञान लिया जायेगा।

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड

Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *