इस साल चारधाम यात्रा व्यवस्थित ;मुख्यमंत्री हरीश रावत

Achyuta nand ko shubhkamnaein dete  CMDEHRADUN MAIN NEWS#प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर विस्थापितों को भूमि का मालिकाना अधिकार देने के लिए सभी विधिक पहलुओं को देखते हुए हर सम्भव प्रयास   #छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्‍ति के लिए   70 करोड़ रूपए की व्यवस्था  #इंदिरा अम्मा भोजनालय में 3 लाखवीं थाली #झवरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधान संगठन के सदस्यों ने भेंट #मलिन बस्तियों में सामुदायिक भवन, बच्चों के लिये पार्क व हाट की भी व्यवस्था# www.himalayauk.org (Newsportal) 

प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अद्भुत मन्दिर भूमा शक्तिपीठ में अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज के अवतरण दिवस समारोह के अवसर पर उनको शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सन्त समाज का मानव कल्याण एवं समाज के पथ-प्रदर्शक के रूप में अमूल्य योगदान होता है। श्री रावत ने कहा कि हमारा सनातन धर्म सहिष्णुता का प्रतीक है। इसलिए हमारा प्रयास होना चाहिए कि सबका आदर एवं सत्कार करें। उन्होंने कहा कि इस साल चारधाम यात्रा व्यवस्थित चल रही है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग भगवान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री के दर्शन करें। गंगा की धारा निरन्तर अविरल बनी रहे इसके लिए बरसात के पानी के संरक्षण पर बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का ऐसा पहला राज्य है जो वर्षा के जल के संरक्षण एवं वृक्ष लगाने पर बोनस दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक रूद्राक्ष, बेल एवं कदम्ब के पौध लगाए जाएं। दूध पर भी सरकार बोनस दे रही है। गंगा गाय योजना के तहत अनेक लोगों को फायदा मिल रहा है।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह, महामण्डलेश्वर हरिचेनानन्द महाराज, महामण्डलेश्वर कैलाशानन्दद महाराज, श्यामसुन्दर दास महाराज, प्रखर जी महाराज, महन्त दुर्गादास, सचिदानन्द जी महाराज, विनोद गिरी महाराज, सतपाल ब्रहम्चारी, पुरूषोत्तम शर्मा आदि उपस्थित थे।

प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर विस्थापितों को भूमि का मालिकाना अधिकार देने के लिए सभी विधिक पहलुओं को देखते हुए हर सम्भव प्रयास

देहरादून 22 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर विस्थापितों को भूमि का मालिकाना अधिकार देने के लिए सभी विधिक पहलुओं को देखते हुए हर सम्भव प्रयास किया जाए। सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पशुलोक में बसे टिहरी विस्थापित, सितारगंज के कल्याणपुर में गब्र्यांग आदि स्थानों से बसाए गए विस्थापित और राजाजी नेशनल पार्क से दूसरे स्थानों पर बसाए गए गुर्जरों को मालिकाना हक देने के लिए गहन विचार विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विभिन्न कारणों से अपने मूल स्थानों से हटाकर दूसरे स्थानों पर बसाए गए विस्थापितों को भूमि का मालिकाना हक दिया जाना आवश्यक है। इसके अभाव में आने वाले समय में भूस्वामित्व संबधी विवाद बढ़ते जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि पशुलोक में बसे टिहरी विस्थापितों को मालिकाना हक देने के लिए विधिक राय लेते हुए आवश्यक प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारम्भ कर दी जाए। तय किया गया कि वन विभाग 15 दिनों में इसका डिनोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद राजस्व विभाग इसे राजस्व ग्राम घोषित करने की प्रक्रिया अगले 15 दिनों में कर देगा। फिर सेटलमेंट की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
सितारगंज के कल्याणपुर में बसे विस्थापितों को मालिकाना हक देने के लिए राजस्व विभाग, विधिक परामर्श लेते हुए 15 दिनों में शासन को प्रस्ताव भेजेगा। राजाजी नेशनल पार्क के विस्थापित गुर्जर पथरी, गैंडीखŸाा व सबलगढ़ में बसाए गए हैं। पथरी व सबलगढ़ में वन विभाग को इसका डिनोटिफिकेशन करना होगा। गैंडीखŸाा की स्थिति का भी अध्ययन कर लिया जाएगा और हर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने बिंदुखŸाा में बसे लोगों को किस प्रकार मालिकाना हक दिया जा सकता है, इसकी सभी सम्भावनाओं का अध्ययन करने के लिए अपर सचिव राजस्व, अपर सचिव विधि व अपर सचिव वन की तीन सदस्यीय समिति बनाने के निर्देश दिए। यह समिति सभी पहलुओं का अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार करेगी जिसे कि भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय व आवश्यक होने पर सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा।
बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव अमित नेगी, सचिव आनंदवर्धन, डीएस गब्र्याल, प्रमुख वन संरक्षक आरके महाजन, डीएम देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्‍ति के लिए   70 करोड़ रूपए की व्यवस्था

देहरादून 22 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)

प्रदेश में अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति व ओबीसी के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्‍ति के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर 70 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि केंद्र से छात्रवृŸिा का फंड रीलिज न होने के कारण इन वर्गों के छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा राज्य स्तर पर धन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जल्द ही एससी, एसटी व ओबीसी के छात्रों को उनकी छात्रवृŸिा मिलनी प्रारम्भ हो जाएगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने यह भी बताया कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए भी राज्य सरकार द्वारा लगभग 70 करोड़ रूपए की व्यवस्था जल्द ही कर दी जाएगी।

इंदिरा अम्मा भोजनालय में 3 लाखवीं थाली

देहरादून 22 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)

सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत, घंटाघर स्थित इंदिरा अम्मा भोजनालय में 3 लाखवीं थाली होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहंुचे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने भोजनालय का निरीक्षण किया और वहां भोजन कर रहे लोगों से बातचीत कर दिए जा रहे भोजन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने संचालक समूह राज लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को बधाई देते हुए कहा कि इंदिरा अम्मा भोजनालय की सफलता सभी महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। इंदिरा अम्मा भोजनालयों के माध्यम से जहां महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक ताकत मिल रही है वहीं गरीब व कम आय वर्ग के लोगों को कम कीमत पर अच्छा, पोष्टिक भोजन साफ-सफाई के साथ मिल रहा है। इंदिरा अम्मा भोजनालयों से लोगों को उत्‍तराखण्डी व्यंजनों का स्वाद भी मिल रहा है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

झवरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधान संगठन के सदस्यों ने भेंट

मुख्यमंत्री हरीश रावत से रविवार को देर सायं बीजापुर हाउस में झवरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधान संगठन के सदस्यों ने भेंट की। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रूड़की ब्लाक ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष के.पी.सिंह, रमेश चन्द्र, अभय सिंह सैनी, मो. अयाज सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत ने श्री कृष्णायन देशी गोरक्षा एवं गोलोक धाम सेवा समिति तथा भागीरथी धाम के द्वारा चलाई जा रही गढ़वाल मण्डल की सबसे बड़ी देशी गौरक्षा शाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर हो रही प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। बसोचन्दपुर में पशु चिकित्सालय की स्थापना, बिजली एवं सड़क की समस्या हल करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ एम.एस.नयाल, पशु चिकित्साधिकारी हरिद्वार डाॅ अशोक कुमार, पशु चिकित्साधिकारी लालढ़ाग डाॅ गरिमा शर्मा आदि उपस्थित थे।

मलिन बस्तियों में सामुदायिक भवन, बच्चों के लिये पार्क व हाट की भी व्यवस्था

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मलिन बस्तियों में सामुदायिक भवन, बच्चों के लिये पार्क व हाट की भी व्यवस्था करने पर बल दिया है। उन्होंने इन बस्तियों में महिलाओं के लिये स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने को कहा।
सोमवार को सचिवालय में मलिन बस्ती विनियमितिकरण, सुधार एवं पुनर्विकास समिति के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने समिति से शीघ्र अपनी संस्तुति प्रेषित करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाए कि गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को एक हजार अधिकार पत्र वितरित किये जाए। उन्होंने समिति से अपनी संस्तुति व सुझाव शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में समिति के अध्यक्ष विधायक व सभा सचिव राजकुमार, सदस्य, पूर्व राज्य मंत्री तिलकराज बेहड़, हेमन्त बगडवाल, मुकेश महरोत्रा, सचिव नगर विकास डी.एस.गब्र्याल, अपर सचिव एवं मुख्य नगर अधिकारी देहरादून नीतिन भदौरिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *