इस विधेयक को पारित कर सरकार बडी चूक कर गयी

CM Photo 01, dt.22 July, 2016#देहरादून उत्‍तराखण्‍ड  प्रमुख समाचार- #दिनांक 22 जुलाई, 2016 #कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णयः- #बैकलाग के पदों पर तत्काल नियुक्ति के निर्देश   #संयुक्त राष्ट्र संघ के (एफ.ए.ओ.) ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट  #बोध युवतियों द्वारा काठमाण्डू से लद्दाख तक आयोजित की जा रही साईकिल यात्रा  #काबिना मंत्री को सिर्फ धर्मपुर का ही ख्‍याल- #मच्छरों के द्वारा काटने से फैल रही डेंगू बिमारी के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारियों / स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के साथ स्थलीय निरीक्षण #www.himal;ayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) 

देहरादून उत्‍तराखण्‍ड ;२२ जुलाई। विधानसभसा के विषेश सत्र में हिमालय गढवाल विष्वविधालय विधेयक, रास विहारी सुभारती विष्वविधालय, उत्तराखण्ड बैनामी लेन-देन प्रतिशेध, युपी नगर निगम संसोधन विधेयक विपक्ष के गैरमौजूदगी में पारित किये गये।
कमिश्नर गढ़वाल कोर्ट से संपत्ति पर स्टे जारी है व् हाई कोर्ट उत्तराखंड में रिट विचाराधीन है सबको सुचना है सरकार,गवर्नर खुद पार्टी है केस में ,फिर भी बिधान सभा में पारित हो गया रास बिहारी बोस सुभारती विश्विद्यालय विधेयक
दिनांक 22 जुलाई, 2016 कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णयः-
1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के माध्यम से रोजगार सृजन के लिए शिल्पी, बुनकर विकास निधि का गठन। बैंकों द्वारा 3 लाख रूपये तक की सीमा को परियोजनाओं पर 25 प्रतिशत तक मार्जिन मनी DSC_0020 copyसहायता अनुदान के रूप में(अधिकतम 50 हजार रूपये प्रति व्यक्ति)।
2. गन्ना मूल्य बकाया का 200 करोड़ रूपये का भूगतान। 100 करोड़ रूपये राज्य सरकार देगी। शेष ऋण और अन्य माध्यम से दिया जायेगा।
3. बी0पी0एल0 परिवारों के प्रतिभावान छात्रों को व्यावसयिक शिक्षा के लिए इन्द्रमणि बडोनी प्रोत्साहन योजना।
4. मुस्लिम छात्राओं की उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री विशेष मुस्लिम छात्र-वृत्ति योजना। एक करोड़ रूपये के कारपस फण्ड की व्यवस्था।
5. राजा विजय बहादुर सिंह अति प्रतिभा वान किसान छात्र-वृत्ति योजना। दो करोड़ रूपये का कोष स्वीकृत।
6. घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू समुदाय के प्रारम्भिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन योजना। एक करोड़ रूपये का कोष गठन।
7. अहिल्या बाई होल्कर छात्र-वृत्ति योजनाः- अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या के लिए छात्र-वृत्ति कोष का गठन-एक करोड़।
8. अति पिछड़ा वर्ग छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना-दो करोड़ रूपये कोष का गठन।
9. उत्तराखण्ड में निवास कर रहे कम्बोज समुदाय के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु- 50 लाख रूपये धनराशि के कोष का गठन। ज्ञातव्य है कि इस समुदाय के छात्र-छात्राओं को प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा में प्रोत्साहन पूर्व से एक करोड़ रूपये का कोष गठित है।
10. अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले अति प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु सहायता कोष का गठन।
11. स्व0 सुरेन्द्र राकेश(भू0पू0विधायक-भगवानपुर) स्मृति छात्र-वृत्ति योजना-भूत पूर्व विधायक स्व0 सुरेन्द्र राकेश की स्मृति में अनुसूचित जाति के उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रोत्साहन हेतु एक-एक लाख रूपये प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय।
12. शिल्पी और बुनकरों को वित्तीय सहायता-शिल्पी और बुनकरों की वित्तीय आवश्यकताओं की उपलब्धता तथा उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु शिल्पी बुनकर विकास निगम का गठन। निगम के माध्यम से शिल्पी और बुनकरों को मार्जिनमनी देने का प्राविधान किया जायेगा। जिसकी प्रतिव्यक्ति अधिकतम सीमा 50 हजार रूपये होगी।
13. दयानन्द भारती कौशल योजना-भवन व अन्य निर्माण कर्मियों के कौशल विकास हेतु प्रोत्साहन योजना
14. उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी कुटुम्ब पेंशन योजना-में उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानियों के पुत्र एवं पुत्रियों को कुल 4 हजार रूपये प्रति माह पेन्सन दिया जायेगा। यह राशि स्वतंत्रता सेनानी की पुत्र एवं पुत्रियों में बराबर बांटी जायेगी।
15. नैपकिन योजना-11वी एवं 12वी कक्षा की अध्ययनरत्त छात्राओं को नैपकिन उपलब्ध कराये जायेंगे जो तीन किस्तों में उपलब्ध करायी जायेगी पहले चरण में 25 प्रतिशत, दूसरे चरण में 35 प्रतिशत, तीसरे चरण में 40 प्रतिशत।

संयुक्त राष्ट्र संघ के (एफ.ए.ओ.) ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट

देहरादून 22 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)

भारत में संयुक्त राष्ट्र संघ के (एफ.ए.ओ.) खाद्य एवं कृषि संगठन के प्रतिनिधि श्याम खड़का ने शुक्रवार को विधान सभा में मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। उन्होंने कहा कि एफ.ए.ओ. उत्तराखण्ड मे कृषि के क्षेत्र में 40 करोड़ की परियोजना प्रारम्भ करेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने एफ.ए.ओ. की पहल की सराहना करते हुए कहा कि हम उन्नतिशील प्रजाति के बीजों के लिए देश में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित होना चाहते हैं। हमारे कई पारम्परिक बीज है, जिन्हें बचाना बहुत जरूरी है, ताकि हमारी धरोहर भी बची रह सके।
श्री खड़का ने मुख्यमंत्री को बताया कि उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद की मांग देश-विदेश में है, इसकी ब्रांडिंग करने की जरूरत है। एफ.ए.ओ. भारत के पांच राज्यों में खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है। आज दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग से खेती पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के मैदानी क्षेत्रों से ऊपरी भागों की ओर खेती का रूझान बढ़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कृषि के बारे में वैज्ञानिक शोध तो किये गये लेकिन खास तौर से पर्वतीय खेती के बारे में कोई ठोस योजना कृषि वज्ञानिकों द्वारा नही बनाई गई। उन्होंने मुख्यमंत्री को यह अवगत कराया कि मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, कृषि व वन विभाग के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई जिसमें सहमति बनी कि एफ.ए.ओ. उत्तराखण्ड में 40 करोड़ रूपये की परियोजना लागू करेगा। इसके लिए कृषि विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष तथा उत्तराखण्ड के अन्य संस्थान इसमें सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में उत्तराखण्ड अकेला राज्य है, जहाॅं ज्यादातर खेती जैविक रूप में की जाती है। इसलिए इसकी मांग भी ज्यादा है।
मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि जैव विविधता को बनाये रखते हुए इस राज्य में जैविक खेती का विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैव विविधता के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा भी आवश्यक है।
बैठक में पूर्व मुख्य सचिव डाॅ0 आर.एस.टोलिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून 22 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बैकलाग के पदों पर तत्काल नियुक्ति के निर्देश मुख्य सचिव को दिये है। उन्होने इसके लिये सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभागो में तीन माह के अन्दर अभियान चलाकर नियमानुसार नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ करने को कहा है।
शुक्रवार को विधानसभा में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी बैकलाग संघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने आश्वासन दिया कि सभी विभागों में बैकलाग की भर्तियां तीन माह के अन्दर प्रारम्भ हो जायेगी। इस संबंध में निर्देश दे दिये गये है, प्रथम चरण में 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त तक प्रारम्भ हो जाए। यह सुनश्चित करने के भी निर्देश दिए गये है।
इस अवसर पर संघर्ष समिति के सदस्यों में अमित कुमार, बृजेश विश्वकर्मा, प्रमोद रावत, राजन थापा, सुरेन्द्र सिंह पंवार, भूपेन्द्र राणा, मनोज रावत, सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त विधायक एवं सभा सचिव मनोज तिवारी के नेतृत्व में मानदेय पर नियुक्त पी.टी.ए. शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल ने भी अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री श्री रावत को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री हरीश रावत से विधानसभा में नर्सरी महिला टीचर टेªनिंग के प्रतिनिधिमण्डल ने भी भेंट कर नियुक्ति के संबंध में अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सचिव, शिक्षा को इस संबंध मं् प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है।

बोध युवतियों द्वारा काठमाण्डू से लद्दाख तक आयोजित की जा रही साईकिल यात्रा

देहरादून 22 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बौध धर्म गुरू ग्यलवाङ द्रुक्पा (Gyalwang Drukpa) से स्थानीय जैन धर्मशाला में भेंट कर उनके नेतृत्व में बोध युवतियों द्वारा काठमाण्डू से लद्दाख तक आयोजित की जा रही साईकिल यात्रा के लिए उनकी सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि बौध युवतियों द्वारा की जा रही यह साईकिल यात्रा नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने में जनजागरूकता का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि लद्दाख, हिमाचल, सिक्किम व डार्जलिंग की 180 लड़कियों का यह दल युवतियों को साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में आगे आने के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा।

मच्छरों के द्वारा काटने से फैल रही डेंगू बिमारी के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण
देहरादून 22 जुलाई 2016 धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत वन मंत्री/स्थानीय विधायक दिनेश अग्रवाल एवं स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र नेगी ने पथरीबाग क्षेत्र में मच्छरों के द्वारा काटने से फैल रही डेंगू बिमारी के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र नेगी ने महानिदेशक स्वास्थ्य श्रीमती कुसुम नरियाल तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल को निर्देश दिये कि क्षेत्र में जब-तक डेंगू से सम्बन्धित एक भी मामला प्रकाश में आता है वे प्रतिदिन नियमित रूप से चिकित्सकों की तैनाती तथा आवश्यक परीक्षण एवं दवाईंया निःशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य एवं चिकित्सालयों में डेंगू एवं मलेरिया से सम्बन्धित मामलों के रोगियों के आने पर उनका तत्काल परीक्षण एवं उपचार अस्पताल में निःशुल्क करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के रोकथाम हेतु चिकित्सकों की टास्क फोर्स गठित की गयी है तथा प्रभावित स्थानों पर फाॅगिंग करने के साथ ही चूना एवं बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान वन मंत्री/क्षेत्रीय विधायक दिनेश अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों से आवश्यक सहयोग की मांग करते हुए कहा कि मच्छरों से फैलने वाले रोगों से छुटकारे हेतु सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होने कहा कि लोगों को अपने घरों के आस-पास पानी एकत्र न होने देने के साथ ही नियमित रूप से नालियों एवं आस-पास क्षेत्र की साफ-सफाई करें तथा उन्होने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को क्षेत्र के लोगों की डेंगू एवं मलेरिया से रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होने आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए नगर निगम के अधिकारियों क्षेत्र बन्द नालियों की सफाई करने एवं रूके हुए पानी की निकासी को दुरूस्थ करने के साथ ही क्षेत्र में निरन्तर फाॅगिंग करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डाॅ कैलाश गुंज्याल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अमिता देवी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

—0—
देहरादून 22 जुलाई 2016 उत्तराखण्ड राज्य में हो रही भारी वर्षा के कारण बी.एल.ओ को घर-2 जाकर जांच सत्यापन कार्य में हो रही कठिनाई के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा सत्यापन कार्य की अवधि 31 जुलाई 2016 तक बढाने के निर्देशों के क्रम उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप शाह ने अवगत कराया है कि घर-घर जाकर जांच-सत्यापन की अवधि को 20 जुलाई 2016 से बढाकर 31 जुलाई 2016 तक विस्तारित किया गया है। उन्होेन जनपद के सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों से उनके अधीनस्थ कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवाने की अपेक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *