अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण का कार्य निरन्तर ;अपर मुख्य सचिव

देहरादून 25 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बताया कि मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। बुधवार को इस अभियान के अन्तर्गत 49 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, 188 अतिक्रमणों के चिन्हीकरण व 01 अवैध भवन के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 2887 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 5324 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि अपने से संबंधित कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। जिसमें सड़कों का चौड़ीकरण, डामरीकरण, सौंदर्यीकरण आदि कार्य किये जाए। उन्होंने लो.नि.वि. के अधिकारियों को सड़क के समतलीकरण करने के साथ ही डामरीकरण के कार्य तेज गति से करने के निर्देश दिये है, ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। श्री ओमप्रकाश ने बताया कि अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य मा.न्यायालय के आदेशों के क्रम में नियमानुसार सम्पादित किया जा रहा है। शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में मा.न्यायालय के दिशा-निर्देशों का शत्-प्रतिशत पालन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश के दौरान ध्वस्त किये गये भवनों, बाउंड्रीवॉल आदि का मलबा सड़कों पर रहने से परेशानी न हो, इस लिये मलबे को हटाने की कार्यवाही में और अधिक तेजी लाई जाए।

बैडमिंटन चैम्पियन लक्ष्य सेन को 5 लाख 53 हजार का चेक भेंट
देहरादून 25 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियन लक्ष्य सेन को 5 लाख 53 हजार का चेक भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियन बनने पर कुहू गर्ग को भी सम्मान स्वरूप 2 लाख का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि खेलों का हमारे चहुमुखी एवं बहुआयामी विकास में बहुत बड़ा योगदान रहता है। हमारा छोटा राज्य है। लक्ष्य सेन ने अपनी प्रतिभा से देश के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हमें कुछ खेलों के प्रति अपना ध्यान केन्द्रित कर अच्छे कोचों को यहां लाने के प्रयास करना चाहिए। इससे राज्य के युवाओं को खेलों में और बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे प्राकृतिक रूप से जिस वातावरण में पलते बढ़ते है, वह उन्हें मजबूती प्रदान करता है। हमारे बच्चों में खेलों के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का जज्बा है। लक्ष्य सेन व कुहू गर्ग की विजय युवाओं की विजय है। खेल कोई भी हो, उनमें हमारे युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि खेल हमे स्वयं को आत्म केन्द्रित करने में भी मदद करते हैं, इससे अभिमान व घमण्ड रहित विजय भाव भी पैदा होता है जिसमें खिलाडी को केवल लक्ष्य ही दिखाई देता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि लक्ष्य सेन इसी तरह अपने और भी लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए लक्ष्य भेद सेन नाम से प्रसिद्धि प्राप्त करेगा। मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन के साथ ही कुहू गर्ग के माता-पिता व उनके कोच को उन्हें कामयाब बनाने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस अवसर पर कुहू गर्ग को भी 2 लाख का चेक प्रदान किया। कुहू गर्ग आजकल रूस में है। उनका चेक उनके माता-पिता श्रीमती अलकनंदा अशोक व एडीजी श्री अशोक कुमार द्वारा प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.डी.जी. श्री अशोक कुमार ने बताया कि बैडमिंटन में एशियन जूनियर चैंपियनशिप लक्ष्य सेन ने 53 वर्षों के बाद जीता है। इससे पहले 1965 में गोतम ठाकुर ने यह चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने बताया कि लक्ष्य सेन का चयन यूथ ओलम्पिक के लिये भी हुआ है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को बैडमिंटन रेकेट भी प्रदान किया तथा कहा कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र स्वयं भी बैडमिंटन के खिलाडी हैं।
लक्ष्य सेन ने कहा कि उनका प्रयास सदैव अपने खेल से देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का रहेगा, उन्होंने इस सम्मान के लिये मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक श्री गणेश जोशी, श्री मुन्ना सिंह चौहान, श्री मनोज रावत, सचिव खेल श्रीमती भूपिन्दर कौर औलख, उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड बैडमिंटन एसोसिएशन आईजी श्री संजय गुंज्याल, सचिव श्री डीएस मनकोटी के साथ ही लक्ष्य सेन के माता पिता एवं कोच के साथ ही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

श्रीदेव सुमन के 74वें बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित
देहरादून 25 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं क्रान्तिकारी श्रीदेव सुमन के 74वें बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, साहित्यकार श्री लीलाधर जगूड़ी, श्री सुभाष पन्त, डा0 हर्षवन्ती बिष्ट को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने डाॅ.एम.आर. सकलानी द्वारा सम्पादित पत्रिका ‘‘सुमन सुधा’’ श्री टीकाराम मैठाणी की पुस्तक ‘‘गुलदस्ता’’ का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने टिहरी जन क्रान्ति के नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन का भाव पूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन ने अपने समय की कठिन परिस्थितियों में लोकशाही के लिए संघर्ष किया तथा अपना जीवन बलिदान किया। अमर शहीद श्रीदेव सुमन नई पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा दंेगे। वे हमारे दिलों में एक महानायक के रूप में विराजमान रहेंगे। मुख्यमंत्री ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन की उपलब्धियों व संघर्षो पर प्रकाश डालते हुए उनके संपूर्ण जीवन को अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर श्रीदेव सुमन संस्कृति, साहित्य एवं शिक्षा संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा वित्त मंत्री श्री प्रकाश पन्त को सम्मानित किया गया।

हरिद्वार। साहूकारी रजिस्ट्रार/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हरिद्वार द्वारा साहूकार संजय कुमार यादव पुत्र श्यामलाल यादव, निवासी 3 न्यू आदर्शनगर, रूड़की का लाईसेंस नवीनीकृत न कराने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
हरिद्वार। जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा संचालित प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंटर एवं कौशल विकास केन्द्र में प्रवेश के लिए दिनांक 22 जुलाई को द्वितीय प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी। परीक्षा के लिए 450 अभ्यर्थिंयों द्वारा आवेदन किया गया था, जिसमें से 269 अभ्यर्थिंयों द्वारा परीक्षा दी गई। परीक्षा में 107 अभ्यर्थिंयों को सफल घोषित किया गया है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम पन्नालाल भल्ला इंटर काॅलेज के सूचना पट पर, जिला सेवायोजन कार्यालय जगजीतपुर के नोटिस बोर्ड पर, जनपद की वेबसाइट: पर, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट: तथा प्रेरणा कोचिंग सेन्टर की वेबसाइट: पर भी देख सकते हैं।

हिमालयायूके- 

Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030;  ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND) HANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *