उपाध्याय पीडीएफ को लेकिर अपनी राय साफ करेे (अन्‍य प्रमुख खबरें )

mantri-pr-naithaniबलूनी क्लासेज पर इन्कम टैक्स का छापा #उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी लगातार बिखराव की कगार पर #श्रम विभाग के तहत बीओसीडब्ल्यू(बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स) के तहत पंजीकरण के अभियान को तेज  #नैनीताल में वाईफाई सेवा का शुभारम्भ # www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) 

शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पीडीएफ को लेकिर अपनी राय साफ करनी चाहिए.
मसूरी में शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने हिंदी दिवस और चंन्द्र कुंवर बर्तवाल की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर चन्द्र कुंवर बर्तवाल शोध संस्थान ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया है. मंत्री प्रसाद नैथानी से साफ कहा है कि पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को पीडीएफ को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि किशोर उपाध्याय को इतना पता नही है कि गंठबंधन की सरकार प्रदेश में चल रही है. किस वक्त क्या बात कहां करनी इसका किशोर उपाध्याय को ध्यान रखना चाहिए.
शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि जब कांग्रेस को आवश्यक्ता होती है तो कांग्रेस नेता पीडीएफ के आगे पीछे घुमते हैं. लेकिन चुनाव की बात सामने आते ही काग्रेस के नेता अपना स्वर बदल देते हैं. पीडीएफ पर रुख स्पष्ट करने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि चुनाव को लेकर कांग्रेस की पीडीएफ को लेकर क्या राय है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पीडीएफ बैठक कर चुनाव को लेकर गंभीर चर्चा करेगी.
######
देहरादून में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग देने वाले बलूनी क्लासेज पर इन्कम टैक्स का छापा पड़ा है. छापे के बाद से ही कोचिंग सेंटर में हडकंप मचा हुआ है. छापे के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सैकडों छात्र-छात्राओं को छुट्टी दे दी गई. बलूनी क्लासेज के निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि वे आयकर विभाग को पूरा सहयोग दे रहे हैं.
आयकर विभाग की टीम सुबह 8 बजे देहरादून नेहरु कालोनी स्थित बलूली क्लासेज सेंटर पर पहुंची. उस समय सेंटर में छात्र छात्राओं को कोचिंग दी जा रही थी. टीम ने बलूनी क्लासेज को पूरी तरह सील कर दिया है. एकाउन्ट से जुडे कर्मचारियों से कई दस्तावेज और रिकार्ड मगाए गये हैं. बलूनी क्लासेज मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में जाना जाता है. आगरा, देहरादून, कोटद्वार में संस्थान की कई शाखाएं हैं. बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के तहत कई स्कूलों का भी संचालन किया जाता है.
आयकर विभाग की टीम ने संस्थान के वित्तीय रिकार्ड को खंगालना शुरू कर दिया है. सूत्र बता रहे है कि आयकर विभाग को बलूनी क्लासेज से जुड़ी कई गतिविधियों पर नजर है. इंकम टैक्स टीम ने नेहरु कालोनी स्थित सेंटर पर छापा मारा.
######
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी लगातार बिखराव की कगार पर है. पहले भी आम आदमी पार्टी को छोड़कर कई नेता जा चुके हैं. अब लम्बे समय से उत्तराखंड में पार्टी का मुख्य चेहरा रहे अनूप नौटियाल ने पार्टी को अलविदा कह दिया है.
आज मीडिया से रूबरू हो अनूप नौटियाल और संजय चौधरी ने हमारा उत्तराखंड जनमंच (हम) की घोषणा की है. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को भाई-भाई बताया और कहा कि दोनो पार्टियां उत्तराखंड को खोखला कर रही हैं. अनूप नौटियाल ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम को भी आड़े हाथों लिया. अरविन्द केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन उद्देश्यों से पार्टी का गठन हुआ था, वे कोसों दूर छूट चुके हैं.
18 मार्च के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक उठापटक के बाद भी आप ने प्रदेश की जनता के लिए संघर्ष किया. लेकिन राष्ट्रीय स्तर के नेता, खासकर अरविन्द केजरीवाल इस पूरे प्रकरण पर खामोश रहे. अनूप नौटियाल ने अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वे केवल उन्हीं राज्यों में फोकस कर रहे हैं. जहां भाजपा की सरकार है.
उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के कारण क्यों अरविन्द केजरीवाल यहां पार्टी को विस्तार नहीं देते हैं. अनूप नौटियाल कहते है प्रदेश की जनता की गाढी कमाई को लूटा जा रहा है. दवाई घोटाला, भूमि घोटाला सहित कई घोटालों का उन्होंने पर्दाफाश किया. पूरे तथ्यों के बावजूद कांग्रेस सरकार ने कोई कार्रवाई नही की. सीएम हरीश रावत सरकार को भ्रष्ट बताते हुए अनूप नौटियाल ने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख चुकी है.
भाजपा कांग्रेस दोनों दलों को इस विधानसभा चुनाव में उखाड फेकेंगी. चुनाव लडने के मुद्दे पर अनूप नौटियाल ने बताया कि अभी जल्दबाजी होगी. अभी प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आंदोलन करेंगे और समय आने पर विधानसभा चुनाव की भी तैयारियां की जाएगी.

####

देहरादून 15 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)

 श्रम विभाग के तहत बीओसीडब्ल्यू(बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स) के तहत पंजीकरण के अभियान को तेज किया जाए। इसके लिए 2 लाख पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। पंजीकृत भवन व सन्निर्माण श्रमिकों को घरों में शौचालय निर्माण के लिए 20 हजार रूपए की सहायता दी जाए। श्रम विभाग, पंजीकृत महिला श्रमिकों को सेनेटरी नेपकीन उपलब्ध करवाए। गुरूवार को बीजापुर हाउस में श्रम विभाग, ग्राम्य विकास व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिए कि सेल्फ एफीडेविट के आधार पर मनरेगा श्रमिकों को भी पंजीकृत करते हुए लाभान्वित किया जाए। जो महिला स्वयं सहायता समूह लीज पर भूमि लेकर खेती, बागवानी करते हैं उन्हें 1 लाख रूपए का राज्य सरकार की ओर से अनुदान दिया जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों को गतिशील करने के लिए अभियान चलाया जाए।  जो महिलाएं अपने खेत में नर्सरी, चारा विकास, बागवानी का काम करती हैं, उन्हें भी मनरेगा के तहत लिया जाए। इंदिरा अम्मा कैंटीनों को एपीएल दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संचालित इंदिरा अम्मा कैंटीनों को दी जाने वाली सब्सिडी में 2 रूपए प्रति थाली बढ़ोतरी की जाए। जिन नगर पालिकाओं, नगर परिषदों व अन्य नगर निकायों द्वारा इंदिरा अम्मा कैंटीन के लिए सुविधाएं विकसित की जाती हैं, उनमें आधी लागत का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि पिछले एक वर्ष में श्रम विभाग के तहत भवन एवं सन्निर्माण  श्रमिकों के पंजीकरण में तेजी आई है। लगभग 1 लाख 25 हजार श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है। मनरेगा श्रमिकों व अल्मोड़ा के ओड़ श्रमिकों के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। महिला स्वयं सहायता समूहों के पांच हजार रूपए से खाते खोलने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। इसके लिए 650 समूहों को चिन्हित किया जा चुका है। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को 20 हजार रूपए का अनुदान सीड केपिटल के तौर पर उपलब्ध करवाए जाने की स्वीकृति हो चुकी है। इसके लिए भी 350 समूहों को चिन्हित किया जा चुका है। महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋणग्रस्तता से उबारने के लिए यह तय किया गया है कि जो महिला स्वयं सहायता समूह मूलधन चुकाते हैं या जिनका रिपेमेंट ठीक है, उनके ब्याजभार को वहन करने में राज्य सरकार सहभागी बनेगी। इस संबंध में बैंकों से भी सहमति बन चुकी है। श्रम विभाग के तहत राज्य में 15 कॉमन फेसिलिटी सेंटर स्थापित किए जाने हैं। एमएसएमई के तहत नाबार्ड के सहयोग से 4 ग्रामीण हाट स्थापित की जानी हैं। चमोली में एक हाट पूरी तरह से महिला उद्यमियों व महिला स्वयं सहायता समूहों को समर्पित होगी।

#####

देहरादून 15 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)

 

नैनीताल में वाईफाई सेवा का शुभारम्भ कर दिया गया है। गुरूवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजापुर हाउस से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नैन्ीताल में वाई-फाई सेवा का विधिवत शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने नैनीतल वासियों व वहां आने वाले पर्यटकों को बधाई देते हुए कहा कि वाईफाई आज की आवश्यकता है। इस सेवा को और अधिक व्यापक बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयत्नशील है। जल्द ही मसूरी सहित कुछ अन्य स्थानों पर यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। हमारा लक्ष्य 13 जिला मुख्यालयों व प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों में वाईफाई उपलब्ध करवाना है, इसके लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर सचिव आईटी दीपक गैरोला, सीएम के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे जबकि दूसरी ओर नैनीताल में वहां के डीएम दीपक कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *