देहरादून प्रमुख्‍ा समाचार

देहरादून 07 नवम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
राज्य स्थापना दिवस पर मुख्य मंत्री हरीश रावत द्वारा उत्तराखण्ड खेल रत्न, उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा। इसके अलावा संस्कृति विभाग द्वारा लोक गायन में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। उद्यान विभाग 39 किसानों को उद्यान पंडित और कृषि विभाग 39 किसानों को कृषि पंडित पुरस्कार देगा। पेयजल विभाग उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 इंजीनियरों को पुरस्कृत करेगा। वन विभाग, वन पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य के लिए, वन संरक्षण, स्नेक कैचिंग के लिए और औषधीय पौधों के संरक्षण के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा गृह विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभाग भी पुरस्कार देंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सोमवार को सचिवालय में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की ।
बैठक में अपर मुख्य सचिव एस रामास्वामी, सचिव गृह विनोद शर्मा, पीसीसीएफ राजेंद्र महाजन, सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्यांकी, सचिव खेल शैलेश बगोली, स्टाफ ऑफिसर विनय शंकर पांडेय और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून 07 नवम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)

उत्तराखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि लखवाड़ परियोजना के लिए भारत सरकार से शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो जायेगी। श्री कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सोमवार को दिल्ली में कैबिनेट सचिव पी.के.सिन्हा से मुलाकात की है। कैबिनेट सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस परियोजना के लिए भारत सरकार शीघ्र ही हर संभव सहायता उपलब्ध करायेगी।
श्री कुमार ने यह भी बताया कि 300 मेगावाट की लखवाड़ परियोजना के लिए भारत सरकार से इन्वेस्टमेंट क्लियरेंस मिल चुकी है और 4 हजार करोड़ रूपये की यह परियोजना 5 साल के अन्तर्गत पूरी हो जायेगी।

रोजगारपरक शिक्षा ही स्थानीय पलायन को रोकने में कारगरः राज्यपाल
राजभवन, देहरादून दिनांक 07 नवम्बर, 2016

1. उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल न,े राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 08, 09 तथा 10 नवम्बर, 2016 को सायं 6.30 से 8.00 बजे तक राजभवन प्रांगण को जनसामान्य के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं। विद्युत झालरों की रोशनी से जगमगाते राजभवन को देखने के इच्छुक लोग निर्धारित समय में राजभवन आ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल द्वारा विगत वर्ष से ही राज्य स्थापना दिवस सहित प्रमुख राष्ट्रीय पर्वो पर भी जनसामान्य के लिए राजभवन खोलने का निर्णय लिया गया था।

2. राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल दिनांक 08 नवम्बर को 11.00 बजे अमर उजाला व ग्राफिक एरा के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का उद्घाटन राज्यपाल द्वारा किया जायेगा।

3- राज्यपाल 08 नवम्बर की सायं पैवेलियन ग्राउण्ड में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे।
राज्य स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंृखला के अंतर्गत इस उच्च स्तरीय सांस्कृतिक संध्या में कलाकरों द्वारा सेमी क्लासिकल नृत्य-गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी। जिसमें पद्मश्री गीता महालिक का ओडिसी नृत्य प्रमुख आकर्षण होगा।

04 – 09 नवम्बर, 2016 को राज्य स्थापना दिवस की 16वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल, पुलिस लाइन देहरादून में प्रातः 10 बजे पुलिस रैतिक परेड की सलामी लेगें और प्रदेश के नागरिकों को भी सम्बोधित करेंगे।

राजभवन देहरादून, 07नवम्बर, 2016

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें कुलाधिपति एवं राज्यपाल डा0 कृष्ण कान्त पाल ने सत्र 2014-15 के 20 स्वर्ण पदक सहित 5197 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की।
दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ कुलाधिपति डा0 पाॅल, उच्चशिक्षा मंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश तथा कुलपति प्रो नागेश्वर राव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा एक अन्तहीन यात्रा के समान है, जो जीवन परियन्त चलती है। अच्छी पुस्तकों को सकारात्मक सोच के साथ पढ़ने की आदत बनानी चाहिए। अच्छी पुस्तकंे ज्ञान में वृद्धि के साथ ही व्यक्गित एवं सामाजिक जीवन की समृद्धि मे सहायक होती है।
राज्यपाल ने कहा कि यदि हमंे ग्रास इन्रोैलमैन्ट अनुपात के 30 प्रतिशत के राष्टीय लक्ष्य तक पहुँचना है तो मुक्त एवं दुरस्थ शिक्षा को बढावा देना होगा क्योंकि दूरस्थ शिक्षा में उम्र व समय की बाध्यता नहीं होती। यह एक लचीली शिक्षण पद्धति है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि 2005 में स्थापित इस विश्वविद्यालय ने 2774 छात्रों से शिक्षण की शुरूआत की थी। आज यह छात्र संख्या लगभग 35 हजार तक पहुच गयी है जो कि शुभ संकेत है। उन्होने कहा कि इस विश्वविद्यालय मे दी जाने वाली शिक्षा रोजगार परक है, लेकिन समय-समय पर आवश्यकता अनुसार पाठ्यक्रमो मे बदलाव भी करना जरूरी हेै। देश व प्रदेश में बेरोजगारी की बढती समस्या को ध्यान में रख कर विश्वविद्यालय रोजगार परक पाठ्यक्रम तैयार करें। विद्यार्थियों का प्लेसमेंट व स्वरोजगार के लिए विभिन्न उद्योगों मे समायोजन हो सके इसके लिए विशेष माॅनीटरिंग की जानी चाहिए। उन्होने इस अवसर पर सभी उपाधि धारकों को शुभकामनाये ंदेते हुये समाज व राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन कुल सचिव प्रो0 आर.सी मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एच.एस धामी, जिलाधिकारी दीपक रावत, राज्यपाल के परिसहाय डा0 योगेन्द्र सिह रावत सहित बडी संख्या मंे छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *