DDUN NEWS; खो खो टूर्नामेंट में एनफील्ड विदयालय ने बाजी मारी

6 DEC. 2019# Dehradun High Light # जूनियर छात्र वर्ग की खो खो टूर्नामेंट का आयोजन #भारत सरकार से देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय ज्ञान दिवस  घोषित करने की अपील # ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी # जिलाधिकारी ने  एल-1 स्तर पर शिकायतों के अधिक लम्बित रहने नाराजगी जताते हुए शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये# दून विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को दी जाने वाली योजनाओं एवं उनके विकास के लिये संचालित नीतियों पर सेन्टर फार पब्लिक पालिसी द्वारा दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

# CHAMOLI NEWS; पूर्व में आंवटित भंूखड पर आज तक उद्यम स्थापित न करने वाले उद्यमियों के भूखंड निरस्त

# Report by: Chandra Shekhar Joshi Editor (www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ; Leading Newsportal & Daily Newspaper, Publish at Dehradun & Haridwar. Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

देहरादून 06 दिसम्बर, 2019(सू.ब्यूरो)

 शुक्रवार को  King Carl XVI Gustaf and Queen Silvia of Sweden ने कॉर्बेट पार्क की दिलकश वादियों का नजारा करते हुए पार्क की नैसर्गिक सुन्दरता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। शुक्रवार की सुबह साढ़े छः बजे पार्क के झिरना जोन में स्वच्छन्द विचरण कर रहे वन्यजीवों के नजारे को करीब से निहारा।
सफारी के बाद उन्होंने पत्थरकुआं स्थित गुज्जर बस्ती में जाकर वनों में निवास कर रहे गुज्जरों के जीवन यापन के बारे में जानकारी ली।

देहरादून, ब्‍यूरो, 6 दिसम्‍बर १९ को महर्षि विदया मंदिर देहरादून में पछवादून सहोदय विदयालयो के जूनियर छात्र वर्ग की खो खो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें पछवादून सहोदय के 28 स्‍कूलो में ये 10 स्‍कूलो ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता के प्रारम्‍भ में विदयालय की प्रधानाचार्य श्रीमती किरन जोशी ने छात्रो के उत्‍साहवर्धन हेतु खेलो के महत्‍व को समझाया, साथ ही शुभकामनाओ के साथ सभी प्रतिभागियो एवं खेल प्रशिक्षको को शपथ दिलाई, विदयाल के पीटीआई द्वारा खेल नियमो को समझाते हुए टूर्नामेंट आरम्‍भ किया गया,

प्रतिभाग करने वाले विदयालयो में महर्षि विदया मंदिर,अनुनाद पब्‍लिक स्‍कूल, द कैम्‍ब्रिज,दून डिफेन्‍स, एनफील्‍ड, सेपियन्‍स स्‍कूल, दून वैली, कर्नल एकेडमी, ब्रिस्‍टल पब्‍लिक स्‍कूल मुख्‍य रूप से रहे, छात्रो के बीच खेल के प्रति उत्‍साह देखने योग्‍य था, महर्षि विदया मंदिर के छात्रो ने बाहर से आए सभी विदयालयो का जोरशोर से स्‍वागत किया, इस अवसर पर कर्नल एकेडमी से आए हुए डायरेक्‍टर कर्नल चौधरी, प्रिंसपल श्रीमती सुषमा चौधरी ने विशेष उत्‍साहवर्धन किया,

टूर्नामेंट में एनफील्‍ड विकास नगर प्रथम स्‍थान पर, कर्नल एकेडमी दूसरे स्‍थान पर, दून वैली तीसरे स्‍थान पर रहे, खेल के समापन पर कर्नल चौधरी, एवं विदयालय की प्रधानाचार्य ने सभी विजयी छात्रो को बधाई दी, खेल का संचालन विदयालय की शिक्षिका श्रीमती सनीता भाटिया एवं श्रीमती सीमा गुरूंग ने किया   

भारत सरकार से देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय ज्ञान दिवस घोषित करने की अपील

????????????????????????????????????

देहरादून। इंडिया  पॉजिटिव  संस्था  ने भारत  सरकार से  अपील की  है  की  भारत  के  पहले  राष्ट्रपति  व देशरत्न  डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म दिवस  को राष्ट्रीय  ज्ञान दिवस  घोषित किया जाये . इंडिया  पॉजिटिव  द्वारा राजधानी  दिल्ली में आयोजित  एक कार्यक्रम में  सह संयोजक  श्री महेश  वर्मा ने जानकारी   देते हुए बताया की  डॉ राजेंद्र प्रसाद ने आज़ादी  के लिए एक अहम् योगदान दिया है और हम सरकार से अपील करते हैं की उनका जन्मदिन राष्ट्रीय ज्ञान दिवस के तौर पर मनाया जाये.

डॉ राजेन्द्र प्रसाद  भारत के प्रथम राष्ट्रपति, भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया था जिसकी परिणति २६ जनवरी १९५० को भारत के एक गणतंत्र के रूप में हुई थी। राष्ट्रपति होने के अतिरिक्त उन्होंने स्वाधीन भारत में केन्द्रीय मन्त्री के रूप में भी कुछ समय के लिए काम किया था।

इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में  श्री रवि शंकर प्रसाद यूनियन मिनिस्टर लॉ एंड जस्टिस, कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी;  श्री गिरिराज सिंह यूनियन मिनिस्टर एनिमल हसबैंडरी, डैरीइंग एंड फिशरी ; डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मानव संसाधन मंत्री, श्री श्याम जाजू नेशनल  बीजेपी, श्री तिवारी प्रेजिडेंट दिल्ली बीजेपी, सांसद शिवहर श्रीमती रमा देवी , श्री राज कुमार वर्मा राज्य सभा सांसद और श्री संजीव चौरसिया विधायक दीघा उपस्थित रहे । कार्यक्रम में दीपा मालिक को भी सम्मानित किया गया.

इस आयोजन पर अपनी प्रसन्ता व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने भी एक पत्र द्वारा इसकी सराहना की.

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रतिभा के धनी राजेन्द्र बाबू हर विद्यार्थी के जीवन के प्रेरणा बने इसके मंत्रालय उनके जीवन पर आधारित पाठ्यक्रम शुरू करेगा। देश के प्रथम राष्ट्रपति बाबू राजेंद्र प्रसाद के 135 वे जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल” निशंक” ने  यह घोषणा की है जहां इनके नाम से राष्ट्रीय स्तर का एक ज्ञान कोष स्थापित करने की घोषणा हुई. श्री रवि शंकर प्रसाद ने उन्हें एक सुलझा हुआ और ज्ञानी व्यक्तित्व बताया.

संस्था के बारे में: “इंडिया पॉजिटिव” युवाओं के लिए एक ऊर्जा और प्रोत्साहन का स्रोत है। यह समूचे भारत की तरक्की और विकास के लिए अग्रसर है।  यह संस्था पिछले पांच वर्षो से ऐसे आयोजन करती आ रही है। अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें अमित पन्त  फोन 8377950026

‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी

राजभवन देहरादून, 06 दिसम्बर, 2019   राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों और शहीद सैनिकों के परिजनों तथा वीर भूमि उत्तराखण्ड के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं।     

          राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि अदम्य साहसी, शौर्यवान, पराक्रमी एवं देश की रक्षा हेतु प्राणों की आहुति देने वाले तथा प्राकृतिक आपदा के दौरान विषम परिस्थितियों में आम नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले हमारे वीर सैनिकों पर भारत के प्रत्येक नागरिक को गर्व है। 

  उन्होंने कहा कि झण्डा दिवस देश के प्रत्येक नागरिक को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष’ में उदारता पूर्वक योगदान कर अपने वीर सैनिकों के प्रति आभार एवं सम्मान व्यक्त करने का अवसर देता है। झण्डा दिवस पर एकत्रित राशि पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ प्रयुक्त होती है। 

जिलाधिकारी ने  एल-1 स्तर पर शिकायतों के अधिक लम्बित रहने नाराजगी जताते हुए शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये

देहरादून दिनांक 6 दिसंबर 2019, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 1905 में दर्ज सभी विभागों के लम्बित प्रकरणों के चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने  एल-1 स्तर पर शिकायतों के अधिक लम्बित रहने नाराजगी जताते हुए शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये तथा शिकायतों का शीघ्र निस्तारण न किये जाने की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होंने एल-2 लेवल के सभी अधिकारियों को एल-1 लेवल के अधिकारियों के साथ सप्ताह में एक बार समीक्षा करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने तथा शिकायतकर्ता से बिना पहल किये अथवा बिना समाधान किये शिकायत को दूसरे स्तर पर स्थानान्तरित करने को गंभीरता लेते हुए कार्यवाही करने के बात कही। साथ ही चेतावनी दी कि जो एल-1 व एल-2 अधिकारी शिकायतों के प्रति गंभीरता नही दिखाते उनके विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टी अथवा वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर ऐसे विभाग अथवा संस्थाएं जिनका जनपद स्तर पर प्रतिनिधित्व नही है उनके बारें में विस्तृत होमवर्क करते हुए उनसे सम्बन्धित दर्ज शिकायतों को उनसे जुड़े हुए अन्य विभाग अथवा पृथक तरीके से उसका एकाउण्ट बनाने की बात कही। उन्होंने एल-1- एल-2 स्तर पर अधिक समय शिकायत लम्बित रखने वाले विभागों को समय-समय पर निराकरण हेतु सचेत करने के साथ ही पोर्टल तथा विभागीय डाटा में एकरूपता रखने के भी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिये। ऐसे विभाग जो बैठक में अनुपस्थित रहे उनको लम्बित प्रकरणों पर उचित कार्यवाही सहित विवरण प्रेषित करने की बात भी कही।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि एस चैहान, डाॅ वन्दना सहित अन्य विभागीय अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे।  
—0—
देहरादून दिनांक 6 दिसंबर 2019, जनपद में विभिन्न कारणों से रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन सम्पन्न करवाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्त की गयी है। जिसमें विकासखण्ड चकराता हेतु रिटर्निंग अधिकारी, अनीता पंवार खण्ड विकास अधिकारी चकराता, कालसी हेतु रिटर्निग अधिकारी जगदीश रावत खण्ड शिक्षा अधिकारी कालसी, विकासनगर हेतु रिटर्निंग अधिकारी सुश्री अकांक्षा वर्मा (आईएएस) खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर, सहसपुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी शकुन्तला शाह खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर, रायपुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी  बैजन्ती गैरोला सहायक खण्ड विकास अधिकारी रायपुर, अपूर्वा पाण्डे (आईएएस) खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला को नियुक्त किया गया है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारियों में चकराता हेतु मित्ती लाल सहायक विकास अधिकारी कृषि, कालसी हेतु संदीप सिंह सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, विकासनगर हेतु पूजा पाल सहायक विकास अधिकारी, सहसपुर हेतु आनन्द सिंह सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, रायपुर हेतु मीनाक्षी उपाध्याय सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण तथा डोईवाला हेतु महेश प्रताप सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को नियुक्त किया है।
—0—
देहरादून दिनांक 6 दिसंबर 2019, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में वित्तीय वर्ष-2019-20 में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय चयन समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जे0एस0 रावत ने सदस्यों को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल 147 आवेदन प्राप्त हुए है।  जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली चयन समिति के सम्मुख रखे गये सभी 147 आवेदनों में कुल 143 आवेदन मानकों के अनुरूप पाये गये, जिनका अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाई.एस चैधरी उपस्थित थे।
—-0—
देहरादून दिनांक 6 दिसंबर 2019, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पंहुचाने तथा आमजन मानस की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण के लिए बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करने हेतु तिथि निर्धारित की गयी थी। जनपद में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत  एवं जिला पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा तिथि 03 दिसम्बर 2019 से परिणाम की घोषणा तिथि 21 दिसम्बर 2019 तक सम्बन्धित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है, जिस कारण विकासखण्ड कालसी-नागथात 07 दिसम्बर, चकराता-लाखामण्डल में 11 दिसम्बर एवं विकासखण्ड विकासनगर-रूद्रपुर में 14 दिसम्बर 2019 को आयोजित होने वाले बहुद्देशीय शिविर कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।

दून विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को दी जाने वाली योजनाओं एवं उनके विकास के लिये संचालित नीतियों पर सेन्टर फार पब्लिक पालिसी द्वारा दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

दून विश्वविद्यालय, देहरादून, दिल्ली स्कूल आफ प्रोफेशनल स्डडीज एण्ड रिसर्च के एडवांस्ड स्टडीज रिसर्च एण्ड डेवलेपमेंट सेन्टर के तत्वाधान में भारत सरकार के अल्पसंख्यक मत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से दून विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को दी जाने वाली योजनाओं एवं उनके विकास के लिये संचालित नीतियों पर सेन्टर फार पब्लिक पालिसी द्वारा दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन आज से । यह संगोष्ठी 07 एवं 08 दिसम्बर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगी।
इस संगोष्ठी के अन्तर्गत नई रोशनी, पढ़ो परदेश, लर्न एण्ड अर्न इत्यादि विषयों पर विशेषज्ञ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। सेन्टर फार पब्लिक पालिसी के प्रोफेसर दास ने बताया कि इस संगोष्ठी में मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्व, पारसी तथा ईसाई धर्म के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं दिल्ली स्कूल आफ प्रोफेशनल स्डडीज एण्ड रिसर्च के अध्यक्ष प्रो0 बी0पी0 सिंह, उत्तराखण्ड से सीमा जावेद इत्यादि विशेषज्ञ उपस्थ्ति होंगे।

CHAMOLI NEWS- HIMALAYAUK BUREAU REPORT

पूर्व में आंवटित भंूखड पर आज तक उद्यम स्थापित न करने वाले उद्यमियों के भूखंड निरस्त

चमोली 06 दिसंबर,2019(सू0वि0)  
चमोली जनपद में औद्योगिक विकास को बढावा देने तथा उद्यमियों की समस्याओं का समाधान के लिए शुक्रवार को जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें ब्याज उपादन एवं विद्युत प्रतिपूर्ति के मामलों का निस्तारण किया गया। वही मिनि औद्योगिक आस्थान कालेश्वर में पूर्व में आंवटित भंूखड पर आज तक उद्यम स्थापित न करने वाले उद्यमियों के भूखंड निरस्त किए गए। 
जिलाधिकारी ने उद्यमियों से उद्यम इकाईयों की स्थापना में आ रही व्यावहारिक कठिनाईयों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उद्यम स्थापना के इच्छुक उद्यमियों की हर सम्भव मदद दी जाएगी। इस दौरान ब्याज उपादन के तहत 4 उद्यमियों के 11.29 लाख तथा एक उद्यमी का 1.20 लाख रुपये के विद्युत प्रतिपूर्ति दावों पर समिति द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने को कहा। वही कालेश्वर में विद्युत की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  
मिनि औद्योगिक अस्थान कालेश्वर में पिछले कई सालों से उद्यमियों को जमीन आवंटन के बाद भी अभी तक औद्योगिक इकाईयां स्थापित न करने पर समिति ने बडी कार्यवाही की है। समिति ने पूर्व में उद्यमियों को आवंटित 13 भूंखडों को निरस्त कर दिया है। जिन उद्यमियों को पूर्व में एक से अधिक भूंखड आवंटित किए गए थे उनको केवल एक भूंखड पर कब्जा देते हुए बाकी के सभी भूंखड निरस्त किए गए। एक भूंखड पर भी उद्यमियों को 31 जनवरी 2020 तक उद्योग स्थापना के लिए समय दिया गया है। समिति ने यह भी निर्णय सुनाया कि जिन उद्यमियों ने आवंटित भूमि पर भवन निर्माण किया गया है और एक भूंखड पर 31 जनवरी तक उद्यम स्थापित किया जाता है तो उन उद्यमियों को समिति नए शिरे से भूंखड आवंटन पर विचार कर सकती है।
मिनि औद्योगिक अस्थान कालेश्वर में विनोद मिश्रा को आवंटित तीन भूंखड में से दो, प्रेम पुरोहित को आवंटित तीन भूंखड में से दो, प्रकाश रावत को तीन में से तीन, बीर सिंह कण्डारी को आवंटित दो में से एक, ललित मोहन भट्ट को आवंटित दो मे ंसे दो, तथा बुद्विराम को आवंटित सभी तीनों भूंखड समिति द्वारा निरस्त किए गए। साथ ही सभी उद्यमियों को आवंटित एक भूंखड पर 31 जनवरी 2020 तक उद्यम संचालित करने को कहा गया है और ऐसा न करने पर आवंटित भूंखड को भी निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाने का निर्णय लिया गया।
वही दूसरी ओर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक माह के पहले सोमवार को सभी विभागों के साथ स्वरोजगार हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को सभी विभागों से समन्वय करते हुए स्वरोजगार प्रोत्साहन के लिए किए गए क्रियाकलापों, गोष्ठी, जागरूकता शिविर तथा मूलभूत समस्याओं पर आधारित डेटा निर्धारित प्रारूप में संकलित करने के निर्देश दिए है। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, सीएमओ डा0 केके सिंह, जीएम डीआईसी डा0 एमएस सजवाण, कोषाधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट, सीएओ आके दोहरे, सीएचओ तेजपाल सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबन्धक विक्रम सिंह कुंवर, बद्री प्रसाद सती सहित समिति के सभी सदस्य एवं विभिन्न इकाईयों के उद्यमी मौजूद थे।

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND )  Web & Print Media – Publish at Dehradun & Haridwar ;  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *