Delhi Assb. Election; मुफ़्त सौगातों का एलान-लोक लुभावन राजनीति को नई ऊंचाइयाँ

भारतीय जनता पार्टी ने लोकलुभावन घोषणाओं की बौछार कर दी है। दिल्ली विधानसभा के लिए जारी घोषणापत्र में बीजेपी ने एक के बाद एक मुफ़्त सौगातों का एलान कर लोकलुभावन राजनीति को नई ऊंचाइयाँ दी हैं।  बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए ये एलान किए हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, नितिन गडकरी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मौजूद थे।

#www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report By Vinay Kumar New Delhi Mob. 09811092717

बीजेपी घोषणापत्र की मुख्य बातें : 9वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल  ग़रीब विधवा को बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये दिल्ली में 200 नए स्कूल और 10 नए कॉलेज   जिन लोगों को पहले सस्ता गेहूं मिलता था, उन्हें 2 रुपये प्रतिकिलो आटा  सीलिंग की समस्या को क़ानूनी रूप से सुलझाया जाएगा ‘हर घर नल’ योजना से हम घरों में शुद्ध पानी, टैंकर से मुक्ति  आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू की जाएगी नई कॉलोनियाँ बनाई जाएंगी। पुरानी 1,728 अनधिकृत कालोनियों को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. बीजेपी ने इसमें वादा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की सरकार बनने पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को 2 रुपये किलो गेहूं प्रदान किया जाएगा. साथ ही पार्टी ने वादा किया है कि ईडब्ल्यूएस की छात्राओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना के तहत साइकिल व ई-स्कूटी का वितरण किया जाएगा. इतना ही नहीं दिल्ली में पार्टी की सरकार बनने पर 10 नए कॉलेज खोलने का वादा भी बीजेपी ने किया है. 

नितिन गडकरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ चीजें मुफ़्त देने से दिल्ली की तसवीर नहीं बदलेगी। हम गाँव, मज़दूर, किसान का भविष्य बदलना चाहते हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मुुफ़्त पाइप पानी और स्कूटी देने जैसे एलान भी कर दिए। उन्होंने कहा, ‘आज तक जब-जब बीजेपी के नेताओं को अवसर मिला है, जब अटल जी की सरकार थी या आज मोदी जी की सरकार है, हमने हर बार दिल्ली की तकदीर, दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम किया है।’ उन्होंने यह भी कहा था कि मुफ़्तखोरी से राज्य की अर्थव्यवस्था कमज़ोर होगी और उसके दूरगामी नतीजे होंगे। लेकिन बीजेपी के दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा था कि आम आदमी पार्टी जो कुछ दे रही है, उनकी पार्टी उसका 5 गुणा देगी।

घोषणा के 10 बड़े वादे-  रुपए प्रति किलो की रेट पर गेहूं का आटा गरीब परिवारों को मिलेगा. गरीब परिवार की पढ़ने वाली लड़कियों को मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटी देंगे. 9वीं से 12वीं क्लास तक की छात्राओं को निशुल्क साइकिल दी जाएगी. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की पहली 2 दो लड़कियों को उनके 21 साल के होने पर 2 लाख रुपयों का लाभ मिलेगा. 1984 के दंगों के दौरान मारे गए पीड़ितों के एक बच्चे को नौकरी दी जाएगी. वहीं, दंगों में विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन 2500 रुपए से बढ़ाकर 3500 रुपए की जाएगी. दिल्ली को पूरी तरह टैंकर मुक्त मनाकर साल 2024 तक हर घर नल से साफ पानी उपलब्ध कराया जाएगा. गरीब विधवा महिलाओं की बेटी के विवाह पर सरकार 51 रुपए का विशेष उपहार देगी. सभी दिव्यागों, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं और बुजुर्गों की मौजूदा पेंशन राशि बढ़ाई जाएगी. 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज का लाभ देने वाली प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा. दिल्ली में 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल खोले जाएंगे.

इस दावे का मजाक उड़ाया गया तो तिवारी ने कहा कि उनके कहने का अर्थ यह है कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं को इस तरह लागू करेंगे कि दिल्ली के लोगों को 5 गुना फ़ायदा होगा।

सभी दल मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं.  आम आदमी पार्टी की मुफ्त योजनाओं की आलोचना करने वाली बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में भी बड़े वादे किए हैं दिल्ली के चुनावी तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी प्रचार में आक्रामकता बढ़ती जा रही है. भड़काऊ बयान देने वालों पर चुनाव आयोग एक्शन ले रहा है और सत्ता में आने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर सबसे ज्यादा इसकी मार पड़ी है. अभी तक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर बयानबाजी की वजह से चुनाव आयोग की गाज गिर चुकी है. बीजेपी नेताओं की ओर से चुनावी कैंपेन में शाहीन बाग के प्रदर्शन को मुद्दा बनाया गया. इस दौरान कई नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बैन लगाया गया. कपिल मिश्रा पर भी चुनाव आयोग का एक्शन हो चुका है. कपिल ने अपने एक ट्वीट में शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके ट्वीट को हटाया. साथ ही 48 घंटे तक उनके प्रचार करने पर रोक लगा दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *