24 अगस्त को अदालती फैसला; समूचा हरियाणा सुरक्षाबलों के हवाले

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की यौन शोषण मामले में पेशी को लेकर छावनी में क्यों तब्दील हो गया है पंचकुला? हरियाणा सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लगभग समूचे राज्य को सुरक्षा बलों के हवाले कर छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को अलग से पंचकूला में तैनात किया गया है. इनके अलावा 2500 पुलिसकर्मी, अर्ध सैनिक बल तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को पंचकुला के चप्पे-चप्पे पर लगाया गया है. अर्ध सैनिक बलों की 8 कंपनियां हरियाणा आ चुकी हैं तथा केंद्र सरकार से और अधिक कंपनियों की मांग की गई है. डेरा प्रेमी हरियाणा में जुट रहे हैं. अब तक लाखों डेरा प्रेमी यहां डेरा डाल चुके हैं. फाजिल्का स्थित डेरा में हज़ारों की तादाद में राम रहीम के अनुयायी चुके हैं. ये लोग निजी वाहनों से चंडीगढ़ और पंचकूला पहुंच रहे हैं. धार्मिक गुरु और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीमके खिलाफ साध्वी से रेप केस में 25 अगस्त को कोर्ट का फैसला आएगा. 

# www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper)

बाबा राम रहीम पर चल रहे 15 साल पुराने बलात्कार के मामले में पंचकुल में गुरुवार (24 अगस्त) को सुनवाई होगी। सुनवाई से पहले राम रहीम के समर्थक प्रशासन को खुलेआम चुनौती और धमकी दे रहे हैं। फैसला अगर राम रहीम के खिलाफ आया तो हिंसक प्रदर्शन होने का पूरा अंदेशा है। डीजीपी ने राज्य के पुलिस कमिशनर को खत लिखकर इस बात पर चिंता भी जाहिर की है। डीजीपी के मुताबिक, लोगों ने अपने घरों में पेट्रोल, डीजल और पत्थर इकट्ठा करने शुरू कर दिए हैं। वहीं बाकी समर्थक हाथ में डंडे लेकर खुलेआम घूम रहे हैं। पंचकुला की विशेष सीबीआई कोर्ट कल इस मामले पर फैसला सुनाएगी। इसके लिए पंचकुला में इस वक्त 2 हजार से ज्यादा सुरक्षाबल जवान तैनात हैं। शहर को किले में तब्दील कर दिया गया है। सड़कों पर बैरिकैंडिंग की गई है। हरियाणा के 21 जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे राज्य में धारा-144 लगा दी गई है। रेप के आरोपों का सामना कर रहे बाबा राम रहीम के खिलाफ शुक्रवार 25 अगस्त को आ रहे फैसले तक का वक्त हरियाणा और पंजाब पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है।

साध्वी यौन शोषण मामले में फंसे बाबा गुरमीत राम रहीम पर पहली बार डेरा सच्चा सौदा का बयान आया है। डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता आदित्य इंसा ने यौन शोषण मामले में कोर्ट के आदेशों का पालन करने की बात कही है। मीडिया से बातचीत करते हुए डेरा प्रवक्ता ने बताया कि बाबा को लेकर कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा। हालांकि प्रवक्ता ने यह साफ नहीं किया है कि बाबा 25 अगस्त को पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश होंगे या नहीं।

यौन शोषण का शिकार हुई एक साध्वी ने गुमनाम पत्र लिखकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से शिकायत की थी। पत्र पर संज्ञान लेते हुए सितम्बर 2002 को मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने जांच में उक्त तथ्यों को सही पाया और डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ विशेष अदालत के समक्ष 31 जुलाई 2007 में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। डेरा प्रमुख को उक्त मामले में अदालत से जमानत तो मिल गई परंतु पिछले लम्बे समय से मामला पंचकुला की सीबीआई अदालत में चल रहा है।

पहली बार खुलकर मीडिया से बातचीत करते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने डेरा प्रेमियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बाबा के कोर्ट में पेश होने से संबंधित बयान पर डेरा ने सख्त नाराजगी भी जताई है। उन्होंने कहा कि बाबा की पेशी को लेकर सीएम ने जो बयान दिए हैं वो उनके निजी हैं, हमारी सीएम या प्रशासन से इस संबंध में किसी तरह की बात नहीं हुई है।

बाबा राम रहीम मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं. उन्होंने 1990 में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के रूप में डेरे को संभाला. यह डेरा 1948 में साह मस्ताना जी ने स्थापित किया था जिसके आज लाखों अनुयायी हैं और पूरे देश में इनके 50 से भी ज्यादा आश्रम हैं. डेरा की ओर से सामाजिक कार्यों, खूनदान और गरीबों के लिए मदद आदि मुहैया करवाया जाता है. इसका सिरसा में अस्पताल भी हैं जहां लोगों का सस्ता इलाज किया जाता है. बाबा राम रहीम साल 2007 में तगड़े विवाद में घिर गए थे. दरअसल उनको एक विज्ञापन में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के लिबास में दिखाया गया था. सिख संगठन तभी से उनके खिलाफ हैं. 2002 में बाबा राम रहीम पर अपने आश्रम की साध्वियों के साथ रेप करने का आरोप लगा है. सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में भी बाबा राम रहीम पर आरोप है. हत्या और रेप के इन मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. डेरा प्रमुख पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का मामला दर्ज है. इसके पीछे वजह बताई गई थी कि वे लोग प्रभु को महसूस कर सकेंगे. डेरा सच्चा सौदा संत गुरमीत राम रहीम ने मैसेंजर ऑफ गॉड फिल्म बनाई है. जिसमें उन्होंने खुद रोल निभाया है. इस फिल्म की दो सीरीज आ चुकी हैं. डेरा प्रमुख की इन फिल्मों को उनके अनुनायियो के बीच काफी पसंद किया गया था. फिल्म में बाबा का सुपर अवतार है जिसमें वह गलत काम करने वाले लोगों का सफाया कर देते हैं. डेरा प्रमुख पर आरोप है कि वह अपने आश्रम में निजी सेना को प्रशिक्षण भी देते रहते हैं. गुरु राम रहीम अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे नकारते हैं. उनका कहना है कि उनके अभियानों के चलते चलते ड्रग्स, मांस और वेश्यावृति का कारोबार करने वाले लोगों को नुकसान पहुंचता है जिससे उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का दावा हैं कि वह कई विधाओं को जानते हैं. वह हीप हॉप, फ्यूज़न, फोक, जैज, रैप, 107 कॉन्सर्ट में हिस्सा ले चुके हैं और 32 खेलों में उनको महारत हासिल है.

क्या दिया सीएम खट्टर ने बयान
डेरा सच्चा सौदा मुखी संत राम रहीम की कोर्ट में पेशी पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को विश्वास दिलाया है कि डेरा मुखी कोर्ट में जरूर पेश होंगे। सीएम खट्टर ने कहा कि उन्हें यकीन है कि डेरा प्रमुख कानून का पालन करेंगे और कोर्ट में पेशी के लिए जरूर आएंगे। सीएम को यह जानकारी प्रदेश के उन हाईलेवल अधिकारियों ने दी है जो लगातार डेरा मुखी के संपर्क में हैं।
हरियाणा के सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई हैं. स्वास्थ्य विभाग ने चंडीगढ़ और पंचकूला के बाहर से आने वाले सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को तीन दिन अपने केंद्र नहीं छोड़ने के आदेश जारी किए हैं. पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हरियाणा परिवहन विभाग की बसें आज बुधवार से पंचकुला और चंडीगढ़ नहीं जा रही हैं. चंडीगढ़ के हर एंट्री प्वाइंट पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर-16 के स्टेडियम को अस्थाई जेल में तब्दील किया गया है. पंजाब और हरियाणा सरकारों ने पेट्रोल पंपों पर खुले में तेल नहीं बेचने के आदेश जारी किए हैं

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND: Availble in FB, Twitter, whatsup groups 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *