प्रेस काउंसिल भंग करके मीडिया काउंसिल ; श्रम मंत्री

डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के श्रमिक अधिकार मुहैया के लिए जल्द ही एक समीक्षा बैठक;  देशभर के मुख्यमंत्री और श्रममंत्रियो को बुलाया जाएगा   प्रेस काउंसिल को भंग करके मीडिया काउंसिल के गठन का जोरदार प्रस्ताव श्रम मंत्री के समक्ष रखा। उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर उपरोक्त मीडिया रिफॉर्म कराने की घोषणा श्रम मंत्री ने की।  केंद्रीय विज्ञान और तकनीक मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आप अपने समस्याओं के लिए जरूर लड़ें, पुर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने कहा कि आज पत्रकारों को संघर्ष करना होगा 

प्रेस काउंसिल भंग करके मीडिया काउंसिल के गठन होगा- केन््द्री य श्रम मंत्री
नई दिल्ली में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने ‘मीडिया की महापंचायत’ नाम से एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें श्रम और रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने पत्रकारों को खासकर निष्पक्ष, पारदर्शी, सत्य, सकारात्मक, मूल्यपरक, समाजहित और राष्ट्रधर्म का अनुपालन करने की पाठ पढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पत्रकारिता से आग्रह किया कि देश में व्याप्त एंटी नेशनल (अश्लील और असामाजिक) पत्रकारिता को जड़ से मिटा कर राष्ट्रहित में शक्तिशाली समृद्धशाली राष्ट्रनिर्माण की मुख्यधारा से जुड़े।
अपने एक अनुभव को सुनाते हुए उन्होंने कहा कि आपातकाल मे मुझे 16 महीनें के लिए जेल में डाला गया था, तब मैं जेल मे पढ़ता लिखता था उस समय देश के पत्रकारों के लेखनों ने मुझे बहुत ही प्रभावित किया। प्रदेश की समस्याओं के लिए मैंने 145 पत्र तत्कालीन मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी को लिखे।
इस अवसर दत्तात्रेय वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट में कहा कि वे डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के श्रमिक अधिकार मुहैया कराने के लिए जल्द ही एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें देशभर के मुख्यमंत्री और श्रममंत्रियो को बुलाया जायेगा , उन्होंने कहा इसके तहत नए वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट का विधेयक बुलाकर कानून का स्वरूप प्रदान करेंगे।
भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने इस अवसर पर पत्रकार हितों में सामाजिक सुरक्षा, समान कार्य-समान वेतन, ठेका मजदूरी के समापन और प्रेस काउंसिल को भंग करके मीडिया काउंसिल के गठन का जोरदार प्रस्ताव श्रम मंत्री के समक्ष रखा। उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर उपरोक्त मीडिया रिफॉर्म कराने की घोषणा श्रम मंत्री ने की।
इस अवसर पर केंद्रीय विज्ञान और तकनीक मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आप अपने समस्याओं के लिए जरूर लड़ें, पर सकारात्मक रिपोर्टिंग और राष्ट्र को सर्वोपरि रखें। समाज में बदलते जीवनमूल्यों के प्रति भी उन्होंने पत्रकारों का ध्यान आकृष्ट किया और देश के विभिन्न राज्यों से आए पत्रकारों को बधाई दी।
इस अवसर पर पुर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने कहा कि पत्रकार सत्य का दर्पण होता है, समाज की समस्याओं को पत्रकार ही होता है जो सामने लाता है पर इस पत्रकार के सामने आज स्वयं कई चुनौतियां उत्पन्न हो गई है। जिसके लिए आज पत्रकारों को संघर्ष करना होगा।
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजीव शेखर और महासचिव नरेन्द्र भंडारी ने देशभर से पत्रकारों का धन्यवाद किया। इस अवसर अतिथियों द्वारा स्मारिका वर्ड्स वर्ल्ड का भी विमोचन हुआ, वरिष्ठ पत्रकार विजय क्रान्ति, श्री हर्षवर्धन
बीएमएस दिल्ली के अध्यक्ष बी एस भाटी, महासचिव नागेन्द्र पाल ने भी पत्रकारों को संबोधित किया। अध्यक्षता डीएसजीएमसी के प्रवक्ता परमिंदर पाल ने की।

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबयीत नासाज है लिहाजा वो आज किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक भी स्थगित कर दी गई है. इसके साथ ही नीतीश कुमार शिक्षा विभाग के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास पर आराम कर रहे हैं. हालांकि कुछ अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात करने की सूचना है. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में एजेंडो के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक बैठक में रुटिन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना थी. उधर, बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *