डबल इंजन में डीजल तो है ही नही, खडे है डबल इंजन

 डबल इंजन की सरकार मांगी थी भाजपा ने, डबल इंजन में डीजल तो है ही नही, खडी है डबल इंजन, 

रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया शुरू कराये बगैर इंजन की सरकार ………….नेगी

देहरादून- स्थानीय होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्श मोर्चा अध्यक्ष एवं जी०एम०वी०एन० ने पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में सरकारी व अर्द्वसरकारी संस्थानों में लगभग ५० हजार से अधिक पद (क, ख, ग, घ श्रेणी) रिक्त हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। तमाम सूत्रों से प्राप्त आंकडों के आधार पर राजस्व विभाग में ३०६१, सिंचाई विभाग में १५३४+, खाद्य आपूर्ति में ३८४+, षिक्षा में १४५००+, सचिवालय प्रषासन विभाग में ४५०, समाज कल्याण में ३५०, लोक निर्माण विभाग में ६८७+, गृह (पुलिस) १२४०, औद्योगिक विकास विभाग में २१९, परिवहन ८०+, सहकारिता २५०, पावर ट्रांसमिषन ६४७ व इसके साथ-साथ पशुपालन , कृशि, वित्त, विधानसभा, पर्यटन, वन, ऊर्जा, इत्यादि विभागों में हजारों पद रिक्त पडे हैं।
बडे दुःख की बात है कि एक तरफ तो सरकार १०० दिन पूरे होने पर जष्न मना रही है, जबकि उपलब्धि के नाम पर षून्य है तथा वहीं दूसरी ओर बेरोजगार/किसान सरकार का मातम मना रहे हैं। प्रदेष सरकार ने जिन युवाओं से नौकरी इत्यादि का वादा किया था उसके कारण भाजपा आज सत्ताषीन है, लेकिन बेरोजगार सडकों पर है यानि हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
सरकार को स्थायी पदों के सापेक्ष स्थायी नियुक्ति एवं अस्थायी पदों पर आउटसोर्स व अन्य प्रकि्रया के तहत युवाओं में रोजगार का रास्ता खोलना चाहिए। उत्तराखण्ड, प्रदेष का पहला राज्य बन गया है जहाँ पलायन रोकने को आयोग का गठन किया गया तथा भर्तियों के लिए कमेटी का गठन! वाह रे डबल इंजन सरकार।
अगर सरकार ने षीघ्र ही युवाओं को रोजगार की दिषा में रिक्त पडे पदों पर भर्ती प्रकि्रया षुरू नहीं की तो मोर्चा सडकों पर उतरकर आन्दोलन करेगा तथा जरूरत पडी तो मा० न्यायालय की शरण में जायेगा।

पत्रकार वार्ता में -मोर्चा महासचिव आकाष पंवार, दिलबाग सिंह, ओ०पी० राणा, बागेष पुरोहित, प्रभाकर जोषी आदि थे।

Chandra Shekhar Joshi: Editor; HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *