कृतर्थ ‘निशंक‘ द्वारा बाजपेयी जी के चरणो में अपनी पुस्तक समर्पित

नई दिल्ली, ०४.०४.२०१८ 

कृतर्थ ‘निशंक‘ द्वारा बाजपेयी जी के चरणो में अपनी पुस्तक समर्पित #पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके दिल्ली स्थित ६ए, कृष्णामेनन मार्ग पर अपनी स्वरचित पुस्तक भारत रत्न “युगपुरूष अटल बिहारी वाजपेयी“ और विश्व धरोहर गंगा समर्पित # उनकी राजनैतिक यात्रा में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मार्गदर्शक के रूप में अहम भूमिका रही। उन्होने अटल जी की प्रेरणा से ही कर्णप्रयाग विधान सभा का चुनाव लडा #वाजपेयी जी ने कहा था कि डा० निशंक सरस्वती पुत्र हैं और उनकी देशभक्तिपूर्ण रचनाएं समाज के लिए अत्यन्त प्रेरणाप्रद हैं।  # कृतर्थ ‘निशंक‘ जी ने फिर दोहराया- वाजपेयी जी के कारण राजनीति में आया ः-निशंक

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल की एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट-   Bureau;

नई दिल्ली, ४ अप्रैल, २०१८- सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति, सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड डॉ. रमेष पोखरियाल ‘निशंक‘ ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके दिल्ली स्थित ६ए, कृष्णामेनन मार्ग पर अपनी स्वरचित पुस्तक भारत रत्न “युगपुरूष अटल बिहारी वाजपेयी“ और विश्व धरोहर गंगा समर्पित की। श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनके दिल्ली आवास पर समर्पित की। अपनी पुस्तक को श्री वाजपेयी जी के चरणों में समर्पित करते हुए डा० निशंक ने कहा कि स्वतंत्र भारत के विकास में अटल जी के अतुलनीय योगदान को पूरा विश्व याद करता है और इसीलिए वे सही मायने में युगपुरूष हैं। पुस्तक के विषय में पूछे जाने पर डॉ० निशंक ने बताया कि वाजपेयी जी पर पुस्तक लिखने का विचार कई वर्ष पूर्व तब आया जब अटल जी ने अपने अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम में निशंक जी की पुस्तक का विमोचन किया था।

सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति, सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड डॉ. रमेष पोखरियाल ‘निशंक – पर एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट- मुख्‍यमंत्री पद पर रहते हुए ऐतिहासिक कार्य कराये- आज भी याद आते है- मुख्‍यमंत्री के रूप में निशंक

ज्ञातव्य है कि डॉ० निशंक ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर ग्रंथ की रचना की जिसका उप-राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी ने विगत नवम्बर माह में अपने दिल्ली स्थित आवास पर लोकार्पण किया। डॉ० निशंक ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए बताया कि उन्हें राजनीति में लाने वाले श्री वाजपेयी ही थे। अटल जी से उनका नाता दशकों से अधिक का रहा और समय के साथ-साथ यह रिश्ता मजबूत होता चला गया। डॉ० निशंक के राजनीतिक शुरूआत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनकी राजनैतिक यात्रा में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मार्गदर्शक के रूप में अहम भूमिका रही। उन्होने अटल जी की प्रेरणा से ही कर्णप्रयाग विधान सभा का चुनाव लडा।
डॉ० निशंक ने कहा कि अटल जी ने लाखों करोडों लोगों को एक नई प्रेरणा दी है। डॉ० निशंक ने भारत रत्न श्री वाजपेयी जी द्वारा भारत के सामाजिक आर्थिक प्रगति के साथ साथ सांस्कृतिक उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य को याद किया। अटल जी के द्वारा पूरे विश्व में शक्तिशाली भारत की नई प्रतिष्ठा को स्थापित किया गया। डॉ० निशंक ने आगे बताया कि अत्यन्त विषम परिस्थितियों में भी अटल जी द्वारा विश्व पटल पर भारत को एक नई शक्ति के रूप में स्थापित किया ।
स्मरण हो कि अटल जी का अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम “खडे हुए प्रश्न“ का लोकार्पण था। “खडे हुए प्रश्न“ के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डॉ० निशंक की कार्यशैली का उल्लेख करते हुए सामाजिक राजनैतिक और साहित्यिक जीवन में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। वाजपेयी जी ने कहा कि डा० निशंक सरस्वती पुत्र हैं और उनकी देशभक्तिपूर्ण रचनाएं समाज के लिए अत्यन्त प्रेरणाप्रद हैं।

स्मरण हो कि अटल जी का अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम “खडे हुए प्रश्न“ का लोकार्पण था। “खडे हुए प्रश्न“ के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डॉ० निशंक की कार्यशैली का उल्लेख करते हुए सामाजिक राजनैतिक और साहित्यिक जीवन में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। वाजपेयी जी ने कहा कि डा० निशंक सरस्वती पुत्र हैं और उनकी देशभक्तिपूर्ण रचनाएं समाज के लिए अत्यन्त प्रेरणाप्रद हैं। श्री वाजपेयी जी ने कहा कि जीवन में प्रश्न खडे ही रहने चाहिए।

डॉ० निशंक ने कहा कि देश के प्रति निस्वार्थ रूप से समर्पित राष्ट्रीय नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, सषक्त वक्ता, साहित्यकार पत्रकार के रूप में अटल जी ने भारतीय राजनीति में अपना विशिष्ट स्थान बनाया। समूचे विश्व के प्रति अपनी उदारवादी सोच और लोकतांत्रिक आदर्शो के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें शीर्ष वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया। डॉ० निशंक ने वाजपेयी जी के हिन्दी प्रेम की भूरि-भूरि सराहना करते हुए उन्हें सही मायनों में भारत माँ का सच्चा सपूत बताया जिन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की घरेलू नीतियों और विदेश नीति को एक आकार देने के साथ साथ एक नई दिशा देने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी। डा० निशंक ने कहा कि अटल जी का नौ बार लोक सभा और दो बार राज्य सभा के लिए चुना जाना एक कीर्तिमान है और उनकी लोगों के प्रति अभूतपूर्व लोकप्रियता का द्योतक है।

डॉ० निशंक ने देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल को साहित्य, राजनीति का अद्भुत संगम बताया जिसने देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित किया।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल  के लिए चन्‍दशेखर जोशी- मुख्‍य सम्‍पादक- राज्‍य स्‍तरीय मान्‍यता प्राप्‍त- उत्‍तराख्‍ण्‍ड की विशेष रिपोर्ट

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) 

Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *