देश में ईद-उल-फितर धूमधाम से

सीएम शिवराज की अनुपस्थिति #फरीदाबाद- हजारों ग्रामीणों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा  #मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईदगाह में कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा 

आज पूरे देश में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को बधाई दी है और आशा व्यक्त की कि यह ईद सभी के जीवन में समृद्धि लाएगा और ‘एकता और भाईचारे में हमारे विश्वास’ को सुदृढ़ करेगा, जो भारत की समग्र सांस्कृतिक विरासत रहा है.
वहीं, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं और अपने बधाई संदेश में कहा, “ईद के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रह रहे भारतीय मुस्लिम भाइयों और बहनों को, हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं.”

ईद के दिन भी कश्मीर में पत्थरबाज अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आज कश्मीर घाटी के कई इलाकों में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी की घटना हुई है. श्रीनगर के ईदगाह, पुलवामा और अनंतनाग में पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया है, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं.प्रशासन को इस पत्थरबाजी की पहले से आशंका थी, इसलिए प्रशासन ने कई जगहों पर ईद की नमाज को इजाजत देने से इनकार कर दिया था. केवल श्रीनगर की ईदगाह में ही नमाज की इजाजत दी गई थी, वहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.ईद की नमाज खत्म होते ही बड़ी संख्या में युवक सड़कों पर उतर आए. युवकों ने पाकिस्तान के झंडे फहराए और सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी करने लगे. श्रीनगर के अलावा पुलवामा, सोपिया और अनंतनाग में भी पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. घटना से तीस से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. ईद के मौके पर पत्थरबाजों से निपटने के लिए सुरक्षा बल थोड़ा संयम से काम ले रहे हैं. हालांकि पिछले एक महीने के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए ये आशंका पहले ही जता दी गई थी कि भविष्य़ में कभी भी फिर से हिंसा हो सकती है.

उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी और भाईचारे को सुदृढ़ करने के ईद के महत्व पर बल दिया. उप-राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, “ईद के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.”
उन्होंने कहा, “रमजान के पवित्र महीने के समापन पर ईद का पर्व आता है, जो भाईचारे की हमारी परंपरा और लोगों के बीच आपसी सौहार्द्र का महत्व बताता है। ईद करुणा, परोपकार और उदारता की भावना को मजबूत करता है.”
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी और देश की समृद्धि और एकता की कामना की. महाजन ने कहा, “ईद की पूर्व संध्या पर मैं देशवासियों को शुभकामनाएं देती हूं. ईद हमारे दिलों में क्षमा, त्याग और परोपकार की भावना रोपता है. इस अवसर पर मेरी देशवासियों से प्रार्थन है कि वे देश में शांति और देशवासियों के बीच भाईचारे के लिए प्रार्थना करें.”

मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा, ‘’ईद-उल-फितर की बधाई, यह शुभ दिन हमारे समाज में शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा.’’
अहमदाबाद में साबरमती के तट पर बनी एक मस्जिद को समानता-सद्भाव के लिए जाना जाता है। अहमदाबाद बसाने वाले अहमद शाह प्रथम ने 1414 में ये मस्जिद बनवाई थी। अहमदाबाद की यह मस्जिद अपने अनोखे डिजाइन के लिए देशभर में मशहूर है। बीजे इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग एंड रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. रामजी सावलिया के मुताबिक, मस्जिद 152 खंभों पर टिकी है। इसके कुछ खंभों और दीवारों पर कलश और पेड़ जैसी तस्वीरें बनी हैं। इसका केंद्रीय गुंबद कमल के फूल के आकार का है। इस्लामिक वास्तुकला के मुताबिक, ऐसे चिह्न हिंदू संस्कृति के प्रतीक हैं। 15वीं सदी में ही इस मस्जिद में महिलाओं को नमाज पढ़ने का अधिकार मिल गया था। इनके लिए अलग से जगह बनाई गई, जिसे मुलाखाना कहते हैं। सभी धर्म के लोगों को यहां आने की परमिशन है।

###
फरीदाबाद- दिल्ली से मथुरा जा रही लोकल शटल में हुई चाकूबाजी के बाद हत्या के मामले को चार दिन गुजर जाने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ है. ईद के त्योहार पर आज हजारों ग्रामीणों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की.
ग्रामीणों का कहना था कि नमाज अदा करना जरूरी होता है लेकिन उनका जो दुख है वह कम नहीं हो पाया है।क्योंकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं.
बताते चलें कि जुनैद नामक युवक को अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन में चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था. हादसे में जुनैद के साथ दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जो आज भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
नमाज के दौरान अस्पताल में भर्ती युवकों की सलामत के लिए गांव के लोगों ने दुआएं मांगी. काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने के बाद बाहर आए जावेद की माने तो जुनैद की मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है, जिस के विरोध में आज उन लोगों ने काली पट्टियां बांधी है.
####
सीएम शिवराज की अनुपस्थिति
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईदगाह में कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की. ईदगाह पर करीब एक लाख लोग नमाज अदा करने के लिए जमा हुए थे. इनमें शामिल चुनिंदा लोग लोगों ने हाथ में काली पट्टी बांधी थी.

जानकारी के अनुसार, लोगों ने मुस्लिमों पर अत्याचार होने का आरोप लगाते हुए नमाज के वक्त काली पट्टी बांधकर विरोध किया. बताया जा रहा है कि काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने की देशव्यापी अपील की गई थी. ईद की नमाज अदा कर लौटे लोगों का सीएम की अनुपस्थित में प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने फूलों से स्वागत किया. नंदकुमार सिंह चौहान के साथ सांसद आलोक संजर, कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, महापौर आलोक शर्मा, फिल्म अभिनेता रजा मुराद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. नंदकुमार सिंह चौहान ने बच्चों को 100-100 रुपए की ईदी भी दी. ईदगाह पर हर बार की तरह इस बार सीएम के नहीं आने से लोगों में मायूसी भी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *