चुनाव की तारीखों का ऐलान-आचार संहिता लागू

उत्तराखंड 15 फरवरी को मतदान.गोवा में  4 फरवरी, पंजाब में 4 फरवरी को वोटिंग -मणिपुर में दो चरणों में चुनाव -उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। TOP NEWS; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media; cs joshi=-editor 

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. यूपी, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब राज्य में चुनाव होने हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने तारीखों का ऐलान किया.

गोवा (40 सीटें) में नोटिफिकेशन 11 जनवरी, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 जनवरी बुधवार, स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 21 जनवरी, 4 फरवरी 2017 शनिवार को मतदान.

पंजाब (117 सीटें) 11 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 जनवरी, स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 21 जनवरी, 4 फरवरी 2017 शनिवार को मतदान.

उत्तराखंड (70 सीटें) 20 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 27 जनवरी, स्कूटनी 28 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 30 जनवरी, 15 फरवरी 2017 को मतदान.

मणिपुर (60 सीटें) पहला फेज ( 38 सीटें) 8 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 15फरवरी , स्कूटनी 16 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 18फरवरी, 4 मार्च 2017 को मतदान.
दूसरा फेज ( 38 सीटें) 11 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 फरवरी , स्कूटनी 20 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 22फरवरी, 8 मार्च 2017 को मतदान.

उत्तर प्रदेश (403 सीटें) सात चरणों में चुनाव
पहला चरण (73 सीटें, 15 जिले) 17 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 24 जनवरी , स्कूटनी 31 जनवरीतक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 27 जनवरी, 11 फरवरी 2017 को मतदान.
दूसरा चरण (67 सीटें, 11 जिले) 20 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 27 जनवरी, स्कूटनी 27 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 30 जनवरी, 15 फरवरी 2017 को मतदान.
तीसरा चरण (69 सीटें, 12 जिले) 24 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 31 जनवरी, स्कूटनी 2 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 4फरवरी, 19 फरवरी 2017 को मतदान.
चौथा चरण (53 सीटें, 12 जिले) 30 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 6फरवरी , स्कूटनी 7 फरवरीतक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 9फरवरी, 23 फरवरी को मतदान
पांचवां चरण (52 सीटें, 11 जिले) 2 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 9फरवरी, स्कूटनी 11 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 13 फरवरी, 27 फरवरी को मतदान
छठा चरण (49 सीटें, 7 जिले) 8 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 15फरवरी, स्कूटनी 16 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 18 फरवरी, 4 मार्च को मतदान
सातवां चरण (40 सीटें, 7 जिले) 11 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 18फरवरी, स्कूटनी 20 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 22 फरवरी, 8 मार्च को मतदान

11 मार्च को सभी राज्यों के मतों की गिनती होगी और सभी राज्यों के परिणाम आएंगे.

उन्होंने बताया कि ईवीएम में इस बार चुनाव चिह्न के साथ प्रत्याशी की तस्वीर भी लगाने की व्यवस्था की गई है. यह भी व्यवस्था की गई है कि वोटर यह देख सके कि उसने किसको वोट दिया है. यानि एक स्लिप भी निकलेगी. जैदी ने बताया कि पोस्टल बैलेट की जगह इस बार ई-वोटिंग की व्यवस्था की गई है.

जैदी ने बताया कि गोवा विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017, मणिपुर का 18 मार्च 2017, पंजाब 18 मार्च 2017,
उत्तराखंड का 26 मार्च 2017 और उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई 2017 को समाप्त हो रहा है.

उन्होंने बताया कि 100 प्रतिशत वोटरों के पास वोटर आईडी कार्ड हैं. इन पांच राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. पांच राज्यों में 690 विधानसभा सीटें हैं. कुछ 23 सीटें रिजर्व सीटें हैं. इन इलाकों में 1.85 लाख वोटिंग स्टेशन होंगे. ईवीएम का प्रयोग सभी राज्यों में होगा. जिन इलाकों में महिलाओं पुरुषों के साथ असहज हैं वहां पर उनके लिए अलग पोलिंग बूथ की व्यवस्था की जाएगी.

Election Commission  announced’- 

Elections have been called in five states including Punjab and Uttar Pradesh, Goa, Manipur and Uttarakhand. Counting for all states will be held on March 11, the Election Commission has announced.  Here’s a quick look at the details:

Uttar Pradesh (403 seats), which is India’s most-populous state, votes across seven days : Feb 11,  Feb 15,  Feb 19, Feb 23, Feb 27, March 4 and March 8.
Goa (40 constituencies) and Punjab (117 seats) will vote on February 4.
Uttarakhand – 70 seats – voting on Feb 15.
Manipur- 60 seats- voting on two days – March 4 and March 8.
Candidates cannot spend more than 28 lakhs in UP, Punjab and Uttarakhand; 20-lakh limit for Goa and Manipur
Model code of conduct is now in effect – no decision can be made that could influence voters, candidates will have to follow Election Commission’s guidelines  160 million voters to take part across five states.

चुनाव आयोग ने बताया कि सभी मतदाताओं को फोटो वाली वोटर स्लिप दी जाएगी. साथ ही चुनाव आयोग इस बार वोटर गाइड का प्रयोग करेगा जिसके जरिए सभी को मतदान के दौरान क्या करना है क्या नहीं करना है बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि वोटिंग कंपार्टमेंट की ऊंचाई को बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था होगी. जैदी ने बताया कि इस बार प्रत्याशी को नामांकन पत्र में तस्वीर भी लगानी होगी. उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में प्रत्याशी 28 लाख रुपये खर्चा कर सकेंगे जबकि गोवा और मणिपुर में यह राशि 20 लाख रुपये रहेगी. साथ ही कहा गया है कि 20 हजार से ऊपर के खर्च को चेक से भुगतान दिया जाएगा.

चुनाव आयोग ने इस बार उन चैनल पर नजर रखने की तैयारी की है जिनमें राजनेताओं का मालिकाना हक है. चुनाव आयोग पेड न्यूज पर भी नजर रखेगा.

केंद्रीय गृह मंत्रालय पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में तैनाती के लिए करीब 85,000 सुरक्षा कर्मी मुहैया कराएगा. इसके अलावा करीब 100 कंपनियां विभिन्न राज्यों से ली जाएंगी जिन्हें चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा. इन कंपनियों में राज्य सशस्त्र पुलिस बल और इंडिया रिजर्व बटालियन शामिल होंगी. अर्धसैनिक बल की एक कंपनी में करीब 100 कर्मी होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *