बारिश हुई खूब, लगता; कमल खिलने वाला है

बीजेपी को 42 #विधान सभा चुनाव से पूर्व आसमान खूब बरसा, कीचड काफी कर गया, लगता है कमल खिलने वाला है- हिमालयायूके 

उत्‍तराखंड में बीजेपी को 42, कांग्रेस को 24 और अन्‍य को चार सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है.

एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 35 प्रतिशत, बीजेपी को 40 प्रतिशत और अन्य को 25 प्रतिशत वोट मिले हैं. एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 23-29 सीटें, बीजेपी को 34-42 सीटें और अन्य के हिस्से 03-09 सीटें मिलने की संभावना है. उत्तराखंड में एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच वोटरों की राय ली. 20 विधानसभा क्षेत्रों के 1859 वोटरों से बात की. ये सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया है.

पांच राज्यों के चुनावों के जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उन्होंने एक बार फिर ये संकेत दे दिया है कि 2014 में देश में चली मोदी लहर अब तक कायम है. जिस मोदी लहर पर सवार होकर बीजेपी गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की अस्सी में से 75 सीटें 2014 में जीत ली थीं. वही लहर अब यूपी विधानसभा चुनाव में भी दिख रही हैं. एबीपी न्यूज सीएसडीएस का यूपी एग्जिट पोल के नतीजे
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस सत्ता के करीब लेकिन बहुमत से दूर है. अकाली गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर हुई है. गोवा में बीजेपी की सरकार बन सकती है. उत्तराखंड में भी बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बना सकती है.
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक अकाली गठबंधन के लिए से पंजाब से अच्छी खबर नहीं है. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में चुनाव समाप्त हो चुके हैं. सबके नतीजे 11 मार्च को यानी परसों आएंगे. लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने एग्जिट पोल किया है. 11 मार्च को नतीजे आने के साथ ही ये साफ हो जाएगा कि इन चुनावों में जनता ने किस पार्टी को अपना वोट दिया. सबकी नजरें यूपी पर हैं.
यूपी की सियासत में बीजेपी, सपा गठबंधन और बीएसपी के बीच जोरदार दंगल हुआ है. इस दंगल में कौन किस पर भारी है यह बताने के लिए एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने एग्जिट पोल किया है. जनता किसे ‘सुल्तान’ बना रही है और किसे धूल चटा रही है, यह तो 11 मार्च को पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है. हालांकि बहुमत से बीजेपी काफी दूर है. एग्जिट पोल के मुताबिक विधानसभा में किसी बहुमत नहीं आ रही है. ऐसे हालत में मायावती के पास सत्ता की असली चाबी रहेगी.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी 164-176 सीट जीतकर नंबर वन पोजिशन पर रह सकती है. कांग्रेस के साथ गठबंधन करके उतरे अखिलेश यादव 156-169 सीट पा सकते हैं. बड़ा झटका मायावती को लग सकता है. जो 60 से 72 सीट पर सिमट सकती हैं. अन्य के खाते में 2-6 सीट जा सकती है.
नोटबंदी के बाद जब पूरा विपक्ष देश में मोदी सरकार को घेरने में लगा था. अखिलेश-मायावती-राहुल गांधी नोटबंदी पर मोदी को कठघरे में खड़ा कर रहे थे. तब एग्जिट पोल कहता है कि ना सिर्फ यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. बल्कि उत्तराखंड में तो बीजेपी सरकार बनाती ही दिख रही है.
उत्तराखंड में बीजेपी 34-42 सीट पाकर सरकार बना सकती है. कांग्रेस 23-29 सीट पाकर गद्दी खो सकती है. अन्य को 3 से 9 सीट मिल सकती है. 2014 के चुनाव के बाद सिर्फ दिल्ली औऱ बिहार दो ही ऐसे चुनाव रहे, जहां मोदी मैजिक काम नहीं कर पाया. लेकिन हरियाणा-झारखंड में अपने दम पर बीजेपी ने सरकार बनाई. महाराष्ट्र में शिवसेना से अलग होकर लड़े और सबसे बड़ी पार्टी बनकर सरकार बनाई. जम्मू कश्मीर में पहली बार बीजेपी ने गठबंधन किया सरकार में शामिल हुई. असम में बीजेपी ने मोदी लहर के दम पर जीत हासिल की. केरल में मोदी के नाम पर उतरी बीजेपी ने दस फीसदी वोट हासिल किए. लेकिन अब 2017 के पांच राज्यों के चुनाव में मोदी के नाम पर उतरी बीजेपी गोवा में भी अपना परचम दोबारा लहराती दिख रही है. एबीपी न्यूज सीएसडीएस का एग्जिट पोल यही बताता है.
40 विधानसभा वाली गोवा में बीजेपी 16 से 22 सीट पाकर दोबारा सरकार बना सकती है. कांग्रेस 10 से 16 सीट और एमजीपी 1 से 5 सीट. और पहली बार गोवा में चुनाव लड़ रहे केजरीवाल की पार्टी 4 सीट तक जीत सकती हैं.
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा अलग-अलग सर्वे एजेंसियों से करवाए गए एग्ज़िट पोलों के औसत, यानी पोल ऑफ एग्ज़िट पोल्स के मुताबिक कुल 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गठबंधन का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है, और अनुमान है कि वे 10 सीटों का आंकड़ा भी बमुश्किल छू पाएंगे, जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है. पांचों राज्यों में मतगणना का काम 11 मार्च को एक साथ होना है.

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्ज़िट पोल के नतीजों में कांग्रेस को 62 से 71 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया गया है, जबकि ‘आप’ को 42 से 51 सीटें दी गई हैं. एक अन्य चैनल इंडिया टीवी तथा सी वोटर के एग्ज़िट पोल ने कांग्रेस को 41-49 और ‘आप’ को 59 से 67 सीटों पर जीतते हुए दिखाया है. इंडिया न्यूज़-एमआरसी और न्यूज 24-चाणक्य ने कांग्रेस को 55 और ‘आप’ को 54 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. लेकिन इन सभी एग्ज़िट पोलों में अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को 10 सीटें भी मुश्किल से दी गई हैं.

विभिन्न समाचार चैनलों द्वारा पांचों राज्यों में मतदान प्रक्रिया के समाप्त हो जाने के बाद किए गए एग्ज़िट पोलों का औसत निकालकर तैयार किए गए पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, पंजाब की कुल 117 सीटों में से कांग्रेस को 54 पर जीत मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी को भी 52 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. बीजेपी और अकाली दल के गठबंधन को सिर्फ 10 सीटों पर जीत का अंदाज़ा लगाया गया है, जो सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए बहुत बड़ा झटका है.
वैसे, एग्ज़िट पोलों में स्पष्ट है कि पंजाब की जनता ने कांग्रेस को सबसे ज़्यादा पसंद किया है, लेकिन अप्रवासी भारतीयों के समर्थन के बूते लड़ी आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस के बेहद करीब और लगभग बराबर स्थिति में नज़र आ रही है.

बहरहाल, एग्ज़िट पोलों के नतीजों से बेपरवाह अकाली दल-बीजेपी गठबंधन ‘2012 की तरह’ चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों को धता बताने को लेकर आश्वस्त है. पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया है कि गठबंधन 72 सीटें जीतेगा. उधर, कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दावा किया कि पार्टी को 65 सीटें मिलेंगी और ‘आप’ ने भी करीब 100 सीटें जीतने का भरोसा जताया है.

पंजाब में 4 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था, और 78.60 फीसदी मतदान हुआ था. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 78.57 फीसदी मतदान हुआ था.
देश में कहां-कहां बीजेपी ?
बीजेपी के राज्य
उत्तर प्रदेश
16.5%
उत्तराखंड
0.83%
असम
2.58%
मोदी लहर में क्या क्या हुआ ?
2014 के बाद सिर्फ दिल्ली-बिहार हारे
हरियाणा-झारखंड में अपने दम पर सरकार बनाई
महाराष्ट्र में शिवसेना से अलग होकर लड़े, सरकार बनाई
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी जीती, गठबंधन सरकार बनाई
असम में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की
केरल में पहली बार खाता खोला, 10% वोट मिले
अब एग्जिट पोल में 5 में से 4 राज्य जीतती दिखी बीजेपी
बड़ी बातें क्या हैं?
एग्जिट पोल से पहले देश की 36% आबादी पर बीजेपी राज था . एग्जिट पोल से पहले देश की 43% आबादी पर बीजेपी गठबंधन का राज था. अब देश की करीब 58% आबादी पर बीजेपी गठबंधन का राज हो सकता है.
देश में कहां है कांग्रेस ?
कर्नाटक 5.05%
पंजाब 2.29%
हिमाचल 0.57%
मेघालय 0.25%
मणिपुर 0.22%
मिजोरम 0.09%
कुल आबादी 8.47%

Two out of four exit polls so far show the BJP scoring a big win in Uttarakhand, one shows the party ahead while one shows a repeat of 2012, when the party was neck and neck with the Congress. A poll of exit polls averages these surveys to show the BJP winning comfortably with 43 of the hill states 70 assembly seats, with the Congress winning 23.

A party needs to get 36 seats to form government.

The News24-Today’s Chanakya survey gives the BJP a huge majority at 53 seats, while the India Today Axis exit poll says the party will get 46 to 53. India News-MRC shows the BJP at 38 and the Congress at 30.

The India TV-C-Voter poll however shows both parties getting 29-35 each, with other parties wining 2-9 seats, crucial if there is a hung house.

The 2012 elections had thrown up a hung assembly, with the Congress winning 32 seats and the BJP 31. The Congress was helped by Mayawati’s BSP, Independents and others to cross the majority mark.

None of the exit polls today show the BSP or Bahujan Samaj Party winning a seat in Uttarakhand. In 2012 the BSP had won three seats and those legislators had helped Congress Chief Minister Harish Rawat survive a trust vote last year after a number of his party’s legislators rebelled against him.

Several key Congress leaders had joined the BJP ahead of the Uttarakhand elections and the BJP had to fight internal unrest for choosing to field its new imports as candidates over those who have been in the party for a number of years.

Exit polls, of course, often get it wrong and the actual results will only be known on Saturday, March 11, when votes are counted in Uttarakhand and four other states, including giant neighbour UP.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *