स्‍वस्‍थ्‍य रहना भी जरूरी है- पौरुष शक्ति हेतु यह फल तथा यह भोजन खाये

स्‍वस्‍थ्‍य रहना भी जरूरी है- पौरुष शक्ति हेतु यह फल तथा यह भोजन खाये

बरगद का फल पौरुष शक्ति बढ़ाने काफी सहायक होता है 

यदि सेक्स लाइफ बेहतर बनाना है तो मीट जरूर खाएं।

बरगद का फल पौरुष शक्ति बढ़ाने काफी सहायक होता है। अधिकतर लोग पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए वियाग्रा जैसी महंगी दवाई का इस्तेमाल करते है। गांव में अब भी लोग बरगद के फल का ही इस्तेमाल करत हैं। इस फल की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसका कोई साइडइफेक्ट नहीं होता। जबकि वियाग्रा के कई सारे साइडइफेक्ट भी होते हैं।
वही इसके अलावा
शाकाहारी खाना बेहद ही पौष्टिक माना जाता है। लेकिन Gourmet MeatClub नाम की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि मीट खाने वाले सेक्स के मामले में बेहतर होते हैं। सर्वे के अनुसार, मीट खाने वाले लोग हफ्ते में कम से कम एक बार सेक्स जरूर करते हैं। इस सर्वे में ब्रिटेन के लगभग 2000 लोगों ने हिस्सा लिया था।
इसमें 16 फीसदी शाकाहारी खाने वालों ने कहा कि वे वे हफ्ते में कम से कम एक बार सेक्स करते हैं, जबकि मीट खाने वाले 42 फीसदी लोगों ने कहा कि वे हफ्ते में कम से कम एक बार मीट खाते हैं। इस बात से तय है कि यदि सेक्स लाइफ बेहतर बनाना है तो मीट जरूर खाएं।
अगर आप अंडे के अलावा सप्ताह में एक बार मटन भी खाते हैं तो इससे बढिय़ा बात और कोई भी नहीं हो सकती है।
उबला हुआ मटन यानि बकरे का मीट सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसके सेवन से बॉडी में खून बनता हैै। यही नहीं एनिमिया के अलावा बॉडी के प्राइवेट पार्टस में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। आप समझ गए होंगे कि शारीरिक संभोग के लिए बकरे का मीट कितना फायदेमंद होता है। हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो बकरे का मीट जरूर खाएं। क्योंकि बकरे के मीट में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। ऐसा करने से आपकी मासपेशियां मजबूत बनती हैं। बकरे के मीट हाई प्रोटीन पाया जाता है। व्यायाम के दौरान सबसे ज्यादा प्रोटीन की जरूर पड़ती है। नर्वस सिस्टम को सही ढंग से चलाने के लिए बकरे का मीट खाएं। बकरे के मीट में विटामिन B12 की पर्याप्त मात्रा होती है।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com  (Mail us) 

Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030

Our Bureau: Uttrakhand & All Over India;  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *