वि0सभा अध्यक्ष व प्रकाश पंत द्वारा विधान सभा सत्र की तैयारियों का जायजा

चमोली 24 नवम्बर 2017 सू0वि0/ himalayauk.org Bureau 
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल व वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने शुक्रवार को गैरसैंण के भराडीसैंण पहुंचकर आगामी 07 से 13 दिसम्बर तक प्रस्ताविक शीतकालीन विधान सभा सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने भराडीसैंण मेें अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सत्र सर्दी के मौसम में आयोजित हो रहा है। इसलिए ठण्ड से बचने के पूरे इंतजाम करने होंगे। उन्होंने निर्माणाधीन विधानसभा भवन के अन्दर पे्रस दीर्घा, दर्शन दीर्घा सहित भवन के मैन हाॅल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने वीवीआईपी, वीआईपी, विधायक आवासों सहित अधिकारियों के आवासों का निरीक्षण भी किया। सर्दी के मौसम को देखते हुए वित्त मंत्री ने निर्देश दिये कि सभी आवासों के बाहर से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कर जी जाय।
शुक्रवार को भराडीसैंण पहॅुचकर पहले तो विधान सभा अध्यक्ष पे्रम चन्द्र व संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने जिलाधिकारी समेत जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि सत्र के दौरान आवश्यक सेवाओं को दुरूस्त रखने के साथ-साथ बीएसएनएल ब्राडबैण्ड सेवा को भी दुरूस्त रखना होगा। क्यों कि कई बार आवश्यक दस्तावेज मंगाने व भेजने में विलम्ब के कारण परेशानियां उठानी पडती है। उन्होंने विद्युत व्यवस्था व रहन सहन को लेकर जिलाधिकारी से विस्तृत चर्चा वर्ता करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी को खासे निर्देश दिये। विधानसभा अध्यक्ष व संसदीय कार्यमंत्री ने निर्माणाधीन विधान सभा भवन के सभामण्डप, पे्रस दीर्घा एवं दर्शक दीर्घा के साथ-साथ विधायक, वीआईपी, अधिकारी आवासों का निरीक्षण किया।
इस अवसर विधायक कर्णप्रयाग सुरेन्द्र सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष अरूण मैठाणी, सचिव विधानसभा जगदीश चन्द्र, जिलाधिकारी आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, एनबीसीसी जीएम सहित विद्युत, लोनिवि, जल संस्थान, पुलिस आदि विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

चमोली 24 नवम्बर,2017(सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की प्रगति को लेकर गुरूबार को अब तक की प्रगाति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी से अनुरोध किया गया है कि आगामी 30 नवम्बर,2017 तक खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के दौरान अपने 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चो को खसरा-रूबेला का टीका अवश्य लगवायें जो बच्चें किसी कारण से छूट जाते हैं वे बुधवार को छोडकर अभी भी सरकारी चिकित्सालयों में उक्त टीका लगवा सकते हैं। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थायें एवं सम्बन्धित विभाग से पूर्ण सहयोग करने की अपील की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भागीरथी जंगपंागी ने खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की 23 नवम्बर तक प्रगाति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 09 माह से 15 वर्ष तक कुल लक्षित 97474 बच्चो के सापेक्ष 23 नवम्बर तक कुल 94222 बच्चांे को खसरा रूबेला का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिक्षा विभाग एवं आई0सी0डी0एस0 के सहयोग से सफलतापूर्वक कर लिया गया है। जनपद की अब तक की कुल उपलब्धि 96.7 प्रतिशत रही, जबकि अभियान दिनांक 30 नवम्बर तक अभियान जारी रहेगा और शत् प्रतिशत बच्चों को खसरा रूबेला का टीकाकरण कर लिया जायेगा। सीएमओ ने भी अवगत कराया कि क्राइस्ट एकेडमी स्कूल कोठियालसैंण द्वारा उनके स्कूल में छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण में सहयोग नहीं किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने स्कूल के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करने हेतु सीएमओे को निर्देश दिये।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके सिन्हा, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, व महेश देवराडी उपस्थित थे।
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)

Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media.

Mail; himalayauk@gmail.com , Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *