युवा भारत यात्रा का शुभारंभ; गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने किया रवाना

युवाओं का जागरण है रथ का मूल उद्देश्य ः डॉ. पण्ड्या
युवा क्रांति रथ -युवा भारत यात्रा का शुभारंभ
गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हरिद्वार 12 सितंबर।
शांतिकुंंज ने युवाओं के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गुजरात, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के लिए युवाक्रांति -युवा भारत रथ को गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने हरी झंडीदिखाकर रवाना किया। ये रथयात्रा श्रीकृष्ण की कर्मभूमि द्वारिका से 15 सितम्बर से प्रारंभ होगी और सम्पूर्ण गुजरात व राजस्थान तथा मध्यप्रदेश के 14 जिलों के युवाओं केबीच जन जागरण करता हुआ 25 जनवरी 2018 को नागपुर पहुँचेगा।
इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को सही दिशा एवं सोच देने की आवश्यकता है। उनके अंदर कीप्रतिभा को जाग्रत करने का उपयुक्त समय है। इस दिशा में युवा क्रांति वर्ष के उत्तरार्द्ध में निकलने वाला यह वीडियो रथ युवाओं के बीच नई प्रेरणा का संचार करेगा। रथ में लगीविशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रेरणाप्रद लघु फिल्में दिखाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि शांतिकुंज के ईएमडी विभाग द्वारा तैयार की गयी ये फिल्में युवाओं को रचनात्मकदिशा देने एवं जनजागरण से जुड़ी है। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र की अग्रिम पंक्ति में खड़े करने के लिए युवा शक्ति को आगे आना होगा।उन्होंने कहा कि समर्थ राष्ट्र के लिए युवा पीढ़ी को तराशने की दिशा में गायत्री परिवार युवाक्रांति वर्ष के तहत विशेष अभियान चला रहा है। यह यात्रा इसी उद्देश्य के लिए है।
इससे पूर्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने युगऋषि की पावन समाधि स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजन किया और रथ में रखे कलश में गंगाजल एवंहरिद्वार की पवित्र रज को स्थापित किया।
शांतिकुंज जोनल प्रमुख श्री कालीचरण शर्मा ने बताया कि नागपुर में युवा विजन आलेख राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा। युवा प्रकोष्ठ के केन्द्रीय समन्वयक केदारप्रसाद दुबे के अनुसार रथ में जनरेटर, 12 बाई 8 फीट की एलईडी स्क्रीन है। उन्होंने बताया कि इसी तरह और तीन रथ भी रवाना किये जायेंगे। पहला कटरा (जम्मू) से, दूसराकन्याकुमारी से तथा तीसरा गोवाहाटी से प्रारंभ होंगे। जोन समन्वयक श्री गंगाधर चौधरी ने बताया कि दिनेश पटेल, हंसमुख भाई, अश्विनभाई पटेल की टीम रथ के साथचलेगी। रथ एक दिन में करीब 70 से 80 किमी की दूरी तय करेगा। इस अवसर पर श्री केसरी कपिल वर्मा, पं. शिवप्रसाद मिश्र, डॉ. ओपी शर्मा सहित अंतेवासी कार्यकर्त्तागण वविभिन्न शिविरों में आये देशभर के साधक मौजूद रहे।

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ; www.himalayauk.org

Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper. Publish at Dehradun & Haridwar.

Mail; csjoshi_editor@yahoo.in & himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030
Availble in: Fb, Twitter, whatsup Groups & e-edition & All Social Media. 

CHANDRA SHEKHAR JOSHI- CHIEF EDITOR; 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *