ले॰ जनरल 2018 में अवकाश लेगे;

2019 में लोकसभा चुनाव है;  ले॰ जनरल रावत दिसम्‍बर 2018 में अवकाश ग्रहण करेगे- –  Chief of the Army Staff, General Bipin Rawat met PM Narendra Modi.

ले॰ जनरल बिपिन रावत (AVSM, YSM, SM, VSM) भारतीय थलसेना के उपप्रमुख हैं।उन्हें भारत का अगला थलसेनाध्यक्ष घोषित किया गया है। वर्तमान सेना प्रमुख दलवीर सिंह का कार्यकाल 31 दिसम्बर, 2016 को समाप्त हो गया। लेफ्टिनेंट जनरल विपिन रावत 31 दिसंबर 2016 को भारत के थल सेना प्रमुख का पद भार ग्रहण कर लिया ।  इनका सेवा वर्ष 16 दिसम्बर 1978 है इनकी उपाधि लेफ्टिनेंट जनरल है इनका दस्‍ता 5/11गोरखा राइफल्स रहा-

इनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में रावत राजपूत वंश में हुआ था। इनके पिता एल एस रावत, जो सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए। बिपिन रावत ने भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक उपाधि प्राप्त की है।  आई एम ए देहरादून में इन्हें ‘सोर्ड ऑफ़ ऑनर’ से सम्मानित किया गया था। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से रक्षा एवं प्रबन्ध अध्ययन में एम फिल की डिग्री   मद्रास विश्वविद्याल से स्ट्रैटेजिक और डिफेंस स्टडीज में भी एम फिल । 2011 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सैन्य मिडिया अध्ययन् में पीएचडी   राजपूत परिवार में पैदा हुए रावत की कई पीढ़ी सेना में रही है।

जनवरी 1979 में सेना में मिजोरम में प्रथम नियुक्ति पाई। नेफा इलाके में तैनाती के दौरान उन्होंने बटालियन की अगुवाई की। कांगो में संयुक्त राष्ट्र की पीसकीपिंग फोर्स की भी अगुवाई की। 01 सितंबर 2016 को सेना के उप-प्रमुख का पद संभाला ।  31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद।

सम्मानअति विशिष्ट सेवा पदक -युद्ध सेवा पदक  -सेना पदक -विशिष्ट सेवा पदक

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *