जीएसटी सर्टिफिकेट कोर्स करे- करियर बनाकर कमाई करे

गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी 1 जुलाई से लागू हो गया है। जीएसटी आने के बाद टैक्स स्लैब और रिटर्न भरने के तरीकों में बदलाव आया है, जो कि अभी कुछ ही कारोबारियों के समझ में आया है। हालांकि सरकार का दावा है कि इसमें कोई परेशानी नहीं होगी।. फिर भी कारोबारी बिना किसी एक्सपर्ट के इसे समझने में नाकाफी हैं। इसी को देखते हुए सरकार जीएसटी एक्सपर्ट्स का वर्कफोर्स बढ़ाने के लिए 100 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स करा करा रही है, ताकि कारोबारियों को इस समझने में कोई परेशानी न हो। ऐसे में आप इस कोर्स को कर जीएसटी में करियर बनाकर कमाई कर सकते हैं
मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एमएसडीई) ने जीएसटी ट्रेंड प्रोफेनल्स के वर्कफोर्स को तैयार करने के लिए 100 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स 15 जुलाई… से शुरू हो रहा है।… प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत यह ट्रेनिंग प्रोग्राम देश के तीन शहरों में 100 केंद्रों पर शुरू हो रहा है। ये शहर हैं- दिल्ली, बेंगलुरू और भोपाल।… चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी, कामर्स में ग्रैज्युएट्स और पोस्ट ग्रैजुएट्स, बैंकिंग, स्टैटिक्स, फाइनेंशियल मार्केट्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लोग इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं।… इस कोर्स को करने के बाद जीएसटी प्रोफेसनल्स की कमी दूर होगी। जीएसटी प्रोफेसनल्स अपने क्लाइंट को जीएसटी टैक्स, जीएसटी के अंदर रजिस्ट्रेशन और टैक्स लायबिलिटी कैलकुलेशन समझाने में मदद करेंगे।…(www.himalayauk.org) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *